हरियाणा में रोहतक के ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में रविवार (2 नवंबर) को होने वाली खापों की महापंचायत टल गई है। यह पंचायत लाठर के पैतृक गांव जींद के जुलाना में होनी थी। लाठर के ममेरे भाई संजय देशवाल ने बताया है कि जुलाना के लाठर खाप प्रधान बसाऊ लाठर की अध्यक्षता में यह पंचायत रखी गई थी। रविवार को उनके घर में भात का प्रोग्राम है। वह पंचायत में शामिल नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने महापंचायत को कुछ दिन आगे बढ़ाने का सुझाव दिया है। संजय के मुताबिक, पंचायत इसी सप्ताह में कभी भी हो सकती है, जिसकी तारीख को लेकर खापों की आपस में बातचीत चल रही है। खापों की तरफ से पंचायत करने का उद्देश्य ASI लाठर सुसाइड केस में अब तक हुई जांच और आगे की रणनीति पर अहम फैसले लेना है। संभावना है कि पूरे मामले पर नजर रखने और सरकार-प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए कमेटी भी बना सकते हैं। जैसे IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में दलित समाज के प्रतिनिधियों की 31 मेंबरी कमेटी बनी है। यही 31 सदस्यीय कमेटी पूरे मामले पर नजर रखे हुए है और अहम निर्णय भी ले रही है। संदीप लाठर के परिजन अभी तक की जांच से संतुष्ट नहीं थे। जिसके बाद शुक्रवार को रोहतक के एसपी सुरेंद्र भोरिया से मुलाकात की थी। इस दौरान एसपी ने भरोसा दिलाया कि एफआईआर में नामजद IAS अफसर अमनीत पी कुमार से पूछताछ के लिए सरकार से अनुमति मांगी जा रही है। जिसके बाद परिवार के लोग संतुष्ट नजर आए थे। जानिए, IPS पूरन कुमार और ASI लाठर सुसाइड केस में क्या कनेक्शन… मनोहर लाल खट्टर से मिलने का मांग रहे समय
ASI संदीप लाठर के मामा के लड़के संजय देशवाल ने बताया कि मामले में जांच को लेकर जल्द ही केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की जाएगी। केंद्रीय मंत्री से मिलने का समय लिया जा रहा है। पीजीआई में मनोहर लाल खट्टर से जो बातें हुई थी, उनको लेकर भी केंद्रीय मंत्री से चर्चा की जाएगी। 16 अक्टूबर को खट्टर ने लाठर के परिजनों से रोहतक पीजीआई में बंद कमरे में मुलाकात की थी। बाद में मीडिया के सामने खट्टर ने कहा था कि लाठर के बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी, पत्नी को नौकरी दी जाएगी और नियमानुसार जो भी लाभ होंगे, वे दिलाए जाएंगे। पुलिस ने निकलवाई कॉल डिटेल
ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में गठित SIT ने संदीप के फोन की कॉल डिटेल निकलवाई है। संदीप उस समय किससे बात कर रहे थे और वह क्यों परेशान थे, इसके बारे में कोई कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है। यहां तक कि SIT के सदस्य इस केस के बारे में कोई भी जानकारी देने से मना कर रहे हैं।
हरियाणा में रोहतक के ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में रविवार (2 नवंबर) को होने वाली खापों की महापंचायत टल गई है। यह पंचायत लाठर के पैतृक गांव जींद के जुलाना में होनी थी। लाठर के ममेरे भाई संजय देशवाल ने बताया है कि जुलाना के लाठर खाप प्रधान बसाऊ लाठर की अध्यक्षता में यह पंचायत रखी गई थी। रविवार को उनके घर में भात का प्रोग्राम है। वह पंचायत में शामिल नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने महापंचायत को कुछ दिन आगे बढ़ाने का सुझाव दिया है। संजय के मुताबिक, पंचायत इसी सप्ताह में कभी भी हो सकती है, जिसकी तारीख को लेकर खापों की आपस में बातचीत चल रही है। खापों की तरफ से पंचायत करने का उद्देश्य ASI लाठर सुसाइड केस में अब तक हुई जांच और आगे की रणनीति पर अहम फैसले लेना है। संभावना है कि पूरे मामले पर नजर रखने और सरकार-प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए कमेटी भी बना सकते हैं। जैसे IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में दलित समाज के प्रतिनिधियों की 31 मेंबरी कमेटी बनी है। यही 31 सदस्यीय कमेटी पूरे मामले पर नजर रखे हुए है और अहम निर्णय भी ले रही है। संदीप लाठर के परिजन अभी तक की जांच से संतुष्ट नहीं थे। जिसके बाद शुक्रवार को रोहतक के एसपी सुरेंद्र भोरिया से मुलाकात की थी। इस दौरान एसपी ने भरोसा दिलाया कि एफआईआर में नामजद IAS अफसर अमनीत पी कुमार से पूछताछ के लिए सरकार से अनुमति मांगी जा रही है। जिसके बाद परिवार के लोग संतुष्ट नजर आए थे। जानिए, IPS पूरन कुमार और ASI लाठर सुसाइड केस में क्या कनेक्शन… मनोहर लाल खट्टर से मिलने का मांग रहे समय
ASI संदीप लाठर के मामा के लड़के संजय देशवाल ने बताया कि मामले में जांच को लेकर जल्द ही केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की जाएगी। केंद्रीय मंत्री से मिलने का समय लिया जा रहा है। पीजीआई में मनोहर लाल खट्टर से जो बातें हुई थी, उनको लेकर भी केंद्रीय मंत्री से चर्चा की जाएगी। 16 अक्टूबर को खट्टर ने लाठर के परिजनों से रोहतक पीजीआई में बंद कमरे में मुलाकात की थी। बाद में मीडिया के सामने खट्टर ने कहा था कि लाठर के बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी, पत्नी को नौकरी दी जाएगी और नियमानुसार जो भी लाभ होंगे, वे दिलाए जाएंगे। पुलिस ने निकलवाई कॉल डिटेल
ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में गठित SIT ने संदीप के फोन की कॉल डिटेल निकलवाई है। संदीप उस समय किससे बात कर रहे थे और वह क्यों परेशान थे, इसके बारे में कोई कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है। यहां तक कि SIT के सदस्य इस केस के बारे में कोई भी जानकारी देने से मना कर रहे हैं।