पंजाब के कपूरथला से पाकिस्तान जाकर निकाह करवाने वाली सरबजीत कौर के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। सरबजीत कौर पंजाब जाने से पहले निकाह की पूरी तैयारी करके गई। सारे गहने भी ले गई थी। जैसे ही वह श्री ननकाना साहिब पहुंची तो वहां नासिर पहले से मौजूद था। वह वकील को पाकिस्तान में शरण दिलाने और निकाह करवाने की फीस देकर आया था। सरबजीत श्री ननकाना साहिब से नासिर के साथ चली गई। सबसे पहले वह वकील अहमद हसन पाशा के पास पहुंचे। यहां निकाह करवाने के लिए कहा। वकील पाशा ने सरबजीत कौर से कहा कि आपका निकाह धर्म परिवर्तन के बिना संभव नहीं है। इसके बाद महिला ने धर्म परिवर्तन करवाने के लिए कहा। ये खुलासे पाकिस्तानी वकील अहमद हसन पाशा ने किए। वकील का कहना है कि उसने अपने चैंबर में ही मौलवी को बुलाया और पहले धर्म परिवर्तन करवाया, फिर कोर्ट मैरिज करवाई गई। पाकिस्तानी वकील हमद हसन पाशा के खुलासे SGPC मेंबर बीबी गुरप्रीत कौर ने क्या कहा, 4 पॉइंट में पढ़िए नासिर ढिल्लों बोला- किडनैप की बात झूठी
पाकिस्तान के इन्फ्लुएंसर नासिर ढिल्लों ने कहा कि सरबजीत कौर के निकाह को लेकर लोग मुझे गालियां निकाल रहे हैं। उसने एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि हम पर सरबजीत को किडनैप करने का आरोप लगाया जा रहा है। भारत से जो यात्री आए थे, उनके लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी थी। हमें खुद बहुत मुश्किल से जाने दिया गया। वकील ने कोर्ट मैरिज करवाई है
नासिर ढिल्लों ने कहा कि भारत के लोग आते हैं, तो हमसे मिलना चाहते हैं। इतनी सिक्योरिटी में किडनैपिंग की बात सही नहीं है। रही बात निकाह की तो निकाह करना कोई जुर्म नहीं है। लेकिन जो विडियो सामने आ रही है, उसमें मौलवी नहीं है, वकील ने कोर्ट मैरिज करवाई है। वकील ने उसे प्रोटेक्शन लेकर दी है। जब तक प्रोटेक्शन की एप्लिकेशन कोर्ट में है, उसे वापस नहीं भेजा जा सकता। लेकिन उसे अरेस्ट कर भारत भेजना चाहिए। सरबजीत 4 नवंबर को गई, 5 को करवा लिया निकाह
सरबजीत 4 नवंबर को 1,932 श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ गुरु नानक प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान गई थी, लेकिन जत्थे की वापसी के समय वह लापता पाई गईं। बाद में आए वीडियो में उन्होंने इस्लाम कबूल कर नासिर हुसैन से निकाह करने और अपना नाम ‘नूर हुसैन’ रखने की पुष्टि की। चौंकाने वाली बात यह है कि पाक इमिग्रेशन फॉर्म में उन्होंने अपनी राष्ट्रीयता और पासपोर्ट नंबर खाली छोड़ा था, जिससे जांच एजेंसियों का शक और बढ़ गया। इधर, SGPC ने निर्णय लिया है कि अब अकेली महिला यात्रियों को पाकिस्तान के लिए वीजा जारी करने में सख्ती बरती जाएगी।
पंजाब के कपूरथला से पाकिस्तान जाकर निकाह करवाने वाली सरबजीत कौर के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। सरबजीत कौर पंजाब जाने से पहले निकाह की पूरी तैयारी करके गई। सारे गहने भी ले गई थी। जैसे ही वह श्री ननकाना साहिब पहुंची तो वहां नासिर पहले से मौजूद था। वह वकील को पाकिस्तान में शरण दिलाने और निकाह करवाने की फीस देकर आया था। सरबजीत श्री ननकाना साहिब से नासिर के साथ चली गई। सबसे पहले वह वकील अहमद हसन पाशा के पास पहुंचे। यहां निकाह करवाने के लिए कहा। वकील पाशा ने सरबजीत कौर से कहा कि आपका निकाह धर्म परिवर्तन के बिना संभव नहीं है। इसके बाद महिला ने धर्म परिवर्तन करवाने के लिए कहा। ये खुलासे पाकिस्तानी वकील अहमद हसन पाशा ने किए। वकील का कहना है कि उसने अपने चैंबर में ही मौलवी को बुलाया और पहले धर्म परिवर्तन करवाया, फिर कोर्ट मैरिज करवाई गई। पाकिस्तानी वकील हमद हसन पाशा के खुलासे SGPC मेंबर बीबी गुरप्रीत कौर ने क्या कहा, 4 पॉइंट में पढ़िए नासिर ढिल्लों बोला- किडनैप की बात झूठी
पाकिस्तान के इन्फ्लुएंसर नासिर ढिल्लों ने कहा कि सरबजीत कौर के निकाह को लेकर लोग मुझे गालियां निकाल रहे हैं। उसने एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि हम पर सरबजीत को किडनैप करने का आरोप लगाया जा रहा है। भारत से जो यात्री आए थे, उनके लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी थी। हमें खुद बहुत मुश्किल से जाने दिया गया। वकील ने कोर्ट मैरिज करवाई है
नासिर ढिल्लों ने कहा कि भारत के लोग आते हैं, तो हमसे मिलना चाहते हैं। इतनी सिक्योरिटी में किडनैपिंग की बात सही नहीं है। रही बात निकाह की तो निकाह करना कोई जुर्म नहीं है। लेकिन जो विडियो सामने आ रही है, उसमें मौलवी नहीं है, वकील ने कोर्ट मैरिज करवाई है। वकील ने उसे प्रोटेक्शन लेकर दी है। जब तक प्रोटेक्शन की एप्लिकेशन कोर्ट में है, उसे वापस नहीं भेजा जा सकता। लेकिन उसे अरेस्ट कर भारत भेजना चाहिए। सरबजीत 4 नवंबर को गई, 5 को करवा लिया निकाह
सरबजीत 4 नवंबर को 1,932 श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ गुरु नानक प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान गई थी, लेकिन जत्थे की वापसी के समय वह लापता पाई गईं। बाद में आए वीडियो में उन्होंने इस्लाम कबूल कर नासिर हुसैन से निकाह करने और अपना नाम ‘नूर हुसैन’ रखने की पुष्टि की। चौंकाने वाली बात यह है कि पाक इमिग्रेशन फॉर्म में उन्होंने अपनी राष्ट्रीयता और पासपोर्ट नंबर खाली छोड़ा था, जिससे जांच एजेंसियों का शक और बढ़ गया। इधर, SGPC ने निर्णय लिया है कि अब अकेली महिला यात्रियों को पाकिस्तान के लिए वीजा जारी करने में सख्ती बरती जाएगी।