पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर मनु अगवान का ऑडियो सामने आया है। ऑडियो में मनु ने दावा किया है कि उसके नाम से फिरौती मांगने वाले कई लोग एक्टिव हैं और यदि किसी को ऐसी कॉल आती है तो वह सीधे उससे संपर्क करे। उसने कहा कि वह खुद ऐसे लोगों को देख लेगा। मनु ने पुलिस को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि थानों पर बम धमाके जारी रहेंगे। जिसमें दम होगा, वो रोक ले। मनु अगवान हाल ही में बटाला की दो पुलिस चौकियों पर हुए बम धमाकों में आरोपी है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। हालांकि दैनिक भास्कर इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। अब विस्तार से पढ़िए ऑडियो में मनु ने क्या कहा… मनू का असल नाम जसविंदर सिंह है, बीकेआई का सदस्य
गैंगस्टर मनू अगवान (जसविंदर सिंह) पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बबर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का एक्टिव मेंबर है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के रिकॉर्ड के अनुसार, मनू अगवान की आतंकवादी और आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका है, जिसमें वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के हैंडलर के तौर पर काम कर रहा है। विदेश में छुपकर बैठे मनु पर पंजाब और पड़ोसी राज्यों में ग्रेनेड अटैक, मॉड्यूल एक्टिवेट करने और दहशत फैलाने की साजिश रचने के आरोप हैं। उसके इशारे पर गुर्गे वारदातों को अंजाम देते हैं। डोजियर में मनु को 5 अहम बातें… पासियां के बाद एक्टिव है मनू
पंजाब पुलिस के अनुसार गैंगस्टर मनु अब बाबर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। यह खुलासा हैप्पी पासियां की गिरफ्तारी के बाद हुआ। पुलिस का कहना है कि मनु और मनिंदर बिल्ला पाकिस्तान समर्थित BKI टेरर मॉड्यूल को ऑपरेट और हैंडल कर रहे थे।
पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर मनु अगवान का ऑडियो सामने आया है। ऑडियो में मनु ने दावा किया है कि उसके नाम से फिरौती मांगने वाले कई लोग एक्टिव हैं और यदि किसी को ऐसी कॉल आती है तो वह सीधे उससे संपर्क करे। उसने कहा कि वह खुद ऐसे लोगों को देख लेगा। मनु ने पुलिस को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि थानों पर बम धमाके जारी रहेंगे। जिसमें दम होगा, वो रोक ले। मनु अगवान हाल ही में बटाला की दो पुलिस चौकियों पर हुए बम धमाकों में आरोपी है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। हालांकि दैनिक भास्कर इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। अब विस्तार से पढ़िए ऑडियो में मनु ने क्या कहा… मनू का असल नाम जसविंदर सिंह है, बीकेआई का सदस्य
गैंगस्टर मनू अगवान (जसविंदर सिंह) पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बबर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का एक्टिव मेंबर है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के रिकॉर्ड के अनुसार, मनू अगवान की आतंकवादी और आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका है, जिसमें वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के हैंडलर के तौर पर काम कर रहा है। विदेश में छुपकर बैठे मनु पर पंजाब और पड़ोसी राज्यों में ग्रेनेड अटैक, मॉड्यूल एक्टिवेट करने और दहशत फैलाने की साजिश रचने के आरोप हैं। उसके इशारे पर गुर्गे वारदातों को अंजाम देते हैं। डोजियर में मनु को 5 अहम बातें… पासियां के बाद एक्टिव है मनू
पंजाब पुलिस के अनुसार गैंगस्टर मनु अब बाबर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। यह खुलासा हैप्पी पासियां की गिरफ्तारी के बाद हुआ। पुलिस का कहना है कि मनु और मनिंदर बिल्ला पाकिस्तान समर्थित BKI टेरर मॉड्यूल को ऑपरेट और हैंडल कर रहे थे।