अंता (बारां) विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया जीत गए। उन्होंने भाजपा के मोरपाल सुमन को 15594 वोटों से हराया। निर्दलीय नरेश मीणा तीसरे नंबर पर रहे। रिजल्ट के बाद प्रमोद जैन भाया ने समर्थकों के साथ डांस कीया। इधर, कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के घर की तरफ जा रहे नरेश मीणा (निर्दलीय) को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया।नरेश को उसके कुछ समर्थकों के साथ पुलिस अपनी गाड़ी में बैठाकर कोतवाली थाने ले गई। हालांकि पुलिस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। नतीजों पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि – वो जनता का आदेश स्वीकारते हैं। वहीं, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाया को जीत की बधाई दी है। हार के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने कहा- जनता ने जो प्यार-आशीर्वाद दिया, उसके लिए सिर झुकाता हूं। हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ थी। ईमानदारी हार गई-भ्रष्टाचार जीत गया। उन्होंने समर्थकों से कहा- ईश्वर हमारी परीक्षा ले रहा है, हमारी त्याग-तपस्या में शायद कोई कमी रही होगी। अब हमें दोगुनी ताकत से काम करना पड़ेगा। चौथे राउंड को छोड़कर एक बार भी नहीं पिछड़े भाया
20 राउंड की काउंटिंग के दौरान चौथा राउंड सबसे अहम साबित हुआ। पहले तीन राउंड में जहां भाया आगे रहे, वहीं चौथे राउंड में एक मात्र बार निर्दलीय नरेश मीणा ने बढ़त हासिल कर ली। इस राउंड में नरेश को 14,012 वोट मिले, कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया 13,860 वोट पर रहे, जबकि भाजपा के मोरपाल सुमन को 9,659 वोट मिले थे। इस राउंड में नरेश ने 152 वोट की लीड तो ली, लेकिन यह बढ़त वे आगे के राउंड में बरकरार नहीं रख पाए। पांचवें राउंड से भाया ने दोबारा मजबूत पकड़ बना ली और 10वें राउंड तक वे बड़े अंतर से आगे निकल चुके थे। 11वें से 20वें राउंड तक उनकी बढ़त लगातार बढ़ती गई, जबकि नरेश और मोरपाल के बीच हर राउंड में मामूली अंतर ही रहा। अंता में क्यों हुए थे उपचुनाव
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समर्थक कंवरलाल मीणा की विधायकी जाने के बाद ये सीट खाली हुई थी। कंवरलाल मीणा को एसडीएम पर पिस्टल तानने के 20 साल पुराने मामले में सजा होने के बाद मई से उनकी विधायकी खत्म कर दी गई थी। इस सीट पर 2023 के विधानसभा चुनावों में कंवरलाल मीणा ने प्रमोद जैन भाया को हराया था। रिजल्ट के बाद क्या बोले भाजपा-कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अब देखिए- काउंटिंग से जुड़ी PHOTOS… ये खबर भी पढ़ें… अंता सीट पर बीजेपी किन कारणों से हारी?:सरकार के दो मंत्रियों की दूरी पड़ी भारी; नरेश मीणा ने बटोरे नाराजगी वाले वोट अंता उपचुनाव की पल-पल की अपडेट के लिए ब्लॉग देखिए…
अंता (बारां) विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया जीत गए। उन्होंने भाजपा के मोरपाल सुमन को 15594 वोटों से हराया। निर्दलीय नरेश मीणा तीसरे नंबर पर रहे। रिजल्ट के बाद प्रमोद जैन भाया ने समर्थकों के साथ डांस कीया। इधर, कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के घर की तरफ जा रहे नरेश मीणा (निर्दलीय) को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया।नरेश को उसके कुछ समर्थकों के साथ पुलिस अपनी गाड़ी में बैठाकर कोतवाली थाने ले गई। हालांकि पुलिस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। नतीजों पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि – वो जनता का आदेश स्वीकारते हैं। वहीं, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाया को जीत की बधाई दी है। हार के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने कहा- जनता ने जो प्यार-आशीर्वाद दिया, उसके लिए सिर झुकाता हूं। हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ थी। ईमानदारी हार गई-भ्रष्टाचार जीत गया। उन्होंने समर्थकों से कहा- ईश्वर हमारी परीक्षा ले रहा है, हमारी त्याग-तपस्या में शायद कोई कमी रही होगी। अब हमें दोगुनी ताकत से काम करना पड़ेगा। चौथे राउंड को छोड़कर एक बार भी नहीं पिछड़े भाया
20 राउंड की काउंटिंग के दौरान चौथा राउंड सबसे अहम साबित हुआ। पहले तीन राउंड में जहां भाया आगे रहे, वहीं चौथे राउंड में एक मात्र बार निर्दलीय नरेश मीणा ने बढ़त हासिल कर ली। इस राउंड में नरेश को 14,012 वोट मिले, कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया 13,860 वोट पर रहे, जबकि भाजपा के मोरपाल सुमन को 9,659 वोट मिले थे। इस राउंड में नरेश ने 152 वोट की लीड तो ली, लेकिन यह बढ़त वे आगे के राउंड में बरकरार नहीं रख पाए। पांचवें राउंड से भाया ने दोबारा मजबूत पकड़ बना ली और 10वें राउंड तक वे बड़े अंतर से आगे निकल चुके थे। 11वें से 20वें राउंड तक उनकी बढ़त लगातार बढ़ती गई, जबकि नरेश और मोरपाल के बीच हर राउंड में मामूली अंतर ही रहा। अंता में क्यों हुए थे उपचुनाव
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समर्थक कंवरलाल मीणा की विधायकी जाने के बाद ये सीट खाली हुई थी। कंवरलाल मीणा को एसडीएम पर पिस्टल तानने के 20 साल पुराने मामले में सजा होने के बाद मई से उनकी विधायकी खत्म कर दी गई थी। इस सीट पर 2023 के विधानसभा चुनावों में कंवरलाल मीणा ने प्रमोद जैन भाया को हराया था। रिजल्ट के बाद क्या बोले भाजपा-कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अब देखिए- काउंटिंग से जुड़ी PHOTOS… ये खबर भी पढ़ें… अंता सीट पर बीजेपी किन कारणों से हारी?:सरकार के दो मंत्रियों की दूरी पड़ी भारी; नरेश मीणा ने बटोरे नाराजगी वाले वोट अंता उपचुनाव की पल-पल की अपडेट के लिए ब्लॉग देखिए…