हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से बर्फबारी हो रही है। शिमला और मनाली में भी सुबह के वक्त कुछ देर के लिए हल्की बर्फबारी हुई। मगर जमीन पर टिक नहीं पाई। अटल टनल रोहतांग में सुबह से रुक रुक कर बर्फबारी जारी है। इससे अटल टनल के लिए वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। शिमला के नारकंडा और कुफरी में भी सुबह के वक्त बर्फबारी हुई। इससे सड़क पर फिसलन बढ़ गई है। खासकर नारकंडा में नेशनल हाईवे को दोपहर तक वाहनों के लिए बंद करना पड़ा। कुफरी और फागू के बीच भी सुबह से ही फिसलन के कारण ट्रैफिक जाम लगा रहा। सड़क पर फिसलन को देखते हुए शिमला पुलिस ने लोगों को सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी है। पहाड़ों पर बर्फ देखकर टूरिस्ट हिमाचल के पर्यटन स्थलों का रुख करने लगे हैं। इन पर्यटन स्थलों पर अच्छी बर्फबारी शिमला के मशहूर पर्यटन स्थल कुफरी, नारकंडा, मनाली, सोलंग नाला, डलहौजी और सिस्सू में अच्छी बर्फबारी हुई है। इससे इन जगह पर अगले कुछ दिन तक टूरिस्ट बर्फ देख सकेंगे। टूरिस्ट को एडवाइजरी मौसम विभाग ने वेस्टर्न डिस्टरबेंस की सक्रियता को देखते हुए टूरिस्ट सहित स्थानीय लोगों को एडवाइजरी जारी की है। लोगों को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में नहीं जाने, सावधानी बरतने, बर्फ वाली सड़क पर सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने को कहा गया है। हैवी स्नोफॉल का ऑरेंज अलर्ट शिमला शहर, कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी, बिलासपुर, सोलन व सिरमौर जिला के कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज हैवी स्नोफॉल का ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है। यह चेतावनी कांगड़ा, कुल्लू, चंबा और मंडी के ऊंचे क्षेत्रों को दी गई है। इन जिलों में एक-दो स्पेल में भारी हिमपात हो सकता है। IMD के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर कल सुबह तक रहेगा। कल दोपहर बाद से वेस्टर्न डिस्टरबेंस कमजोर पड़ेगा। 26 फरवरी को अच्छी बर्फबारी के आसार कल अधिक ऊंचे क्षेत्रों में ही हल्की बर्फबारी हो सकती है। मगर परसो अधिक ऊंचे व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 23 फरवरी को पूरी तरह मौसम साफ हो जाएगा। 25 फरवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस दोबारा सक्रिय होगा। इससे 26 फरवरी को अच्छी बारिश-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। देखें बर्फबारी के PHOTOS…
हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से बर्फबारी हो रही है। शिमला और मनाली में भी सुबह के वक्त कुछ देर के लिए हल्की बर्फबारी हुई। मगर जमीन पर टिक नहीं पाई। अटल टनल रोहतांग में सुबह से रुक रुक कर बर्फबारी जारी है। इससे अटल टनल के लिए वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। शिमला के नारकंडा और कुफरी में भी सुबह के वक्त बर्फबारी हुई। इससे सड़क पर फिसलन बढ़ गई है। खासकर नारकंडा में नेशनल हाईवे को दोपहर तक वाहनों के लिए बंद करना पड़ा। कुफरी और फागू के बीच भी सुबह से ही फिसलन के कारण ट्रैफिक जाम लगा रहा। सड़क पर फिसलन को देखते हुए शिमला पुलिस ने लोगों को सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी है। पहाड़ों पर बर्फ देखकर टूरिस्ट हिमाचल के पर्यटन स्थलों का रुख करने लगे हैं। इन पर्यटन स्थलों पर अच्छी बर्फबारी शिमला के मशहूर पर्यटन स्थल कुफरी, नारकंडा, मनाली, सोलंग नाला, डलहौजी और सिस्सू में अच्छी बर्फबारी हुई है। इससे इन जगह पर अगले कुछ दिन तक टूरिस्ट बर्फ देख सकेंगे। टूरिस्ट को एडवाइजरी मौसम विभाग ने वेस्टर्न डिस्टरबेंस की सक्रियता को देखते हुए टूरिस्ट सहित स्थानीय लोगों को एडवाइजरी जारी की है। लोगों को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में नहीं जाने, सावधानी बरतने, बर्फ वाली सड़क पर सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने को कहा गया है। हैवी स्नोफॉल का ऑरेंज अलर्ट शिमला शहर, कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी, बिलासपुर, सोलन व सिरमौर जिला के कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज हैवी स्नोफॉल का ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है। यह चेतावनी कांगड़ा, कुल्लू, चंबा और मंडी के ऊंचे क्षेत्रों को दी गई है। इन जिलों में एक-दो स्पेल में भारी हिमपात हो सकता है। IMD के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर कल सुबह तक रहेगा। कल दोपहर बाद से वेस्टर्न डिस्टरबेंस कमजोर पड़ेगा। 26 फरवरी को अच्छी बर्फबारी के आसार कल अधिक ऊंचे क्षेत्रों में ही हल्की बर्फबारी हो सकती है। मगर परसो अधिक ऊंचे व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 23 फरवरी को पूरी तरह मौसम साफ हो जाएगा। 25 फरवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस दोबारा सक्रिय होगा। इससे 26 फरवरी को अच्छी बारिश-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। देखें बर्फबारी के PHOTOS…