देश की प्रतिष्ठित मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षाओं में शामिल कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 का रिजल्ट आ गया है। इसमें भोपाल के आकाशदीप गोयल ने 99.67 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। वहीं, व्योम श्रीवास्तव को 96.47 परसेंटाइल मिले हैं। आईआईएम कोझिकोड द्वारा आयोजित इस परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर देखे जा सकते हैं। CAT 2025 में 2.58 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा का आयोजन भारत के 170 शहरों में 339 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। CAT को देश की सबसे कठिन प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में गिना जाता है, क्योंकि इसके जरिए IIMs समेत कई प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में MBA और PGDM जैसे कोर्सेज में प्रवेश मिलता है। घर पर रहकर की एग्जाम की तैयारी: आकाशदीप
भोपाल के आकाशदीप ने ट्रिपल आईटी ग्वालियर से बीटेक की डिग्री हासिल की है। उनकी मां गांधी मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग की HOD डॉ. मंजूषा गोयल हैं। डॉ. गोयल ने बताया कि आकाशदीप ने एग्जाम की पूरी तैयारी घर पर रहते हुए की। वे हमेशा से कोचिंग से ज्यादा सेल्फ स्टडी पर भरोसा रखते हैं। हालांकि, IIMs की ओर से आधिकारिक टॉपर लिस्ट अभी तैयार की जा रही है, लेकिन इतना तय है कि आकाशदीप का स्कोर उन्हें देश के टॉप IIMs में इंटरव्यू कॉल दिलाने के लिए पर्याप्त है। टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई की: व्योम
व्योम श्रीवास्तव एक्सीलेंस कॉलेज भोपाल से बीकॉम कर रहे हैं। वे 6th सेमेस्टर के स्टूडेंट हैं। भोपाल के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट से उन्होंने CAT एग्जाम की तैयारी की है। व्योम ने कहा कि IIM में पढ़ना उनका सपना है। उन्होंने इस दिशा में पहली सीढ़ी चढ़ ली है। उनका परिवार बेहद खुश है। ग्रेजुएशन और एग्जाम की तैयारी के बीच संतुलन बनाना मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती थी। इसे पार करने के लिए मैंने टाइम टेबल पर भरोसा किया। खुद की दिनचर्या के हिसाब से एक टाइम टेबल सेट किया और उसके अनुसार ही अपनी पढ़ाई जारी रखी। दो महीने पहले लिया CAT देने का फैसला: दिव्यांश
दिव्यांश जैन ने CAT परीक्षा में 99.99 परसेंटाइल हासिल कर बड़ी सफलता पाई है। दिव्यांश ने आईआईटी मुंबई से ग्रेजुएशन किया है। उनके पिता रिटायर्ड आईएएस अधिकारी राजेश जैन ने बताया कि दिव्यांश ने 12वीं गणित विषय से की थी और उसमें शहर में टॉप किया था। आईआईटी मुंबई से पढ़ाई पूरी करने के बाद दिव्यांश जैन नौकरी कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने CAT परीक्षा देने का निर्णय लिया। दिव्यांश के मुताबिक, वे इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं और जब उन्होंने CAT देने का फैसला किया, तब उन्हें पूरा भरोसा था कि वे सफल होंगे। सानिया वसीम बोलीं- मेहनत में विश्वास रखती हूं
सानिया वसीम ने CAT परीक्षा में 96.08 परसेंटाइल हासिल की। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा मेहनत में विश्वास रखती हूं। मां फरहा वसीम ने बताया कि सानिया शुरू से ही काफी होशियार रही हैं और 12वीं में भी उन्होंने शहर में टॉप किया था। वर्तमान में सानिया मुंबई में नौकरी कर रही हैं और नौकरी के साथ ही सेल्फ स्टडी के माध्यम से परीक्षा में सफल रही हैं। फाइनल आंसर की पहले ही हो चुकी थी जारी
IIM कोझिकोड ने CAT 2025 की फाइनल आंसर की 17 दिसंबर को जारी कर दी थी। इसके बाद उम्मीदवारों को अपने संभावित स्कोर का अंदाजा लग गया था। परीक्षा तीन अलग-अलग स्लॉट में आयोजित की गई थी, इसलिए सभी उम्मीदवारों के अंकों को एक समान स्तर पर लाने के लिए नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई गई। इसी प्रक्रिया के बाद फाइनल पर्सेंटाइल तय किए गए हैं, जो अब रिजल्ट के साथ घोषित किए गए हैं। क्या होता है नॉर्मलाइजेशन?
CAT जैसी मल्टी स्लॉट परीक्षा में हर स्लॉट की कठिनाई अलग हो सकती है। ऐसे में किसी स्लॉट के उम्मीदवार को नुकसान या फायदा न हो, इसके लिए नॉर्मलाइजेशन किया जाता है। इसमें सभी स्लॉट्स के अंकों को सांख्यिकीय तरीके से समायोजित कर एक समान पैमाने पर लाया जाता है। इसी के आधार पर उम्मीदवारों का फाइनल पर्सेंटाइल तय होता है। कट ऑफ के बाद शुरू होगा असली मुकाबला
CAT रिजल्ट जारी होने के बाद अब अगला और अहम चरण शुरू होगा- शॉर्ट लिस्टिंग। हर IIM अपनी अलग-अलग कट ऑफ पर्सेंटाइल तय करता है। जो उम्मीदवार इस न्यूनतम कट ऑफ को पूरा करेंगे, उन्हें दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा। आमतौर पर यह कट ऑफ टॉप IIMs के लिए काफी ऊंचा होता है। दूसरे चरण में क्या होगा?
शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को चयन के दूसरे चरण से गुजरना होगा। इसमें आमतौर पर WAT (लिखित परीक्षा), PI (पर्सनल इंटरव्यू) और कुछ संस्थान ग्रुप डिस्कशन (GD) या अन्य मूल्यांकन पद्धतियां भी अपनाते हैं। इस चरण में उम्मीदवार की सोच, व्यक्तित्व, संचार कौशल और प्रबंधन क्षमता को परखा जाता है। उम्मीदवारों को यह समझना जरूरी है कि हर IIM अपनी अलग चयन नीति अपनाता है। इनमें 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन का शैक्षणिक रिकॉर्ड, कार्य अनुभव (यदि हो), इंटरव्यू और रिटन टेस्ट में प्रदर्शन, शैक्षणिक विविधता और जेंडर डायवर्सिटी जैसी बातों को भी शामिल किया जाता है। IIM कोझिकोड और अन्य IIMs ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे रिजल्ट के बाद नियमित रूप से अपनी पसंद के संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें। इंटरव्यू शेड्यूल, शॉर्ट लिस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से जुड़ी सारी जानकारी वहीं उपलब्ध कराई जाएगी। ये खबर भी पढे़ं… CLAT 2026 का रिजल्ट जारी, इंदौर की रिद्धि की ऑल इंडिया रैंक 6 कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 में इंदौर की छात्रा रिद्धि अग्रवाल को ऑल इंडिया रैंक 6 मिली है। रिद्धि ने 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ क्लैट की तैयारी की थी। ऑल इंडिया विमेंस रैंक में भी रिद्धि दूसरे स्थान पर रही हैं। वहीं, एमपी में स्टेट टॉपर बनी है। पढे़ं पूरी खबर…
देश की प्रतिष्ठित मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षाओं में शामिल कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 का रिजल्ट आ गया है। इसमें भोपाल के आकाशदीप गोयल ने 99.67 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। वहीं, व्योम श्रीवास्तव को 96.47 परसेंटाइल मिले हैं। आईआईएम कोझिकोड द्वारा आयोजित इस परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर देखे जा सकते हैं। CAT 2025 में 2.58 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा का आयोजन भारत के 170 शहरों में 339 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। CAT को देश की सबसे कठिन प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में गिना जाता है, क्योंकि इसके जरिए IIMs समेत कई प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में MBA और PGDM जैसे कोर्सेज में प्रवेश मिलता है। घर पर रहकर की एग्जाम की तैयारी: आकाशदीप
भोपाल के आकाशदीप ने ट्रिपल आईटी ग्वालियर से बीटेक की डिग्री हासिल की है। उनकी मां गांधी मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग की HOD डॉ. मंजूषा गोयल हैं। डॉ. गोयल ने बताया कि आकाशदीप ने एग्जाम की पूरी तैयारी घर पर रहते हुए की। वे हमेशा से कोचिंग से ज्यादा सेल्फ स्टडी पर भरोसा रखते हैं। हालांकि, IIMs की ओर से आधिकारिक टॉपर लिस्ट अभी तैयार की जा रही है, लेकिन इतना तय है कि आकाशदीप का स्कोर उन्हें देश के टॉप IIMs में इंटरव्यू कॉल दिलाने के लिए पर्याप्त है। टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई की: व्योम
व्योम श्रीवास्तव एक्सीलेंस कॉलेज भोपाल से बीकॉम कर रहे हैं। वे 6th सेमेस्टर के स्टूडेंट हैं। भोपाल के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट से उन्होंने CAT एग्जाम की तैयारी की है। व्योम ने कहा कि IIM में पढ़ना उनका सपना है। उन्होंने इस दिशा में पहली सीढ़ी चढ़ ली है। उनका परिवार बेहद खुश है। ग्रेजुएशन और एग्जाम की तैयारी के बीच संतुलन बनाना मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती थी। इसे पार करने के लिए मैंने टाइम टेबल पर भरोसा किया। खुद की दिनचर्या के हिसाब से एक टाइम टेबल सेट किया और उसके अनुसार ही अपनी पढ़ाई जारी रखी। दो महीने पहले लिया CAT देने का फैसला: दिव्यांश
दिव्यांश जैन ने CAT परीक्षा में 99.99 परसेंटाइल हासिल कर बड़ी सफलता पाई है। दिव्यांश ने आईआईटी मुंबई से ग्रेजुएशन किया है। उनके पिता रिटायर्ड आईएएस अधिकारी राजेश जैन ने बताया कि दिव्यांश ने 12वीं गणित विषय से की थी और उसमें शहर में टॉप किया था। आईआईटी मुंबई से पढ़ाई पूरी करने के बाद दिव्यांश जैन नौकरी कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने CAT परीक्षा देने का निर्णय लिया। दिव्यांश के मुताबिक, वे इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं और जब उन्होंने CAT देने का फैसला किया, तब उन्हें पूरा भरोसा था कि वे सफल होंगे। सानिया वसीम बोलीं- मेहनत में विश्वास रखती हूं
सानिया वसीम ने CAT परीक्षा में 96.08 परसेंटाइल हासिल की। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा मेहनत में विश्वास रखती हूं। मां फरहा वसीम ने बताया कि सानिया शुरू से ही काफी होशियार रही हैं और 12वीं में भी उन्होंने शहर में टॉप किया था। वर्तमान में सानिया मुंबई में नौकरी कर रही हैं और नौकरी के साथ ही सेल्फ स्टडी के माध्यम से परीक्षा में सफल रही हैं। फाइनल आंसर की पहले ही हो चुकी थी जारी
IIM कोझिकोड ने CAT 2025 की फाइनल आंसर की 17 दिसंबर को जारी कर दी थी। इसके बाद उम्मीदवारों को अपने संभावित स्कोर का अंदाजा लग गया था। परीक्षा तीन अलग-अलग स्लॉट में आयोजित की गई थी, इसलिए सभी उम्मीदवारों के अंकों को एक समान स्तर पर लाने के लिए नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई गई। इसी प्रक्रिया के बाद फाइनल पर्सेंटाइल तय किए गए हैं, जो अब रिजल्ट के साथ घोषित किए गए हैं। क्या होता है नॉर्मलाइजेशन?
CAT जैसी मल्टी स्लॉट परीक्षा में हर स्लॉट की कठिनाई अलग हो सकती है। ऐसे में किसी स्लॉट के उम्मीदवार को नुकसान या फायदा न हो, इसके लिए नॉर्मलाइजेशन किया जाता है। इसमें सभी स्लॉट्स के अंकों को सांख्यिकीय तरीके से समायोजित कर एक समान पैमाने पर लाया जाता है। इसी के आधार पर उम्मीदवारों का फाइनल पर्सेंटाइल तय होता है। कट ऑफ के बाद शुरू होगा असली मुकाबला
CAT रिजल्ट जारी होने के बाद अब अगला और अहम चरण शुरू होगा- शॉर्ट लिस्टिंग। हर IIM अपनी अलग-अलग कट ऑफ पर्सेंटाइल तय करता है। जो उम्मीदवार इस न्यूनतम कट ऑफ को पूरा करेंगे, उन्हें दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा। आमतौर पर यह कट ऑफ टॉप IIMs के लिए काफी ऊंचा होता है। दूसरे चरण में क्या होगा?
शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को चयन के दूसरे चरण से गुजरना होगा। इसमें आमतौर पर WAT (लिखित परीक्षा), PI (पर्सनल इंटरव्यू) और कुछ संस्थान ग्रुप डिस्कशन (GD) या अन्य मूल्यांकन पद्धतियां भी अपनाते हैं। इस चरण में उम्मीदवार की सोच, व्यक्तित्व, संचार कौशल और प्रबंधन क्षमता को परखा जाता है। उम्मीदवारों को यह समझना जरूरी है कि हर IIM अपनी अलग चयन नीति अपनाता है। इनमें 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन का शैक्षणिक रिकॉर्ड, कार्य अनुभव (यदि हो), इंटरव्यू और रिटन टेस्ट में प्रदर्शन, शैक्षणिक विविधता और जेंडर डायवर्सिटी जैसी बातों को भी शामिल किया जाता है। IIM कोझिकोड और अन्य IIMs ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे रिजल्ट के बाद नियमित रूप से अपनी पसंद के संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें। इंटरव्यू शेड्यूल, शॉर्ट लिस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से जुड़ी सारी जानकारी वहीं उपलब्ध कराई जाएगी। ये खबर भी पढे़ं… CLAT 2026 का रिजल्ट जारी, इंदौर की रिद्धि की ऑल इंडिया रैंक 6 कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 में इंदौर की छात्रा रिद्धि अग्रवाल को ऑल इंडिया रैंक 6 मिली है। रिद्धि ने 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ क्लैट की तैयारी की थी। ऑल इंडिया विमेंस रैंक में भी रिद्धि दूसरे स्थान पर रही हैं। वहीं, एमपी में स्टेट टॉपर बनी है। पढे़ं पूरी खबर…