कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बांग्लादेश में हिंदू और ईसाई समुदाय के साथ हो रही हिंसा पर विवादित बयान दिया है। दिग्विजय ने कहा- बांग्लादेश में जो हालात बन रहे हैं, उसके पीछे वही कट्टरपंथी और धर्मांध ताकतें हैं, जो धर्म के नाम पर राजनीति करती हैं। उन्होंने कहा- हमारे देश में जिस तरह अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ कार्रवाई होती है, उसी का रिएक्शन बांग्लादेश में देखने को मिल रहा है। वहां हमारे हिंदू भाइयों और ईसाई समुदाय के साथ जो हो रहा है, उसकी हम घोर निंदा करते हैं। दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को दिल्ली में कहा- बांग्लादेश के प्रमुख मोहम्मद यूनुस एक बड़े अर्थशास्त्री हैं और उनसे जिम्मेदार हस्तक्षेप की उम्मीद की जाती है। रामेश्वर बोले- वे आईएसआई एजेंट की तरह बात कर रहे
दिग्विजय के इस बयान पर हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है। रामेश्वर ने कहा- दिग्विजय सिंह 10 साल तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद रहे हैं, इसके बावजूद वे आज तक यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि वे भारत के नागरिक हैं या फिर पाकिस्तानी। वे आईएसआई के एजेंट की तरह बात कर रहे हैं। क्या दिग्विजय सिंह अलकायदा के एजेंट हैं या अंतरराष्ट्रीय आतंकियों ने उन्हें अपनी तरफ से प्रवक्ता बनने की सुपारी दे रखी है। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो अत्याचार हो रहे हैं, उसके पीछे भारत में कौन सी ऐसी घटना है, जिसका रिएक्शन वहां दिख रहा है। इंस्पेक्टर मोहन शर्मा कांड हो या मुंबई बम ब्लास्ट, हर बार दिग्विजय सिंह ने आतंकवादियों का ही साथ दिया। जब-जब मौका मिला, आतंकियों को “जी” कहकर सम्मानित किया। विहिप और बजरंग दल का बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन उधर, भोपाल में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर विरोध प्रदर्शन किया। दोपहर 12.30 बजे एमपी नगर में हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा- बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ लगातार हिंसा, हत्या और उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे पर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। संगठनों ने इन घटनाओं की निंदा करते हुए भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से हस्तक्षेप की मांग की। कहा कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके, तो आने वाले दिनों में देशभर में इसी तरह के और आंदोलन किए जाएंगे। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा की मांग उधर, बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ भोपाल के इतवारा में मंगलवार को ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बांग्लादेश सरकार का पुतला जलाया गया। कमेटी के संरक्षक शमशुल हसन ने कहा- यह विरोध सिर्फ प्रतीकात्मक नहीं है, बल्कि बांग्लादेश में हो रही घटनाओं को लेकर समाज के भीतर गहरी पीड़ा और आक्रोश को दर्शाता है। यह पुतला दहन नहीं, हमारे दिलों में जल रही वह आग है, जो बांग्लादेश में हमारे हिंदू भाइयों के साथ हो रहे अत्याचारों को देखकर भड़की है। जिस तरह वहां सरेआम हत्याएं और हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं, वह बेहद चिंताजनक और अमानवीय है। शमशुल हसन ने भारत सरकार से मांग की है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर अब कड़े और प्रभावी कदम उठाए जाएं। यह मुद्दा केवल एक समुदाय तक सीमित नहीं है, बल्कि मानवाधिकारों से जुड़ा गंभीर सवाल है, जिसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मजबूती से उठाया जाना चाहिए। खबर पर आप अपनी राय यहां दे सकते हैं… मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… बांग्लादेशी हिंदू युवक की हत्या का भारत में विरोध, विश्व हिंदू परिषद का 6 शहरों में प्रदर्शन बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद देशभर में प्रदर्शन कर रही है। आज सुबह VHP के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन किया। दिल्ली के अलावा VHP ने भोपाल, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद और जम्मू में रैली निकालकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। पढे़ं पूरी खबर…
कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बांग्लादेश में हिंदू और ईसाई समुदाय के साथ हो रही हिंसा पर विवादित बयान दिया है। दिग्विजय ने कहा- बांग्लादेश में जो हालात बन रहे हैं, उसके पीछे वही कट्टरपंथी और धर्मांध ताकतें हैं, जो धर्म के नाम पर राजनीति करती हैं। उन्होंने कहा- हमारे देश में जिस तरह अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ कार्रवाई होती है, उसी का रिएक्शन बांग्लादेश में देखने को मिल रहा है। वहां हमारे हिंदू भाइयों और ईसाई समुदाय के साथ जो हो रहा है, उसकी हम घोर निंदा करते हैं। दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को दिल्ली में कहा- बांग्लादेश के प्रमुख मोहम्मद यूनुस एक बड़े अर्थशास्त्री हैं और उनसे जिम्मेदार हस्तक्षेप की उम्मीद की जाती है। रामेश्वर बोले- वे आईएसआई एजेंट की तरह बात कर रहे
दिग्विजय के इस बयान पर हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है। रामेश्वर ने कहा- दिग्विजय सिंह 10 साल तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद रहे हैं, इसके बावजूद वे आज तक यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि वे भारत के नागरिक हैं या फिर पाकिस्तानी। वे आईएसआई के एजेंट की तरह बात कर रहे हैं। क्या दिग्विजय सिंह अलकायदा के एजेंट हैं या अंतरराष्ट्रीय आतंकियों ने उन्हें अपनी तरफ से प्रवक्ता बनने की सुपारी दे रखी है। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो अत्याचार हो रहे हैं, उसके पीछे भारत में कौन सी ऐसी घटना है, जिसका रिएक्शन वहां दिख रहा है। इंस्पेक्टर मोहन शर्मा कांड हो या मुंबई बम ब्लास्ट, हर बार दिग्विजय सिंह ने आतंकवादियों का ही साथ दिया। जब-जब मौका मिला, आतंकियों को “जी” कहकर सम्मानित किया। विहिप और बजरंग दल का बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन उधर, भोपाल में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर विरोध प्रदर्शन किया। दोपहर 12.30 बजे एमपी नगर में हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा- बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ लगातार हिंसा, हत्या और उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे पर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। संगठनों ने इन घटनाओं की निंदा करते हुए भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से हस्तक्षेप की मांग की। कहा कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके, तो आने वाले दिनों में देशभर में इसी तरह के और आंदोलन किए जाएंगे। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा की मांग उधर, बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ भोपाल के इतवारा में मंगलवार को ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बांग्लादेश सरकार का पुतला जलाया गया। कमेटी के संरक्षक शमशुल हसन ने कहा- यह विरोध सिर्फ प्रतीकात्मक नहीं है, बल्कि बांग्लादेश में हो रही घटनाओं को लेकर समाज के भीतर गहरी पीड़ा और आक्रोश को दर्शाता है। यह पुतला दहन नहीं, हमारे दिलों में जल रही वह आग है, जो बांग्लादेश में हमारे हिंदू भाइयों के साथ हो रहे अत्याचारों को देखकर भड़की है। जिस तरह वहां सरेआम हत्याएं और हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं, वह बेहद चिंताजनक और अमानवीय है। शमशुल हसन ने भारत सरकार से मांग की है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर अब कड़े और प्रभावी कदम उठाए जाएं। यह मुद्दा केवल एक समुदाय तक सीमित नहीं है, बल्कि मानवाधिकारों से जुड़ा गंभीर सवाल है, जिसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मजबूती से उठाया जाना चाहिए। खबर पर आप अपनी राय यहां दे सकते हैं… मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… बांग्लादेशी हिंदू युवक की हत्या का भारत में विरोध, विश्व हिंदू परिषद का 6 शहरों में प्रदर्शन बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद देशभर में प्रदर्शन कर रही है। आज सुबह VHP के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन किया। दिल्ली के अलावा VHP ने भोपाल, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद और जम्मू में रैली निकालकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। पढे़ं पूरी खबर…