राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सहायक आचार्य (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा 2024 के लिए धर्मशास्त्र, ज्योतिष फलित और यजुर्वेद विषयों का परिणाम जारी कर दिया है। इन सब्जेक्ट के लिए एक भी कैंडिडेट पास नहीं हो सका है। इंटरव्यू तक जाने के लिए उन्हें लिखित परीक्षा में मिनिमम 40 प्रतिशत नंबर लाने थे। यह भर्ती 12 जनवरी 2024 को विभिन्न विषयों के कुल 200 पदों के लिए निकाली गई थी। सितंबर 2024 में एग्जाम हुई थी। आयोग ने हाल ही में स्कूल लेक्चरर भर्ती का भी रिजल्ट जारी किया था। इसमें भी 24 में से 11 सब्जेक्ट की पोस्ट खाली रह गई थी। 25 फीसदी से भी कम एग्जाम देने पहुंचे आयोग ने धर्मशास्त्र, ज्योतिष और यजुर्वेद पदों के लिए कुल 225 लोगों ने आवेदन किया था। हालांकि, परीक्षा देने केवल 48 कैंडिडेट ही पहुंचे थे। ये भी 40 फीसदी अंक नहीं ला सके। एग्जाम का रिजल्ट 22 दिसंबर को जारी किया गया। आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय की सिविल रिट याचिका संख्या 4637/2025 के अंतरिम आदेशों का पालन करते हुए यह परिणाम तैयार किया गया। विज्ञापन की शर्तों और सेवा नियमों के मुताबिक, न्यूनतम अंक पाने वाला कोई उम्मीदवार नहीं मिला। 200 पदों के लिए निकाली गई थी वैकेंसी राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से संस्कृत शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर-2024 के लिए विभिन्न विषयों के 200 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा सितंबर 2024 में हुई थी। यह वैकेंसी 12 जनवरी 2024 को निकाली थी। इसमें हिंदी की 37, अंग्रेजी की 27, राजनीति विज्ञान की 5 , इतिहास की 3, सामान्य संस्कृत की 38, साहित्य की 41, व्याकरण की 36, धर्मशास्त्र की 3 पोस्ट थी। वहीं, ज्योतिष गणित की 2, यजुर्वेद की 2, ज्योतिष फलित की एक, ऋग्वेद की एक, सामान्य दर्शन की एक, भाषा विज्ञान की 2 और योग विज्ञान की एक पोस्ट थी। स्कूल लेक्चरर और कोच भर्ती के रिजल्ट पर भी सवाल हाल ही राजस्थान लोक सेवा आयोग ने साल 2022 की स्कूल लेक्चरर एवं कोच वैकेंसी का रिजल्ट जारी किया था। इन रिजल्ट के एनालिसिस से सामने आया था कि इन परीक्षाओं में कैंडिडेट 40 फीसदी नंबर भी नहीं ला सके थे। 24 विषयों की इस भर्ती में राजनीति विज्ञान सहित 11 विषयों के लेक्चरर के पूरे पद नहीं भर पाएंगे। केवल फिजिक्स, भूगोल और गणित सहित 10 विषय ऐसे हैं जिनके पद भरे जा सकते हैं। पूरी खबर पढ़िए… …. RPSC से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… 10% भी मार्क्स नहीं, बन गए कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर:अब ऐसा नहीं होगा; जानिए- कार्मिक विभाग ने क्यों बदले नियम? असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती-2020 और 2023 में एग्जाम व इंटरव्यू के कुल 224 अंक में से 10 प्रतिशत से भी कम मार्क्स मिले, वो अभ्यर्थी आज कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर छात्रों को पढ़ा रहे हैं। पूरी खबर पढ़िए…
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सहायक आचार्य (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा 2024 के लिए धर्मशास्त्र, ज्योतिष फलित और यजुर्वेद विषयों का परिणाम जारी कर दिया है। इन सब्जेक्ट के लिए एक भी कैंडिडेट पास नहीं हो सका है। इंटरव्यू तक जाने के लिए उन्हें लिखित परीक्षा में मिनिमम 40 प्रतिशत नंबर लाने थे। यह भर्ती 12 जनवरी 2024 को विभिन्न विषयों के कुल 200 पदों के लिए निकाली गई थी। सितंबर 2024 में एग्जाम हुई थी। आयोग ने हाल ही में स्कूल लेक्चरर भर्ती का भी रिजल्ट जारी किया था। इसमें भी 24 में से 11 सब्जेक्ट की पोस्ट खाली रह गई थी। 25 फीसदी से भी कम एग्जाम देने पहुंचे आयोग ने धर्मशास्त्र, ज्योतिष और यजुर्वेद पदों के लिए कुल 225 लोगों ने आवेदन किया था। हालांकि, परीक्षा देने केवल 48 कैंडिडेट ही पहुंचे थे। ये भी 40 फीसदी अंक नहीं ला सके। एग्जाम का रिजल्ट 22 दिसंबर को जारी किया गया। आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय की सिविल रिट याचिका संख्या 4637/2025 के अंतरिम आदेशों का पालन करते हुए यह परिणाम तैयार किया गया। विज्ञापन की शर्तों और सेवा नियमों के मुताबिक, न्यूनतम अंक पाने वाला कोई उम्मीदवार नहीं मिला। 200 पदों के लिए निकाली गई थी वैकेंसी राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से संस्कृत शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर-2024 के लिए विभिन्न विषयों के 200 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा सितंबर 2024 में हुई थी। यह वैकेंसी 12 जनवरी 2024 को निकाली थी। इसमें हिंदी की 37, अंग्रेजी की 27, राजनीति विज्ञान की 5 , इतिहास की 3, सामान्य संस्कृत की 38, साहित्य की 41, व्याकरण की 36, धर्मशास्त्र की 3 पोस्ट थी। वहीं, ज्योतिष गणित की 2, यजुर्वेद की 2, ज्योतिष फलित की एक, ऋग्वेद की एक, सामान्य दर्शन की एक, भाषा विज्ञान की 2 और योग विज्ञान की एक पोस्ट थी। स्कूल लेक्चरर और कोच भर्ती के रिजल्ट पर भी सवाल हाल ही राजस्थान लोक सेवा आयोग ने साल 2022 की स्कूल लेक्चरर एवं कोच वैकेंसी का रिजल्ट जारी किया था। इन रिजल्ट के एनालिसिस से सामने आया था कि इन परीक्षाओं में कैंडिडेट 40 फीसदी नंबर भी नहीं ला सके थे। 24 विषयों की इस भर्ती में राजनीति विज्ञान सहित 11 विषयों के लेक्चरर के पूरे पद नहीं भर पाएंगे। केवल फिजिक्स, भूगोल और गणित सहित 10 विषय ऐसे हैं जिनके पद भरे जा सकते हैं। पूरी खबर पढ़िए… …. RPSC से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… 10% भी मार्क्स नहीं, बन गए कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर:अब ऐसा नहीं होगा; जानिए- कार्मिक विभाग ने क्यों बदले नियम? असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती-2020 और 2023 में एग्जाम व इंटरव्यू के कुल 224 अंक में से 10 प्रतिशत से भी कम मार्क्स मिले, वो अभ्यर्थी आज कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर छात्रों को पढ़ा रहे हैं। पूरी खबर पढ़िए…