हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) में सोमवार को डॉक्टर ने मरीज की पिटाई कर दी। खाली बेड पर लेटने से गुस्साए डॉक्टर ने साथियों की मदद से उसे जमकर थप्पड़ मारे। इससे मरीज के परिजन भी भड़क गए। उन्होंने डॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान अस्पताल के अधिकारी और पुलिस पहुंची। जिसके बाद मामले को शांत करने की कोशिश की। हालांकि परिजनों के कड़े विरोध के चलते करीब 6 घंटे बाद आरोपी डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। परिजनों ने कहा कि अब कल (23 दिसंबर को) SP से मुलाकात करेंगे। IGMC के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर राहुल राय ने बताया कि मारपीट का एक मामला सामने आया है।। हॉस्पिटल प्रबंधन ने चेस्ट फैकल्टी के विभाग के HOD मलाय सरकार की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि मरीज के साथ पिटाई करने का मामला सरकार के ध्यान में है। आरोपी डॉक्टर राघव नरूला की सेवाएं की सस्पेंड कर दी गई हैं। जांच पूरी होने के बाद टर्मिनेशन भी हो सकती है। एंडोस्कोपी कराने आया था मरीज
मरीज के परिजन नरेश दासता ने बताया कि कुपुई के रहने वाले अर्जुन पंवार नाम का मरीज यहां पर इलाज के लिए यहां आया था। डॉक्टरों ने उसकी एंडोस्कोपी की। करीब 11 बजे एंडोस्कोपी खत्म होने के बाद उन्हें कहा कि आपकी एंडोस्कोपी हो गई है, आप दूसरे वार्ड में जाकर आराम कर लीजिए। उस समय उनके मुंह पर मास्क था। मरीज खाली बेड देख चेस्ट OPD में लेट गया
मरीज अर्जुन पंवार अपने परिजनों के साथ चेस्ट OPD के चेस्ट वार्ड में शिफ्ट हो गए। वहां एक खाली बेड देख कर उस पर लेट गए और आराम करने लगे। इसी दौरान वहां एक डॉक्टर आया। डॉक्टर ने आते ही उसे कहा कि तू यहां कहां से आ गया। इस पर अर्जुन पंवार ने बताया कि उसकी एंडोस्कोपी हुई है। डॉक्टर ने ही उसे रेस्ट करने के लिए कहा। उसे यहां बेड खाली दिखा तो वह यहां लेट गया। डॉक्टर ने बदतमीजी की, तू-तड़ाक से रोका तो हाथापाई की मरीज का आरोप है कि इसके बाद डॉक्टर ने उसके साथ बदतमीजी की। इस बीच वहां एक डॉक्टर आए उन्होंने कहा कि तू यहां कहां से आ गया। तब मरीज ने कहा कि उन्हें रेस्ट करने के लिए डॉक्टर ने कहा है और यहां बेड खाली था तो वो यहां लेट गए। इसके बाद डॉक्टरों ने उनके साथ बदतमीजी की और जब उन्होंने उन्हें तू तड़ाक से बात न करने पर कहा तो उन्होंने हाथापाई की। मरीज ने कहा कि डॉक्टर होने के बावजूद इस तरह से बात करते हो। इस पर डॉक्टर तैश में आ गया और मारपीट की। मरीज के परिजनों ने हंगामा किया वहीं मरीज के परिजनों ने इसको लेकर हंगामा कर दिया। घटना के बाद अस्पताल परिसर में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बन गया था। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। सीसीटीवी फुटेज लेकर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस और अस्पताल प्रशासन की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज करने और आगे की कार्रवाई को लेकर प्रक्रिया जारी है। सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश, डॉक्टर सस्पेंड इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में मरीज के साथ मारपीट के मामले में आरोपी डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के MS डॉ. राहुल राव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। फिलहाल, डॉक्टर का पक्ष आना बाकी है। आगामी आदेशों तक आरोपी डॉक्टर को सस्पेंड किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस पूरे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। डॉक्टर और मरीज के बीच हाथापाई का VIDEO
हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) में सोमवार को डॉक्टर ने मरीज की पिटाई कर दी। खाली बेड पर लेटने से गुस्साए डॉक्टर ने साथियों की मदद से उसे जमकर थप्पड़ मारे। इससे मरीज के परिजन भी भड़क गए। उन्होंने डॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान अस्पताल के अधिकारी और पुलिस पहुंची। जिसके बाद मामले को शांत करने की कोशिश की। हालांकि परिजनों के कड़े विरोध के चलते करीब 6 घंटे बाद आरोपी डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। परिजनों ने कहा कि अब कल (23 दिसंबर को) SP से मुलाकात करेंगे। IGMC के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर राहुल राय ने बताया कि मारपीट का एक मामला सामने आया है।। हॉस्पिटल प्रबंधन ने चेस्ट फैकल्टी के विभाग के HOD मलाय सरकार की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि मरीज के साथ पिटाई करने का मामला सरकार के ध्यान में है। आरोपी डॉक्टर राघव नरूला की सेवाएं की सस्पेंड कर दी गई हैं। जांच पूरी होने के बाद टर्मिनेशन भी हो सकती है। एंडोस्कोपी कराने आया था मरीज
मरीज के परिजन नरेश दासता ने बताया कि कुपुई के रहने वाले अर्जुन पंवार नाम का मरीज यहां पर इलाज के लिए यहां आया था। डॉक्टरों ने उसकी एंडोस्कोपी की। करीब 11 बजे एंडोस्कोपी खत्म होने के बाद उन्हें कहा कि आपकी एंडोस्कोपी हो गई है, आप दूसरे वार्ड में जाकर आराम कर लीजिए। उस समय उनके मुंह पर मास्क था। मरीज खाली बेड देख चेस्ट OPD में लेट गया
मरीज अर्जुन पंवार अपने परिजनों के साथ चेस्ट OPD के चेस्ट वार्ड में शिफ्ट हो गए। वहां एक खाली बेड देख कर उस पर लेट गए और आराम करने लगे। इसी दौरान वहां एक डॉक्टर आया। डॉक्टर ने आते ही उसे कहा कि तू यहां कहां से आ गया। इस पर अर्जुन पंवार ने बताया कि उसकी एंडोस्कोपी हुई है। डॉक्टर ने ही उसे रेस्ट करने के लिए कहा। उसे यहां बेड खाली दिखा तो वह यहां लेट गया। डॉक्टर ने बदतमीजी की, तू-तड़ाक से रोका तो हाथापाई की मरीज का आरोप है कि इसके बाद डॉक्टर ने उसके साथ बदतमीजी की। इस बीच वहां एक डॉक्टर आए उन्होंने कहा कि तू यहां कहां से आ गया। तब मरीज ने कहा कि उन्हें रेस्ट करने के लिए डॉक्टर ने कहा है और यहां बेड खाली था तो वो यहां लेट गए। इसके बाद डॉक्टरों ने उनके साथ बदतमीजी की और जब उन्होंने उन्हें तू तड़ाक से बात न करने पर कहा तो उन्होंने हाथापाई की। मरीज ने कहा कि डॉक्टर होने के बावजूद इस तरह से बात करते हो। इस पर डॉक्टर तैश में आ गया और मारपीट की। मरीज के परिजनों ने हंगामा किया वहीं मरीज के परिजनों ने इसको लेकर हंगामा कर दिया। घटना के बाद अस्पताल परिसर में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बन गया था। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। सीसीटीवी फुटेज लेकर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस और अस्पताल प्रशासन की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज करने और आगे की कार्रवाई को लेकर प्रक्रिया जारी है। सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश, डॉक्टर सस्पेंड इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में मरीज के साथ मारपीट के मामले में आरोपी डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के MS डॉ. राहुल राव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। फिलहाल, डॉक्टर का पक्ष आना बाकी है। आगामी आदेशों तक आरोपी डॉक्टर को सस्पेंड किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस पूरे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। डॉक्टर और मरीज के बीच हाथापाई का VIDEO