पंजाब के मोगा में एक सरकारी टीचर ने 9 साल की बच्ची के साथ के साथ अश्लील हरकत की है। इसका खुलासा तब हुआ, जब बच्ची ने घर जाकर मां को सारी बात बताई। इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची ने कहा कि आरोपी टीचर ने मेरे दोनों हाथ पकड़कर अपने दोनों पैरों के बीच गलत टच कराया। उसने मेरे हाथ अपने प्राइवेट पार्ट पर रखकर जोर से पकड़ लिए। मैं रोने लगी और हाथ छुड़ाकर बाहर भाग आई। पुलिस ने बताया कि आरोपी टीचर की पहचान राजन के तौर पर हुई है और वह शहर के ही एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ाता है। घटना का खुलासा बच्ची ने घर आकर किया। जिसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने टीचर के खिलाफ दर्ज FIR में बताया कि बच्ची सरकारी प्राइमरी स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ती है। बच्ची की मां ने बताया कि उनकी बेटी को गलत तरीके से छुआ गया है। पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ मां के बयानों पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। कैसे हुई छेड़छाड़ की पूरी घटना… मुक्तसर का रहने वाला आरोपी टीचर
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शिकायत आने के बाद पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए उसे अरेस्ट कर लिया। आरोपी टीचर श्री मुक्तसर साहिब जिले का रहने वाला है। वह वर्तमान में मोगा में रह रहा है और यहीं के सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढ़ा रहा था। थाना सिटी साउथ (मोगा) की इंस्पेक्टर कुलविंदर कौर मामले की जांच कर रही हैं। इंस्पेक्टर कुलविंदर कौर ने कहा कि आरोपी को अरेस्ट करने के बाद इस संबंध में स्कूल स्टाफ से भी पूछताछ की जाएगी।
पंजाब के मोगा में एक सरकारी टीचर ने 9 साल की बच्ची के साथ के साथ अश्लील हरकत की है। इसका खुलासा तब हुआ, जब बच्ची ने घर जाकर मां को सारी बात बताई। इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची ने कहा कि आरोपी टीचर ने मेरे दोनों हाथ पकड़कर अपने दोनों पैरों के बीच गलत टच कराया। उसने मेरे हाथ अपने प्राइवेट पार्ट पर रखकर जोर से पकड़ लिए। मैं रोने लगी और हाथ छुड़ाकर बाहर भाग आई। पुलिस ने बताया कि आरोपी टीचर की पहचान राजन के तौर पर हुई है और वह शहर के ही एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ाता है। घटना का खुलासा बच्ची ने घर आकर किया। जिसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने टीचर के खिलाफ दर्ज FIR में बताया कि बच्ची सरकारी प्राइमरी स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ती है। बच्ची की मां ने बताया कि उनकी बेटी को गलत तरीके से छुआ गया है। पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ मां के बयानों पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। कैसे हुई छेड़छाड़ की पूरी घटना… मुक्तसर का रहने वाला आरोपी टीचर
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शिकायत आने के बाद पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए उसे अरेस्ट कर लिया। आरोपी टीचर श्री मुक्तसर साहिब जिले का रहने वाला है। वह वर्तमान में मोगा में रह रहा है और यहीं के सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढ़ा रहा था। थाना सिटी साउथ (मोगा) की इंस्पेक्टर कुलविंदर कौर मामले की जांच कर रही हैं। इंस्पेक्टर कुलविंदर कौर ने कहा कि आरोपी को अरेस्ट करने के बाद इस संबंध में स्कूल स्टाफ से भी पूछताछ की जाएगी।