बिहार में महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जम्मू-कश्मीर की पूर्व CM महबूबा मुफ्ती की बेटी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) नेता इल्तिजा मुफ्ती ने धमकी दी है। इल्तिजा ने श्रीनगर में कहा- आपको (नीतीश) कोई हक नहीं बनता कि आप हमारे नकाब या हिजाब को हाथ लगाए। अगली बार हमारे हिजाब को हाथ लगाया तो हम मुसलमान औरतें ऐसा सबक सिखाएंगी कि जिंदगी भर भूलेंगे नहीं। PDP नेता ने कहा- नीतीश कुमार ने जो हरकत की, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। इल्तिजा ने कोठीबाग थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बिहार CM के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालांकि, पुलिस की ओर से इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई है कि बिहार CM के खिलाफ FIR दर्ज की गई है या नहीं। CM नीतीश ने नियुक्ति पत्र देते हुए हिजाब हटाया था बिहार CM नीतीश 15 दिसंबर को राजधानी पटना में एक समारोह में 1,283 आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दे रहे थे। इस दौरान एक महिला डॉक्टर, नुसरत परवीन हिजाब पहनकर मंच पर आईं। नीतीश ने नियुक्ति पत्र देते हुए अचानक सबके सामने महिला का हिजाब खींच दिया था। जम्मू-कश्मीर CM बोले- नीतीश को डॉक्टर से माफी मांगनी चाहिए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को हिजाब वाली घटना पर कहा- एक पल के लिए भूल जाइए कि वह एक मुस्लिम महिला थीं और हिजाब पहने हुए थीं। वैसे भी, किसी महिला के साथ इस तरह का व्यवहार करना या उसके कपड़ों को इस तरह छूना कैसे सही है? अब्दुल्ला ने कहा- नीतीश कुमार को एक महिला के कपड़ों को उतारने की क्या जरूरत महसूस हुई? मुख्यमंत्री नीतीश को अपनी गलती माननी चाहिए। उस डॉक्टर को बुलाकर माफी मांगनी चाहिए। महिला मुसलमान है इसलिए भाजपा इसका समर्थन कर रही है। उनसे और उम्मीद ही क्या कर सकते हैं। हिजाब विवाद से आहत डॉक्टर ने बिहार छोड़ा, नौकरी जॉइन नहीं करेंगी वहीं हिजाब खींचने से आहत डॉ. नुसरत परवीन बिहार सरकार की नौकरी नहीं करेंगी। उनके परिवार के एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया- हम नुसरत को समझा रहे हैं कि उनकी कोई गलती नहीं है। सरकारी नौकरी छोड़ना ठीक नहीं, लेकिन वह बिहार में नौकरी न करने पर अड़ी है। मानसिक दबाव में है। नुसरत के भाई कोलकाता के एक सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर हैं। उन्होंने बताया- नुसरत को 20 दिसंबर को जॉइन करना है, लेकिन वह जाने को तैयार नहीं। घटना के अगले ही दिन वह कोलकाता आ गई थी। इसके बाद घर से नहीं निकली। नुसरत के पड़ोसी मो. अशफाक ने बताया- नुसरत ने फोन पर भाई से बात की थी। तब उसने रोते हुए कहा था, ‘मैं इसके लिए सीएम को दोष नहीं दे रही। उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। वहां लोग हंस रहे थे।’ कोलकाता से बीयूएमएस नुसरत पटना के तिब्बी कॉलेज से यूनानी पैथी में पीजी कर रही हैं।
गिरिराज बोले- महिला सरकारी नौकरी लेने से मना करे या जहन्नुम में जाए केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने गुरुवार को नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा- उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। कोई नियुक्ति पत्र लेने जा रहा है, तो उसे अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहिए? क्या यह कोई इस्लामिक देश है? यह महिला पर निर्भर करता है कि वह सरकारी नौकरी लेने से मना करे या जहन्नुम में जाए। वहीं, बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा- नीतीश कुमार चाहते थे कि समाज उस लड़की का चेहरा देखे, जब वह जीवन में सफल हो जाए। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि डॉक्टर ने ड्यूटी जॉइन करने से मना कर दिया है। ——————————– हिजाब विवाद से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… नीतीश ने हिजाब खींचा-4 दिन से कॉलेज नहीं गई नुसरत:प्रिंसिपल बोले- 7 साल से उसे बिना हिजाब नहीं देखा; साथियों ने कहा- CM माफी मांगें नुसरत पटना के कदमकुआं इलाके में राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल की स्टूडेंट है। यहां यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (UMS) की पढ़ाई होती है। नुसरत यहां से अपना पीजी कंप्लीट कर रही है। नुसरत को कॉलेज में पढ़ाने वाले उसके एक टीचर ने बताया कि नुसरत पढ़ने में काफी होशियार है और रेगुलर कॉलेज आ रही थी। आज तक कॉलेज में किसी ने उसका चेहरा नहीं देखा। पिछले करीब सात साल से वह हिजाब में ही कॉलेज आ रही है। पूरी खबर पढ़ें…
बिहार में महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जम्मू-कश्मीर की पूर्व CM महबूबा मुफ्ती की बेटी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) नेता इल्तिजा मुफ्ती ने धमकी दी है। इल्तिजा ने श्रीनगर में कहा- आपको (नीतीश) कोई हक नहीं बनता कि आप हमारे नकाब या हिजाब को हाथ लगाए। अगली बार हमारे हिजाब को हाथ लगाया तो हम मुसलमान औरतें ऐसा सबक सिखाएंगी कि जिंदगी भर भूलेंगे नहीं। PDP नेता ने कहा- नीतीश कुमार ने जो हरकत की, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। इल्तिजा ने कोठीबाग थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बिहार CM के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालांकि, पुलिस की ओर से इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई है कि बिहार CM के खिलाफ FIR दर्ज की गई है या नहीं। CM नीतीश ने नियुक्ति पत्र देते हुए हिजाब हटाया था बिहार CM नीतीश 15 दिसंबर को राजधानी पटना में एक समारोह में 1,283 आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दे रहे थे। इस दौरान एक महिला डॉक्टर, नुसरत परवीन हिजाब पहनकर मंच पर आईं। नीतीश ने नियुक्ति पत्र देते हुए अचानक सबके सामने महिला का हिजाब खींच दिया था। जम्मू-कश्मीर CM बोले- नीतीश को डॉक्टर से माफी मांगनी चाहिए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को हिजाब वाली घटना पर कहा- एक पल के लिए भूल जाइए कि वह एक मुस्लिम महिला थीं और हिजाब पहने हुए थीं। वैसे भी, किसी महिला के साथ इस तरह का व्यवहार करना या उसके कपड़ों को इस तरह छूना कैसे सही है? अब्दुल्ला ने कहा- नीतीश कुमार को एक महिला के कपड़ों को उतारने की क्या जरूरत महसूस हुई? मुख्यमंत्री नीतीश को अपनी गलती माननी चाहिए। उस डॉक्टर को बुलाकर माफी मांगनी चाहिए। महिला मुसलमान है इसलिए भाजपा इसका समर्थन कर रही है। उनसे और उम्मीद ही क्या कर सकते हैं। हिजाब विवाद से आहत डॉक्टर ने बिहार छोड़ा, नौकरी जॉइन नहीं करेंगी वहीं हिजाब खींचने से आहत डॉ. नुसरत परवीन बिहार सरकार की नौकरी नहीं करेंगी। उनके परिवार के एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया- हम नुसरत को समझा रहे हैं कि उनकी कोई गलती नहीं है। सरकारी नौकरी छोड़ना ठीक नहीं, लेकिन वह बिहार में नौकरी न करने पर अड़ी है। मानसिक दबाव में है। नुसरत के भाई कोलकाता के एक सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर हैं। उन्होंने बताया- नुसरत को 20 दिसंबर को जॉइन करना है, लेकिन वह जाने को तैयार नहीं। घटना के अगले ही दिन वह कोलकाता आ गई थी। इसके बाद घर से नहीं निकली। नुसरत के पड़ोसी मो. अशफाक ने बताया- नुसरत ने फोन पर भाई से बात की थी। तब उसने रोते हुए कहा था, ‘मैं इसके लिए सीएम को दोष नहीं दे रही। उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। वहां लोग हंस रहे थे।’ कोलकाता से बीयूएमएस नुसरत पटना के तिब्बी कॉलेज से यूनानी पैथी में पीजी कर रही हैं।
गिरिराज बोले- महिला सरकारी नौकरी लेने से मना करे या जहन्नुम में जाए केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने गुरुवार को नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा- उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। कोई नियुक्ति पत्र लेने जा रहा है, तो उसे अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहिए? क्या यह कोई इस्लामिक देश है? यह महिला पर निर्भर करता है कि वह सरकारी नौकरी लेने से मना करे या जहन्नुम में जाए। वहीं, बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा- नीतीश कुमार चाहते थे कि समाज उस लड़की का चेहरा देखे, जब वह जीवन में सफल हो जाए। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि डॉक्टर ने ड्यूटी जॉइन करने से मना कर दिया है। ——————————– हिजाब विवाद से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… नीतीश ने हिजाब खींचा-4 दिन से कॉलेज नहीं गई नुसरत:प्रिंसिपल बोले- 7 साल से उसे बिना हिजाब नहीं देखा; साथियों ने कहा- CM माफी मांगें नुसरत पटना के कदमकुआं इलाके में राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल की स्टूडेंट है। यहां यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (UMS) की पढ़ाई होती है। नुसरत यहां से अपना पीजी कंप्लीट कर रही है। नुसरत को कॉलेज में पढ़ाने वाले उसके एक टीचर ने बताया कि नुसरत पढ़ने में काफी होशियार है और रेगुलर कॉलेज आ रही थी। आज तक कॉलेज में किसी ने उसका चेहरा नहीं देखा। पिछले करीब सात साल से वह हिजाब में ही कॉलेज आ रही है। पूरी खबर पढ़ें…