इंदौर विधानसभा-3 से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का परिवार एक बार फिर विवादों में है। इस बार मामला शहर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर से जुड़ा है, जहां रोक के बावजूद उनके बड़े बेटे और बहू ने गर्भगृह में घुसकर एक-दूसरे को माला पहनाई। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद अब मंदिर प्रशासन की भूमिका को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। विधायक शुक्ला के बड़े बेटे अंजनेश और सिमरन का विवाह 11 दिसंबर को हुआ है। इसके दूसरे दिन 12 दिसंबर को वे खजराना गणेश मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान गर्भगृह में गए और भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने एक-दूसरे को माला पहनाई। बता दें, कोरोना काल से खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया है। गोलू शुक्ला के छोटे बेटे रुद्राक्ष उज्जैन के महाकाल मंदिर और देवास के टेकरी माता मंदिर में प्रोटोकॉल तोड़ चुके हैं। महाकाल मंदिर के गर्भगृह में घुस चुका छोटा बेटा
विधायक शुक्ला के छोटे बेटे रुद्राक्ष जुलाई 2025 में जबरन उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में घुसे थे। इस दौरान मंदिर कर्मचारी आशीष दुबे ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो रुद्राक्ष ने उसे धमकाया। विधायक गोलू शुक्ला भी वहां मौजूद थे। दोनों ने करीब 5 मिनट तक मंदिर में पूजा-अर्चना की। विवाद बढ़ा तो मंदिर प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि परमिशन सिर्फ गोलू शुक्ला को दी गई थी। वहीं, विधायक शुक्ला ने कहा- हमारे पास परमिशन थी। बिना परमिशन हम कोई काम नहीं करते। मंदिर प्रशासक और कलेक्टर ने 5 लोगों का परमिट दिया था। दर्शन के दौरान कर्मचारी ने रोकने की कोशिश की, तो हल्की-फुल्की कहासुनी हुई। पार्टी का एक्शन: बीजेपी संगठन ने विधायक गोलू शुक्ला को भोपाल में बुलाकर फटकार लगाई थी। देवास टेकरी में पुजारी से किया था विवाद
11 अप्रैल की आधी रात को रुद्राक्ष शुक्ला अपने साथियों के साथ देवास की माता टेकरी पहुंचे थे। यहां मंदिर में दर्शन-पूजा के लिए पट खोलने को लेकर उनका पुजारी से विवाद हुआ था। जानकारी के मुताबिक, रुद्राक्ष शुक्ला और उनके साथी छोटी माता चामुंडा मंदिर में पूजा करने की जिद पर अड़ गए थे। जब पुजारी ने नियमों का हवाला देकर पट खोलने से मना किया, तो विवाद करने लगे। पुजारी के परिवार का कहना है कि उन्हें धमकाया गया, थप्पड़ भी मारे। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर जीतू रघुवंशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। रिएक्शन: रुद्राक्ष शुक्ला ने पुजारी से माफी मांगी, तब जाकर विवाद शांत हो सका था। खबर पर आप अपनी राय यहां दे सकते हैं… ये खबर भी पढ़ें… भाजपा विधायक गोलू शुक्ला की बस से हादसा, मोबाइल पर बात कर रहे ड्राइवर ने परिवार को कुचला इंदौर-उज्जैन रोड पर निजी ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवार दंपती और दो बच्चों को कुचल दिया। माता-पिता और एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे बेटे ने अरविंदो अस्पताल के आईसीयू में दम तोड़ा। महू एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी के मुताबिक, बस शुक्ला ब्रदर्स के नाम पर रजिस्टर्ड है। यह बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के ऑफिस से ऑपरेट होती है। पढे़ं पूरी खबर…
इंदौर विधानसभा-3 से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का परिवार एक बार फिर विवादों में है। इस बार मामला शहर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर से जुड़ा है, जहां रोक के बावजूद उनके बड़े बेटे और बहू ने गर्भगृह में घुसकर एक-दूसरे को माला पहनाई। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद अब मंदिर प्रशासन की भूमिका को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। विधायक शुक्ला के बड़े बेटे अंजनेश और सिमरन का विवाह 11 दिसंबर को हुआ है। इसके दूसरे दिन 12 दिसंबर को वे खजराना गणेश मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान गर्भगृह में गए और भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने एक-दूसरे को माला पहनाई। बता दें, कोरोना काल से खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया है। गोलू शुक्ला के छोटे बेटे रुद्राक्ष उज्जैन के महाकाल मंदिर और देवास के टेकरी माता मंदिर में प्रोटोकॉल तोड़ चुके हैं। महाकाल मंदिर के गर्भगृह में घुस चुका छोटा बेटा
विधायक शुक्ला के छोटे बेटे रुद्राक्ष जुलाई 2025 में जबरन उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में घुसे थे। इस दौरान मंदिर कर्मचारी आशीष दुबे ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो रुद्राक्ष ने उसे धमकाया। विधायक गोलू शुक्ला भी वहां मौजूद थे। दोनों ने करीब 5 मिनट तक मंदिर में पूजा-अर्चना की। विवाद बढ़ा तो मंदिर प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि परमिशन सिर्फ गोलू शुक्ला को दी गई थी। वहीं, विधायक शुक्ला ने कहा- हमारे पास परमिशन थी। बिना परमिशन हम कोई काम नहीं करते। मंदिर प्रशासक और कलेक्टर ने 5 लोगों का परमिट दिया था। दर्शन के दौरान कर्मचारी ने रोकने की कोशिश की, तो हल्की-फुल्की कहासुनी हुई। पार्टी का एक्शन: बीजेपी संगठन ने विधायक गोलू शुक्ला को भोपाल में बुलाकर फटकार लगाई थी। देवास टेकरी में पुजारी से किया था विवाद
11 अप्रैल की आधी रात को रुद्राक्ष शुक्ला अपने साथियों के साथ देवास की माता टेकरी पहुंचे थे। यहां मंदिर में दर्शन-पूजा के लिए पट खोलने को लेकर उनका पुजारी से विवाद हुआ था। जानकारी के मुताबिक, रुद्राक्ष शुक्ला और उनके साथी छोटी माता चामुंडा मंदिर में पूजा करने की जिद पर अड़ गए थे। जब पुजारी ने नियमों का हवाला देकर पट खोलने से मना किया, तो विवाद करने लगे। पुजारी के परिवार का कहना है कि उन्हें धमकाया गया, थप्पड़ भी मारे। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर जीतू रघुवंशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। रिएक्शन: रुद्राक्ष शुक्ला ने पुजारी से माफी मांगी, तब जाकर विवाद शांत हो सका था। खबर पर आप अपनी राय यहां दे सकते हैं… ये खबर भी पढ़ें… भाजपा विधायक गोलू शुक्ला की बस से हादसा, मोबाइल पर बात कर रहे ड्राइवर ने परिवार को कुचला इंदौर-उज्जैन रोड पर निजी ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवार दंपती और दो बच्चों को कुचल दिया। माता-पिता और एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे बेटे ने अरविंदो अस्पताल के आईसीयू में दम तोड़ा। महू एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी के मुताबिक, बस शुक्ला ब्रदर्स के नाम पर रजिस्टर्ड है। यह बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के ऑफिस से ऑपरेट होती है। पढे़ं पूरी खबर…