हिमाचल की सियासत शुक्रवार देर रात उस वक्त अचानक गरमा गई, जब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के शिमला स्थित सरकारी आवास पहुंचे। बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा, डिप्टी सीएम की बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री की मैरिज की शुभकामनाएं देने पहुंचे थे। यह जानकारी डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने खुद भी सोशल मीडिया पर शेयर की। बीजेपी ने भी इसकी जानकारी मीडिया को साझा की। डिप्टी सीएम और भाजपा की ओर से इसे सौहार्द और व्यक्तिगत संबंधों से जुड़ी भेंट बताया गया। मगर समय, परिस्थितियां और हालिया राजनीतिक घटनाक्रम इस मुलाकात को सामान्य से अलग बना रहे हैं, क्योंकि दो दिन पहले मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस सरकार के जन संपर्क कार्यक्रम में अफसरशाही पर निशाना साधा और रात के अंधेरे में निपट लेने की चेतावनी दी। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा- सुक्खू जी ऐसे काम नहीं चलेगा, दोनों हाथों में डंडा उठाओं, अफसरों पर लगाम कसो , टाइम आ गया है। जो अफसर कांग्रेस की सरकार होते हुए भाजपा नेताओं के घरों में हाजरियां भर रहे हैं, उन पर कार्रवाई करो। इस बयान की वजह से नड्डा और मुकेश की मुलाकात के अलग सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। मुकेश की नाराजगी भुनाने की चर्चाएं सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी नेता डिप्टी सीएम की मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से नाराजगी को भांपते हुए उनसे मिलने पहुंचे हैं। इस मुलाकात के दौरान प्रदेश BJP अध्यक्ष राजीव बिंदल और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। उनकी मौजूदगी सियासी चर्चाओं को और हवा दे रही है। यह मुलाकात रात 11 बजे के करीब हुई। मुकेश-जयराम एक साथ बैठे नजर आए खास बात यह रही कि मुकेश अग्निहोत्री और जयराम ठाकुर एक साथ बैठे नजर आए। राजनीतिक विरोध के बावजूद इस दृश्य को प्रदेश की राजनीति में बदले हुए समीकरणों के संकेत के तौर पर भी देखा जा रहा है। मीडिया जब सरकार से जुड़े सवाल अग्निहोत्री से करता है तो सीएम का क्षेत्राधिकार बताकर सवाल टाल देते है। मगर मंडी के पड्डल मैदान में अग्निहोत्री सरकार के मुखिया के तौर पर बरसे। अपनी सरकार में असहज से दिखाई दे रहे मुकेश दरअसल, बीते कुछ समय से मुकेश अग्निहोत्री अपनी ही सरकार को लेकर असहज दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी टिप्पणियां हों या हाल ही में मंडी में आयोजित कार्यक्रम में मंच से अपनी सरकार और अफसरशाही पर उठाए गए सवाल, इन घटनाओं ने पहले ही कई अटकलों को जन्म दे दिया था। खासकर अधिकारियों को लेकर उनकी नाराजगी सार्वजनिक मंच पर साफ नजर आई थी। अग्निहोत्री बोले- सिमी को श्रद्धांजलि अर्पित की मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि जेपी नड्डा ने उनके आवास पर पहुंचकर बेटी के विवाह पर शुभकामनाएं दीं और दिवंगत प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। अब यह भेंट महज पारिवारिक शिष्टाचार थी या इसके जरिए कोई सियासी संदेश भी दिया गया, इस सवाल ने हिमाचल की राजनीति में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है।
हिमाचल की सियासत शुक्रवार देर रात उस वक्त अचानक गरमा गई, जब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के शिमला स्थित सरकारी आवास पहुंचे। बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा, डिप्टी सीएम की बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री की मैरिज की शुभकामनाएं देने पहुंचे थे। यह जानकारी डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने खुद भी सोशल मीडिया पर शेयर की। बीजेपी ने भी इसकी जानकारी मीडिया को साझा की। डिप्टी सीएम और भाजपा की ओर से इसे सौहार्द और व्यक्तिगत संबंधों से जुड़ी भेंट बताया गया। मगर समय, परिस्थितियां और हालिया राजनीतिक घटनाक्रम इस मुलाकात को सामान्य से अलग बना रहे हैं, क्योंकि दो दिन पहले मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस सरकार के जन संपर्क कार्यक्रम में अफसरशाही पर निशाना साधा और रात के अंधेरे में निपट लेने की चेतावनी दी। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा- सुक्खू जी ऐसे काम नहीं चलेगा, दोनों हाथों में डंडा उठाओं, अफसरों पर लगाम कसो , टाइम आ गया है। जो अफसर कांग्रेस की सरकार होते हुए भाजपा नेताओं के घरों में हाजरियां भर रहे हैं, उन पर कार्रवाई करो। इस बयान की वजह से नड्डा और मुकेश की मुलाकात के अलग सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। मुकेश की नाराजगी भुनाने की चर्चाएं सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी नेता डिप्टी सीएम की मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से नाराजगी को भांपते हुए उनसे मिलने पहुंचे हैं। इस मुलाकात के दौरान प्रदेश BJP अध्यक्ष राजीव बिंदल और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। उनकी मौजूदगी सियासी चर्चाओं को और हवा दे रही है। यह मुलाकात रात 11 बजे के करीब हुई। मुकेश-जयराम एक साथ बैठे नजर आए खास बात यह रही कि मुकेश अग्निहोत्री और जयराम ठाकुर एक साथ बैठे नजर आए। राजनीतिक विरोध के बावजूद इस दृश्य को प्रदेश की राजनीति में बदले हुए समीकरणों के संकेत के तौर पर भी देखा जा रहा है। मीडिया जब सरकार से जुड़े सवाल अग्निहोत्री से करता है तो सीएम का क्षेत्राधिकार बताकर सवाल टाल देते है। मगर मंडी के पड्डल मैदान में अग्निहोत्री सरकार के मुखिया के तौर पर बरसे। अपनी सरकार में असहज से दिखाई दे रहे मुकेश दरअसल, बीते कुछ समय से मुकेश अग्निहोत्री अपनी ही सरकार को लेकर असहज दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी टिप्पणियां हों या हाल ही में मंडी में आयोजित कार्यक्रम में मंच से अपनी सरकार और अफसरशाही पर उठाए गए सवाल, इन घटनाओं ने पहले ही कई अटकलों को जन्म दे दिया था। खासकर अधिकारियों को लेकर उनकी नाराजगी सार्वजनिक मंच पर साफ नजर आई थी। अग्निहोत्री बोले- सिमी को श्रद्धांजलि अर्पित की मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि जेपी नड्डा ने उनके आवास पर पहुंचकर बेटी के विवाह पर शुभकामनाएं दीं और दिवंगत प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। अब यह भेंट महज पारिवारिक शिष्टाचार थी या इसके जरिए कोई सियासी संदेश भी दिया गया, इस सवाल ने हिमाचल की राजनीति में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है।