इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल होने का सिलसिला आज भी जारी रहा। जयपुर एयरपोर्ट से एयरलाइंस ने शनिवार को आने और जाने वाली 18 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी। हालांकि, जोधपुर और उदयपुर एयरपोर्ट पर का फ्लाइट शेड्यूल सामान्य रहा। शनिवार सुबह जयपुर में एयरलाइंस के काउंटर पर सुबह से लंबी लाइन लगी नजर आई। इस दौरान पैसेंजर्स ने हंगामा कर दिया। उनका आरोप था दिल्ली की फ्लाइट कैंसिल होने से उन्हें जबरन बेंगलुरु भेजा जा रहा है। इंडिगो काउंटर के सामने एक महिला भावुक हो गई। महिला ने बताया- मैंने 5 दिसंबर की जयपुर-मंगलुरु फ्लाइट की टिकट बुक कर रखी थी। अजमेर दरगाह में जियारत के लिए आई थी, लेकिन इंडिगो की फ्लाइट लगातार रद्द होने से 2 दिन से जयपुर में ही फंसी हूं। इस बीच स्पाइसजेट आज मुंबई से जयपुर के लिए 3 और उदयपुर के लिए एक एक्स्ट्रा फ्लाइट ऑपरेट करेगा। रेलवे ने भी 3 एक्स्ट्रा ट्रेनें शुरू की। जैसलमेर में भी फ्लाइट डिले होने से बॉर्डर मैराथन में 100 एथलीट नहीं पहुंच सके। 3 ट्रेनों से मिलेगी जयपुर के पैसेंजर्स को राहत रेलवे ने 3 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इन ट्रेनों का फायदा जयपुर से मुंबई, गुजरात रूट, हरियाणा और दिल्ली की ओर सफर करने वाले पैसेंजर्स को होगा। 6 गुना तक बढ़ा मुंबई का किराया जयपुर से बीते 6 दिन में 81 फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट की है। लगातार कैंसिल फ्लाइट के कारण जयपुर–मुंबई रूट पर दूसरी एयरलाइंस ने किराया बढ़ा दिया है। शनिवार को मुंबई के लिए किसी भी फ्लाइट में सीट उपलब्ध नहीं थी। रविवार को स्पाइसजेट की दोनों उड़ानों शाम 6:15 बजे की SG-651 और रात 11:20 बजे की SG-251 का किराया बढ़कर 37,977 रुपए तक पहुंच गया। एयरपोर्ट पर परेशानी से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… भूख से यात्री परेशान, कल एग्जाम, आज फ्लाइट रद्द:जयपुर से मुंबई का 25 हजार रुपए किराया बढ़ाया; हंगामा; पैसेंजर्स का सामान लापता इंडिगो एयरलाइन संकट से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाएं…
इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल होने का सिलसिला आज भी जारी रहा। जयपुर एयरपोर्ट से एयरलाइंस ने शनिवार को आने और जाने वाली 18 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी। हालांकि, जोधपुर और उदयपुर एयरपोर्ट पर का फ्लाइट शेड्यूल सामान्य रहा। शनिवार सुबह जयपुर में एयरलाइंस के काउंटर पर सुबह से लंबी लाइन लगी नजर आई। इस दौरान पैसेंजर्स ने हंगामा कर दिया। उनका आरोप था दिल्ली की फ्लाइट कैंसिल होने से उन्हें जबरन बेंगलुरु भेजा जा रहा है। इंडिगो काउंटर के सामने एक महिला भावुक हो गई। महिला ने बताया- मैंने 5 दिसंबर की जयपुर-मंगलुरु फ्लाइट की टिकट बुक कर रखी थी। अजमेर दरगाह में जियारत के लिए आई थी, लेकिन इंडिगो की फ्लाइट लगातार रद्द होने से 2 दिन से जयपुर में ही फंसी हूं। इस बीच स्पाइसजेट आज मुंबई से जयपुर के लिए 3 और उदयपुर के लिए एक एक्स्ट्रा फ्लाइट ऑपरेट करेगा। रेलवे ने भी 3 एक्स्ट्रा ट्रेनें शुरू की। जैसलमेर में भी फ्लाइट डिले होने से बॉर्डर मैराथन में 100 एथलीट नहीं पहुंच सके। 3 ट्रेनों से मिलेगी जयपुर के पैसेंजर्स को राहत रेलवे ने 3 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इन ट्रेनों का फायदा जयपुर से मुंबई, गुजरात रूट, हरियाणा और दिल्ली की ओर सफर करने वाले पैसेंजर्स को होगा। 6 गुना तक बढ़ा मुंबई का किराया जयपुर से बीते 6 दिन में 81 फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट की है। लगातार कैंसिल फ्लाइट के कारण जयपुर–मुंबई रूट पर दूसरी एयरलाइंस ने किराया बढ़ा दिया है। शनिवार को मुंबई के लिए किसी भी फ्लाइट में सीट उपलब्ध नहीं थी। रविवार को स्पाइसजेट की दोनों उड़ानों शाम 6:15 बजे की SG-651 और रात 11:20 बजे की SG-251 का किराया बढ़कर 37,977 रुपए तक पहुंच गया। एयरपोर्ट पर परेशानी से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… भूख से यात्री परेशान, कल एग्जाम, आज फ्लाइट रद्द:जयपुर से मुंबई का 25 हजार रुपए किराया बढ़ाया; हंगामा; पैसेंजर्स का सामान लापता इंडिगो एयरलाइन संकट से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाएं…