हरियाणा के जींद में चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी (CRSU) के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसरों पर छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। एक छात्रा ने वॉट्सऐप चैट के जरिए इस मामले का खुलासा किया। आरोप है कि प्रोफेसर एक छात्रा पर दबाव बनाकर वॉट्सऐप पर अश्लील बातें करते थे। चैट में छात्रा की सुंदरता और कपड़ों को लेकर भी टिप्पणी की गई थी। उससे पूछा गया था- आर यू वर्जिन? (क्या तुम कुंवारी हो?) इसके बाद विभाग के 3 प्रोफेसरों के सस्पेंड कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी के कुलपति ने इंटरनल जांच कमेटी का गठन कर मामले में जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि आरोप सही पाए गए तो इन प्रोफेसरों को पूरे देश में कहीं भी नौकरी नहीं मिलेगी। इस मामले में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने प्रदर्शन कर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसरों का पुतला भी फूंका। 3 प्रोफेसरों को किया निलंबित
इस मामले में एक छात्रा ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भी शिकायत दी है। छात्रों की ओर से दी गई शिकायत में साफ लिखा है कि 3 प्रोफेसर लड़कियों से गलत तरीके से बात करते हैं। इस घटना के विरोध में मंगलवार को जींद यूनिवर्सिटी में ABVP ने तीनों आरोपी प्रोफेसरों का पुतला दहन किया। ABVP के नेता रोहन सैनी ने बताया कि 27 नवंबर को इंग्लिश विभाग की 50 से अधिक छात्राएं कुलपति रामपाल सैनी से मिली थीं। इसके बाद कुलपति ने तीनों प्रोफेसरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। कुलपति रामपाल सैनी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो वह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे व्यक्ति को न केवल इस यूनिवर्सिटी में, बल्कि पूरे देश में कहीं भी प्रोफेसर की नौकरी न मिले। उन्होंने इस हरकत को शिक्षक समाज के लिए शर्मनाक बताया और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रोफेसरों पर ये हैं आरोप
शिकायत में लिखा गया है कि प्रोफेसरों ने लेक्चर के दौरान और क्लास के बाहर अशोभनीय और अश्लील टिप्पणियां की है। छात्राओं से बार-बार अनुचित व्यक्तिगत प्रश्न पूछे हैं। मना करने पर इनमें से एक प्रोफेसर ने कार्रवाई की धमकी दी। वहीं. दूसरे प्रोफेसर पर आरोप लगाए गए हैं कि वह छात्राओं के पास रात को 11 बजे वॉट्सऐप वीडियो कॉल तक करता है। तीसरे प्रोफेसर पर एससी, बीसी और ओबीसी समुदाय को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां करने के आरोप लगाए गए हैं। प्रोफेसर और छात्रा की चैट… छात्राओं की ओर से राज्यपाल को की गई शिकायत की कॉपी…
हरियाणा के जींद में चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी (CRSU) के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसरों पर छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। एक छात्रा ने वॉट्सऐप चैट के जरिए इस मामले का खुलासा किया। आरोप है कि प्रोफेसर एक छात्रा पर दबाव बनाकर वॉट्सऐप पर अश्लील बातें करते थे। चैट में छात्रा की सुंदरता और कपड़ों को लेकर भी टिप्पणी की गई थी। उससे पूछा गया था- आर यू वर्जिन? (क्या तुम कुंवारी हो?) इसके बाद विभाग के 3 प्रोफेसरों के सस्पेंड कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी के कुलपति ने इंटरनल जांच कमेटी का गठन कर मामले में जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि आरोप सही पाए गए तो इन प्रोफेसरों को पूरे देश में कहीं भी नौकरी नहीं मिलेगी। इस मामले में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने प्रदर्शन कर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसरों का पुतला भी फूंका। 3 प्रोफेसरों को किया निलंबित
इस मामले में एक छात्रा ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भी शिकायत दी है। छात्रों की ओर से दी गई शिकायत में साफ लिखा है कि 3 प्रोफेसर लड़कियों से गलत तरीके से बात करते हैं। इस घटना के विरोध में मंगलवार को जींद यूनिवर्सिटी में ABVP ने तीनों आरोपी प्रोफेसरों का पुतला दहन किया। ABVP के नेता रोहन सैनी ने बताया कि 27 नवंबर को इंग्लिश विभाग की 50 से अधिक छात्राएं कुलपति रामपाल सैनी से मिली थीं। इसके बाद कुलपति ने तीनों प्रोफेसरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। कुलपति रामपाल सैनी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो वह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे व्यक्ति को न केवल इस यूनिवर्सिटी में, बल्कि पूरे देश में कहीं भी प्रोफेसर की नौकरी न मिले। उन्होंने इस हरकत को शिक्षक समाज के लिए शर्मनाक बताया और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रोफेसरों पर ये हैं आरोप
शिकायत में लिखा गया है कि प्रोफेसरों ने लेक्चर के दौरान और क्लास के बाहर अशोभनीय और अश्लील टिप्पणियां की है। छात्राओं से बार-बार अनुचित व्यक्तिगत प्रश्न पूछे हैं। मना करने पर इनमें से एक प्रोफेसर ने कार्रवाई की धमकी दी। वहीं. दूसरे प्रोफेसर पर आरोप लगाए गए हैं कि वह छात्राओं के पास रात को 11 बजे वॉट्सऐप वीडियो कॉल तक करता है। तीसरे प्रोफेसर पर एससी, बीसी और ओबीसी समुदाय को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां करने के आरोप लगाए गए हैं। प्रोफेसर और छात्रा की चैट… छात्राओं की ओर से राज्यपाल को की गई शिकायत की कॉपी…