राजस्थान के राजसमंद जिले में विस्फोटक से भरा ट्रक पकड़ा गया। यह ट्रक इको प्राइम विस्फोटक, जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर लेकर जा रहा था। पुलिस ने ट्रक में बैठे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला श्रीनाथजी थाना इलाके के त्रिनेत्र सर्किल का मंगलवार सुबह का है। डीएसपी शिप्रा राजावत ने बताया- आमेट से नाथद्वारा की ओर आ रहे बिना नंबर के टाटा 407 ट्रक को रूटीन चेकिंग के दौरान रोका गया था। तलाशी लेने पर ट्रक में भारी मात्रा में डेटोनेटर, जिलेटिन की छड़ें और विस्फोटक सामग्री पाई गई। ड्राइवर और उसके साथी से जब विस्फोटक सामग्री से जुड़े आवश्यक दस्तावेज मांगे गए तो उनके पास कोई भी कागजात नहीं था। पुलिस ने हिम्मत सिंह (30) और भगवत सिंह (25) को गिरफ्तार किया है। विस्फोटक के 109 कार्टून जब्त
DSP शिप्रा राजावत ने बताया- ट्रक से इको प्राइम विस्फोटक के 109 कार्टून जब्त किए हैं। इसमें कुल 981 जिलेटिन की छड़ें, 100 ट्रंक लाइन डिले (TLD) और 93 डेटोनेटर थे। पूछताछ में सामने आया कि ये विस्फोटक सामग्री क्वालिटी कंस्ट्रक्शन साकरडा (आमेट) से भरकर लाए थे और अम्बिका क्रेशर इसवाल (उदयपुर) ले जा रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह विस्फोटक सामग्री माइनिंग ब्लास्ट में उपयोग की जाने वाली है। हालांकि पुलिस यह जांच कर रही है कि सामग्री कहां से लाई गई, किसे पहुंचाई जानी थी? बिना वैध दस्तावेज परिवहन कैसे किया जा रहा था? ………….. ये खबर भी पढ़ें… दिल्ली-ब्लास्ट में इस्तेमाल विस्फोटक राजस्थान में प्याऊ-दुकानों पर बिक रहा:गिरोह में महिलाएं भी, इसी अमोनियम नाइट्रेट से जयपुर ब्लास्ट में गई थी 71 जानें दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल हुआ अमोनियम नाइट्रेट राजस्थान में खुलेआम बिक रहा है। इसी विस्फोटक से साल 2008 में जयपुर में हुए सीरियल ब्लास्ट में 71 लोगों की जान गई थी। अमोनियम नाइट्रेट ही नहीं जुलाई 2025 में बैन किया जा चुका इलेक्ट्रिक डेटोनेटर (ED) भी खुलेआम बेचा जा रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)
राजस्थान के राजसमंद जिले में विस्फोटक से भरा ट्रक पकड़ा गया। यह ट्रक इको प्राइम विस्फोटक, जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर लेकर जा रहा था। पुलिस ने ट्रक में बैठे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला श्रीनाथजी थाना इलाके के त्रिनेत्र सर्किल का मंगलवार सुबह का है। डीएसपी शिप्रा राजावत ने बताया- आमेट से नाथद्वारा की ओर आ रहे बिना नंबर के टाटा 407 ट्रक को रूटीन चेकिंग के दौरान रोका गया था। तलाशी लेने पर ट्रक में भारी मात्रा में डेटोनेटर, जिलेटिन की छड़ें और विस्फोटक सामग्री पाई गई। ड्राइवर और उसके साथी से जब विस्फोटक सामग्री से जुड़े आवश्यक दस्तावेज मांगे गए तो उनके पास कोई भी कागजात नहीं था। पुलिस ने हिम्मत सिंह (30) और भगवत सिंह (25) को गिरफ्तार किया है। विस्फोटक के 109 कार्टून जब्त
DSP शिप्रा राजावत ने बताया- ट्रक से इको प्राइम विस्फोटक के 109 कार्टून जब्त किए हैं। इसमें कुल 981 जिलेटिन की छड़ें, 100 ट्रंक लाइन डिले (TLD) और 93 डेटोनेटर थे। पूछताछ में सामने आया कि ये विस्फोटक सामग्री क्वालिटी कंस्ट्रक्शन साकरडा (आमेट) से भरकर लाए थे और अम्बिका क्रेशर इसवाल (उदयपुर) ले जा रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह विस्फोटक सामग्री माइनिंग ब्लास्ट में उपयोग की जाने वाली है। हालांकि पुलिस यह जांच कर रही है कि सामग्री कहां से लाई गई, किसे पहुंचाई जानी थी? बिना वैध दस्तावेज परिवहन कैसे किया जा रहा था? ………….. ये खबर भी पढ़ें… दिल्ली-ब्लास्ट में इस्तेमाल विस्फोटक राजस्थान में प्याऊ-दुकानों पर बिक रहा:गिरोह में महिलाएं भी, इसी अमोनियम नाइट्रेट से जयपुर ब्लास्ट में गई थी 71 जानें दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल हुआ अमोनियम नाइट्रेट राजस्थान में खुलेआम बिक रहा है। इसी विस्फोटक से साल 2008 में जयपुर में हुए सीरियल ब्लास्ट में 71 लोगों की जान गई थी। अमोनियम नाइट्रेट ही नहीं जुलाई 2025 में बैन किया जा चुका इलेक्ट्रिक डेटोनेटर (ED) भी खुलेआम बेचा जा रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)