चंडीगढ़ के सेक्टर‑26 टिंबर मार्केट में सोमवार देर शाम कार सवार इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पंचकूला CIA टीम ने वह कार भी बरामद कर ली है, जिसमें बैठकर हमलावर पहुंचे थे। इलाके की CCTV फुटेज में दो कारों में युवकों की आवाजाही भी कैद हुई है। इस वारदात के बाद गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने गोल्डी बराड़ से खुली लड़ाई का ऐलान कर दिया है। लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में लिखा- आज से नई जंग की शुरुआत हो चुकी है…. यह जो चंडीगढ़ में सेक्टर‑26 में इंदरप्रीत पैरी की हत्या हुई है, इसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं। यह हमारे ग्रुप का गद्दार (Goldy और Rohit) फोन करवा कर सभी क्लब से पैसा इकट्ठा करवाता था। इसलिए इसको मारा है। और शुरुआत इन्होंने ही की थी। उधर, गोल्डी का भी एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें वह लॉरेंस को गद्दार बता रहा है। साथ ही आरोप लगा रहा कि उसने एक निर्दोष व्यक्ति (पैरी) की हत्या करवा दी। हालांकि दैनिक भास्कर ऐप इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है। मगर, चंडीगढ़ पुलिस के पास भी यह पोस्ट पहुंच चुकी है। पुलिस ने सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है। पुलिस सामने आए वीडियो में शामिल युवकों की जानकारी भी जुटा रही है, जो कार में बैठते दिख रहे है। ऑडियो की भी जांच की जा रही है। फेसबुक पर लॉरेंस गैंग की ओर से डाली गई पोस्ट… पोस्ट में कई हमलों और हत्याओं का भी जिक्र, चेतावनी भी दी
लॉरेंस गैंग की ओर से फेसबुक पर डाली गई पोस्ट में आगे लिखा गया कि इन्होंने (गोल्डी और रोहित) हमारे हरी भाई पर अटैक करने की कोशिश की थी और बाद में सिप्पा भाई की हत्या करवाई थी। और आज से हमारी सभी को चेतावनी है। जो‑जो भी इनका छोटे से छोटे काम में भी साथ देगा, सभी को मारेंगे। और जो बुकी और क्लब वाले इनको पैसे देते हैं, हम उनको पूछेंगे नहीं, फोन लगाकर सबके पास पहुंच जाएंगे और मारेंगे। चाहे वह किसी भी कंट्री में हो, सब तक पहुंच जाएंगे हम। चाहे जितना मर्जी टाइम लगे हमको। गोल्डी ने ऑडियो जारी किया, बोला- पैरी ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाय
उधर, गोल्डी ने सोशल मीडिया पर ऑडियो जारी कर लॉरेंस को गद्दार बताया और आरोप लगाया कि उसने एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या करवा दी। गोल्डी का दावा है कि पैरी ने लॉरेंस को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया था और उसे दोस्ती के बहाने धोखे से बुलाकर मरवाया गया। मोहाली और पंचकूला से लगती सभी सीमाएं सील
इधर, पुलिस की जांच में सामने आया है कि पैरी को टिंबर मार्केट की ओर ले जाया गया। जहां तीन बदमाशों ने पैरी की कार का पीछा कर उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ करीब पांच गोलियां दागीं, जिसमें एक सीधे छाती में लगी। राहगीरों ने उसे PGI चंडीगढ़ पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद मोहाली और पंचकूला से लगती सभी सीमाएं सील कर दी गईं और पूरे शहर में नाकाबंदी के साथ CCTV फुटेज खंगाली जा रही है। पैरी की लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के साथ पुरानी तस्वीरें सामने आई हैं। पुलिस का कहना है कि बंबीहा गैंग से जुड़ाव की संभावना है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही कोई पुष्टि की जाएगी।
चंडीगढ़ के सेक्टर‑26 टिंबर मार्केट में सोमवार देर शाम कार सवार इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पंचकूला CIA टीम ने वह कार भी बरामद कर ली है, जिसमें बैठकर हमलावर पहुंचे थे। इलाके की CCTV फुटेज में दो कारों में युवकों की आवाजाही भी कैद हुई है। इस वारदात के बाद गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने गोल्डी बराड़ से खुली लड़ाई का ऐलान कर दिया है। लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में लिखा- आज से नई जंग की शुरुआत हो चुकी है…. यह जो चंडीगढ़ में सेक्टर‑26 में इंदरप्रीत पैरी की हत्या हुई है, इसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं। यह हमारे ग्रुप का गद्दार (Goldy और Rohit) फोन करवा कर सभी क्लब से पैसा इकट्ठा करवाता था। इसलिए इसको मारा है। और शुरुआत इन्होंने ही की थी। उधर, गोल्डी का भी एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें वह लॉरेंस को गद्दार बता रहा है। साथ ही आरोप लगा रहा कि उसने एक निर्दोष व्यक्ति (पैरी) की हत्या करवा दी। हालांकि दैनिक भास्कर ऐप इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है। मगर, चंडीगढ़ पुलिस के पास भी यह पोस्ट पहुंच चुकी है। पुलिस ने सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है। पुलिस सामने आए वीडियो में शामिल युवकों की जानकारी भी जुटा रही है, जो कार में बैठते दिख रहे है। ऑडियो की भी जांच की जा रही है। फेसबुक पर लॉरेंस गैंग की ओर से डाली गई पोस्ट… पोस्ट में कई हमलों और हत्याओं का भी जिक्र, चेतावनी भी दी
लॉरेंस गैंग की ओर से फेसबुक पर डाली गई पोस्ट में आगे लिखा गया कि इन्होंने (गोल्डी और रोहित) हमारे हरी भाई पर अटैक करने की कोशिश की थी और बाद में सिप्पा भाई की हत्या करवाई थी। और आज से हमारी सभी को चेतावनी है। जो‑जो भी इनका छोटे से छोटे काम में भी साथ देगा, सभी को मारेंगे। और जो बुकी और क्लब वाले इनको पैसे देते हैं, हम उनको पूछेंगे नहीं, फोन लगाकर सबके पास पहुंच जाएंगे और मारेंगे। चाहे वह किसी भी कंट्री में हो, सब तक पहुंच जाएंगे हम। चाहे जितना मर्जी टाइम लगे हमको। गोल्डी ने ऑडियो जारी किया, बोला- पैरी ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाय
उधर, गोल्डी ने सोशल मीडिया पर ऑडियो जारी कर लॉरेंस को गद्दार बताया और आरोप लगाया कि उसने एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या करवा दी। गोल्डी का दावा है कि पैरी ने लॉरेंस को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया था और उसे दोस्ती के बहाने धोखे से बुलाकर मरवाया गया। मोहाली और पंचकूला से लगती सभी सीमाएं सील
इधर, पुलिस की जांच में सामने आया है कि पैरी को टिंबर मार्केट की ओर ले जाया गया। जहां तीन बदमाशों ने पैरी की कार का पीछा कर उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ करीब पांच गोलियां दागीं, जिसमें एक सीधे छाती में लगी। राहगीरों ने उसे PGI चंडीगढ़ पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद मोहाली और पंचकूला से लगती सभी सीमाएं सील कर दी गईं और पूरे शहर में नाकाबंदी के साथ CCTV फुटेज खंगाली जा रही है। पैरी की लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के साथ पुरानी तस्वीरें सामने आई हैं। पुलिस का कहना है कि बंबीहा गैंग से जुड़ाव की संभावना है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही कोई पुष्टि की जाएगी।