- बगनोटी (नौशहरा) राजौरी निवासी ने 60 वर्षों की छात्र जीवन यात्रा में प्राप्त की 108 अकादमिक योग्यताएं

जम्मू/राजौरी, अनिल भारद्वाज : जम्मू संभाग के अंतर्गत सीमावर्ती जिला के नौशहरा तहसील के बगनोटी गांव से संबंध रखने वाले डा. ओ.पी. शर्मा डि. लिट ने भारत में सबसे अधिक शैक्षणिक योग्यताएं प्राप्त कर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्थापित किया है। उनकी इस उपलब्धि को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और वंडर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं ने मान्यता दी है।
प्रेस विज्ञप्ति एवं रिकॉर्ड बुक्स के अनुसार डा. शर्मा ने कुल 108 अकादमिक योग्यताएं हासिल की हैं, जिनमें 24 प्रमाणपत्र ( सर्टिफ़िकेट्स)
44 डिप्लोमा एवं स्नातकोत्तर ( डिप्लोमा एंड पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा) 40 स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्रियां ( अंडरग्रेजुएट एवं पोस्टग्रेजुएट डिग्रीस) शामिल हैं, जिनमें एम.फिल ( मास्टर आफ फ़िलॉसफ़ी) और पीएच.डी (डाक्टर आफ फ़िलॉसफ़ी) जैसी शोध उपाधियां भी सम्मिलित हैं।
इसके अतिरिक्त उन्हें काशी हिंदी विद्यापीठ, वाराणसी द्वारा डी.लिट. ( डाक्टर आफ लिटरेचर) से सम्मानित किया गया है।
प्रमुख डिग्रियां एवं पाठ्यक्रम
एम.ए. ( मास्टर ऑफ़ आर्ट्स) कला में स्नातकोत्तर,
एम.एससी. (मास्टर ऑफ़ साइंस) विज्ञान में स्नातकोत्तर,
एम.कॉम (मास्टर ऑफ़ कॉमर्स ) वाणिज्य में स्नातकोत्तर, एल.एल.बी. (बैचलर ऑफ़ लॉज़) विधि स्नातक, एम.लिब (मास्टर ऑफ़ लाइब्रेरी साइंस) पुस्तकालय विज्ञान में स्नातकोत्तर,
एम.एच.ए. (मास्टर ऑफ़ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) अस्पताल प्रबंधन में स्नातकोत्तर
एम.एच.आर. (मास्टर ऑफ़ ह्यूमन रिसोर्स ) मानव संसाधन प्रबंधन में स्नातकोत्तर
पीजीडीडीएम (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डिज़ास्टर मैनेजमेंट) आपदा प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा,एम.फिल (मास्टर ऑफ़ फ़िलॉसफ़ी ) शोध स्नातकोत्तर उपाधि,
पीएच.डी. (डाक्टर आफ फिलासफी) शोध डॉक्टरेट उपाधि शामिल हैं।
डा. ओपी शर्मा के पास 60 वर्षों का सबसे लंबा छात्र जीवन का गौरव भी है। उन्होंने अब तक 22 शिक्षण संस्थानों से शिक्षा प्राप्त की है, जिनमें यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, पांडिचेरी यूनिवर्सिटी, कोटा ओपन यूनिवर्सिटी, अनामलाई यूनिवर्सिटी और मद्रास यूनिवर्सिटी प्रमुख हैं।
उनकी अभूतपूर्व उपलब्धियों के लिए उन्हें वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, वंडर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, यूके यानी यूनाइटेड किंगडम आधारित संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया है।
डा. शर्मा जल्द ही अपने क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए करियर प्लानिंग एवं काउंसलिंग सेंटर स्थापित करने की योजना बना रहे हैं।