जम्मू के बीएसएफ कैंपस में शनिवार को एनुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। जो देश में बीएसएफ के 60 साल पूरे होने से जुड़ी रही। इसे Celebrating Glorious 60 Years नाम दिया गया। बीएसएफ के अधिकारियों ने कहा कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ऑपरेशन सिंदूर 2.0 के लिए भी तैयार है। BSF की जम्मू फ्रंटियर के IG शशांक आनंद ने कहा, ‘साल 2025 में अब तक BSF ने पाकिस्तान की 118 चौकियां तबाह की हैं। सरकार ने हमें जीरो घुसपैठ का टारगेट दिया है। हम उसको पूरा करेंगे।’ वहीं, BSF डीआईजी विक्रम कुंवर ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान BSF ने कई आतंकी लॉन्च पैड नष्ट किए, इसके बाद पाकिस्तान ने बॉर्डर से 72 से ज्यादा टेरर लॉंचिंग पैड शिफ्ट किए हैं। इनमें सियालकोट-जफ्फरवाल में एक्टिव 12 लॉन्च पैड और दूसरी जगहों पर एक्टिव 60 लॉन्च पैड शामिल हैं। हालांकि, ये सभी बॉर्डर से दूर हैं। कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें… पहले जानिए पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 टूरिस्ट की हत्या कर दी थी। महिलाओं और बच्चों के सामने पुरुषों को सिर और सीने में गोली मारी थी। महिलाओं से कहा था- तुम्हें इसलिए छोड़ रहे हैं कि जाकर मोदी को बता देना। घटना के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब में थे। वे दौरा बीच में ही छोड़कर देश लौटे और कैबिनेट की मीटिंग बुलाई। 24 अप्रैल को उन्होंने कहा- आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। इसके बाद सेना के अफसरों से मिले और कहा- सेना कार्रवाई के लिए जगह और समय तय करे। पहलगाम घटना के 15 दिन बाद 6 मई देर रात सेना ने पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक की। 25 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए थे। 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया। यहीं आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी। भारत ने इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया। क्योंकि आतंकियों ने देश की बहन-बेटियों का सुहाग उजाड़ा था। इसके बाद पाकिस्तान ने 8 मई की रात से लगातार बॉर्डर से सटे इलाके और एयरबेस पर गोलाबारी शुरू कर दी। भारत ने भी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी के सैन्य ठिकानों पर हमला किया, लेकिन 10 मई को दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम की घोषणा की गई। बाढ़ से खराब हुए इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक किया गया; जम्मू में ज़ीरो घुसपैठ बनाए रखने के लिए BSF अलर्ट: IG जम्मू एक टॉप ऑफिसर ने रविवार को कहा कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स जम्मू इलाके में आतंकवादियों की “ज़ीरो” बॉर्डर पार घुसपैठ बनाए रखने के लिए पूरी तरह अलर्ट है और उन्होंने कहा कि बाढ़ से खराब हुए इंफ्रास्ट्रक्चर को एक महीने के अंदर ठीक और मजबूत कर दिया गया है। सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), जम्मू फ्रंटियर के इंस्पेक्टर जनरल, शशांक आनंद ने फोर्स की खास कामयाबियों और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसकी भूमिका के बारे में बताया। आनंद ने यह भी कहा कि फोर्स सर्दियों के महीनों के लिए लेटेस्ट टूल्स से लैस है, जिसमें कोहरे वाले हालात में भी देखने वाले टूल्स भी शामिल हैं। “जम्मू के इस सेंसिटिव बॉर्डर इलाके में, BSF साल के 365 दिन और 24 घंटे, दिन हो या रात, चाहे हालात और मौसम कैसा भी हो — बारिश, कोहरा, ठंड या गर्मी, अलर्ट रहती है। हमें पोस्ट न छोड़ने की ट्रेनिंग दी गई है। हमारे दो बहादुर सैनिक मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुश्मन से लड़ते हुए शहीद हो गए, जबकि हमारा एक बहादुर सैनिक सितंबर में प्रागवाल में एक फॉरवर्ड पोस्ट पर डूब गया, जबकि वह अच्छा तैराक था। उसने बॉर्डर पोस्ट नहीं छोड़ी और मौत को प्राथमिकता दी, जिससे पता चलता है कि हमारे सैनिक देश को सबसे ऊपर मानते हैं,” आनंद ने BSF के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल विक्रम कुंवर और कुलवंत राय शर्मा के साथ यहां रिपोर्टर्स को बताया। उन्होंने कहा कि बॉर्डर की सुरक्षा करने वाली फोर्स हमेशा अलर्ट रहती है और बॉर्डर पार की एक्टिविटीज़ से वाकिफ रहती है। अपने भरोसेमंद सोर्स होने के कारण, इसे आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की संभावित कोशिशों के बारे में समय पर इनपुट मिल जाते हैं, उन्होंने कहा। और अगर मैं जम्मू और कश्मीर इलाके की बात करूं, तो कई एजेंसियां मिलकर काम करती हैं। BSF, आर्मी, इंटेलिजेंस ब्यूरो, स्पेशल ब्यूरो, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी, और कई दूसरी सिस्टर एजेंसियां हैं जिनके ज़रिए हम लगातार जम्मू BSF चीफ ने कहा कि इनपुट्स मिल रहे हैं, और लोगों को भरोसा दिलाया कि फोर्स किसी भी चुनौती के लिए तैयार है। आनंद ने कहा कि BSF बॉर्डर पर ज़ीरो घुसपैठ का टारगेट पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। अगस्त-सितंबर में आई बाढ़ के बाद एंटी-इनफिल्ट्रेशन ग्रिड को हुए भारी नुकसान के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने माना कि बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर पर असर पड़ा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि BSF ने 2014 और 1988 में भी ऐसी ही आपदाओं का सामना किया था, और यह ऐसी चुनौतियों का सामना करने के लिए काफी मजबूत है। आनंद ने कहा कि हमारे केंद्र सरकार के एक मंत्री ने 31 अगस्त और 1 सितंबर को बाढ़ से हुए नुकसान का रिव्यू किया और उन्हें एक डिटेल्ड ब्रीफिंग दी गई, जिसमें वादा किया गया था कि एक महीने के अंदर खराब हुए इंफ्रास्ट्रक्चर को फिर से बनाया जाएगा। IG BSF ने कहा कि फोर्स ने न सिर्फ अपना टारगेट हासिल किया बल्कि बॉर्डर ग्रिड को और मजबूत भी किया। आज, हम एक ऐसे सिस्टम में हैं जो दो या तीन गुना बेहतर है। इसलिए, जो नुकसान हुआ, हमने उसे एक चुनौती के रूप में लिया। हमें एक मौका मिला, और हमने देखा कि हम अपने सिस्टम को और कैसे बेहतर बना सकते हैं, आनंद ने कहा। उन्होंने रिपोर्टर्स को बताया कि बाढ़ के दौरान, मैनपावर की तैनाती और बढ़ी हुई निगरानी के साथ घुसपैठ के सभी संभावित रास्तों को बंद कर दिया गया था। नार्को-टेरर नेक्सस के बारे में बात करते हुए, BSF ऑफिसर ने कहा कि सरकार सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए 360-डिग्री टॉप-टू-बॉटम और बॉटम-टू-टॉप अप्रोच अपना रही है। यह बिल्कुल सही है कि कुछ लोग अपने देश को बेच देते हैं, और जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में भी यही सच है। और देश विरोधी ताकतें इसका फायदा उठाकर नारकोटिक स्मगलिंग करती हैं, उन्होंने कहा। आने वाले सर्दियों के महीनों में, खासकर कोहरे के दौरान बॉर्डर पर चुनौती के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा कि वहां तैनात सैनिक जरूरी हथियारों और इक्विपमेंट से लैस हैं। आनंद ने कहा, “हमारे पास ऐसी टेक्नोलॉजी भी है, जो कोहरे में बॉर्डर के आसपास हो रही गतिविधियों का पता लगा सकती है। इसलिए, मुझे लगता है कि हम किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।” अब पढ़ें.. ऑपरेशन सिंदूर पर दिए सेना से जुड़े अधिकारियों के बयान 29 नवंबर: साउथ-वेस्टर्न कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल बोले- PAK ने 19 घंटे में घुटने टेके साउथ-वेस्टर्न कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हम पर एक मुश्किल समय आया था। देश में आतंकवादी हमला हुआ। इसके बाद पूरा देश सेना की कार्रवाई की तरफ देख रहा था। हम लंबी लड़ाई की तैयारी कर रहे थे। हमने एक्स सर्विसमैन की लिस्ट तैयार कर ली थी, लेकिन हमने देखा कि लड़ाई बहुत जल्दी खत्म हो गई। 19 घंटे में दुश्मन ने घुटने टेक दिए थे। पूरी खबर पढ़ें… 22 नवंबर: आर्मी चीफ बोले- ऑपरेशन सिंदूर एक भरोसेमंद ऑर्केस्ट्रा जैसा था आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 22 नवंबर को कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर एक भरोसेमंद ऑर्केस्ट्रा की तरह था, जहां हर म्यूजिशियन ने एक साथ मिलकर काम करने वाली भूमिका निभाई, इसी तरह 22 मिनट में भारतीय सेना ने 9 आतंकी जगहों को तबाह कर दिया। उन्होंने कहा था कि मिलिट्री ऑपरेशन में हालात के बदलने के साथ बदलाव का अंदाजा लगाने की दूर की सोच दिखाई देती है। पूरी खबर पढ़ें… 18 सितंबर: CDS बोले- ऑपरेशन सिंदूर में हमने पाकिस्तान को हराया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने कहा था कि फौज ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां किसी भी तरह का भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) नहीं है। यहां किसी तरह का पक्षपात या सिफारिश भी नहीं होती। हमने ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान पर पहला हमला 7 मई की रात 1 बजे किया था, ताकि आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचे। पूरी खबर पढ़ें… ————————— ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… अमेरिकी रिपोर्ट- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान ने भारत को हराया: पहलगाम अटैक को भी आतंकी हमला नहीं माना; PAK बोला- हमारी जीत पर मुहर लगी एक अमेरिकी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मई 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 4 दिन की लड़ाई (ऑपरेशन सिंदूर) में पाकिस्तान को बड़ी सैन्य कामयाबी मिली थी। इस रिपोर्ट में पहलगाम अटैक को भी आतंकी हमला न मानकर ‘विद्रोही हमला’ माना गया है। 800 पन्नों की इस रिपोर्ट को यूएस-चाइना इकोनॉमिक एंड सिक्योरिटी रिव्यू कमीशन (USCC) ने जारी किया है। रिपोर्ट पर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने कहा- अमेरिकी संसद में पेश हुई इस रिपोर्ट ने भारत के साथ हुई सैन्य टकराव में पाकिस्तान की जीत पर मुहर लगा दी है। पूरी खबर पढ़ें..
जम्मू के बीएसएफ कैंपस में शनिवार को एनुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। जो देश में बीएसएफ के 60 साल पूरे होने से जुड़ी रही। इसे Celebrating Glorious 60 Years नाम दिया गया। बीएसएफ के अधिकारियों ने कहा कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ऑपरेशन सिंदूर 2.0 के लिए भी तैयार है। BSF की जम्मू फ्रंटियर के IG शशांक आनंद ने कहा, ‘साल 2025 में अब तक BSF ने पाकिस्तान की 118 चौकियां तबाह की हैं। सरकार ने हमें जीरो घुसपैठ का टारगेट दिया है। हम उसको पूरा करेंगे।’ वहीं, BSF डीआईजी विक्रम कुंवर ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान BSF ने कई आतंकी लॉन्च पैड नष्ट किए, इसके बाद पाकिस्तान ने बॉर्डर से 72 से ज्यादा टेरर लॉंचिंग पैड शिफ्ट किए हैं। इनमें सियालकोट-जफ्फरवाल में एक्टिव 12 लॉन्च पैड और दूसरी जगहों पर एक्टिव 60 लॉन्च पैड शामिल हैं। हालांकि, ये सभी बॉर्डर से दूर हैं। कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें… पहले जानिए पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 टूरिस्ट की हत्या कर दी थी। महिलाओं और बच्चों के सामने पुरुषों को सिर और सीने में गोली मारी थी। महिलाओं से कहा था- तुम्हें इसलिए छोड़ रहे हैं कि जाकर मोदी को बता देना। घटना के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब में थे। वे दौरा बीच में ही छोड़कर देश लौटे और कैबिनेट की मीटिंग बुलाई। 24 अप्रैल को उन्होंने कहा- आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। इसके बाद सेना के अफसरों से मिले और कहा- सेना कार्रवाई के लिए जगह और समय तय करे। पहलगाम घटना के 15 दिन बाद 6 मई देर रात सेना ने पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक की। 25 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए थे। 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया। यहीं आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी। भारत ने इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया। क्योंकि आतंकियों ने देश की बहन-बेटियों का सुहाग उजाड़ा था। इसके बाद पाकिस्तान ने 8 मई की रात से लगातार बॉर्डर से सटे इलाके और एयरबेस पर गोलाबारी शुरू कर दी। भारत ने भी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी के सैन्य ठिकानों पर हमला किया, लेकिन 10 मई को दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम की घोषणा की गई। बाढ़ से खराब हुए इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक किया गया; जम्मू में ज़ीरो घुसपैठ बनाए रखने के लिए BSF अलर्ट: IG जम्मू एक टॉप ऑफिसर ने रविवार को कहा कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स जम्मू इलाके में आतंकवादियों की “ज़ीरो” बॉर्डर पार घुसपैठ बनाए रखने के लिए पूरी तरह अलर्ट है और उन्होंने कहा कि बाढ़ से खराब हुए इंफ्रास्ट्रक्चर को एक महीने के अंदर ठीक और मजबूत कर दिया गया है। सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), जम्मू फ्रंटियर के इंस्पेक्टर जनरल, शशांक आनंद ने फोर्स की खास कामयाबियों और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसकी भूमिका के बारे में बताया। आनंद ने यह भी कहा कि फोर्स सर्दियों के महीनों के लिए लेटेस्ट टूल्स से लैस है, जिसमें कोहरे वाले हालात में भी देखने वाले टूल्स भी शामिल हैं। “जम्मू के इस सेंसिटिव बॉर्डर इलाके में, BSF साल के 365 दिन और 24 घंटे, दिन हो या रात, चाहे हालात और मौसम कैसा भी हो — बारिश, कोहरा, ठंड या गर्मी, अलर्ट रहती है। हमें पोस्ट न छोड़ने की ट्रेनिंग दी गई है। हमारे दो बहादुर सैनिक मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुश्मन से लड़ते हुए शहीद हो गए, जबकि हमारा एक बहादुर सैनिक सितंबर में प्रागवाल में एक फॉरवर्ड पोस्ट पर डूब गया, जबकि वह अच्छा तैराक था। उसने बॉर्डर पोस्ट नहीं छोड़ी और मौत को प्राथमिकता दी, जिससे पता चलता है कि हमारे सैनिक देश को सबसे ऊपर मानते हैं,” आनंद ने BSF के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल विक्रम कुंवर और कुलवंत राय शर्मा के साथ यहां रिपोर्टर्स को बताया। उन्होंने कहा कि बॉर्डर की सुरक्षा करने वाली फोर्स हमेशा अलर्ट रहती है और बॉर्डर पार की एक्टिविटीज़ से वाकिफ रहती है। अपने भरोसेमंद सोर्स होने के कारण, इसे आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की संभावित कोशिशों के बारे में समय पर इनपुट मिल जाते हैं, उन्होंने कहा। और अगर मैं जम्मू और कश्मीर इलाके की बात करूं, तो कई एजेंसियां मिलकर काम करती हैं। BSF, आर्मी, इंटेलिजेंस ब्यूरो, स्पेशल ब्यूरो, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी, और कई दूसरी सिस्टर एजेंसियां हैं जिनके ज़रिए हम लगातार जम्मू BSF चीफ ने कहा कि इनपुट्स मिल रहे हैं, और लोगों को भरोसा दिलाया कि फोर्स किसी भी चुनौती के लिए तैयार है। आनंद ने कहा कि BSF बॉर्डर पर ज़ीरो घुसपैठ का टारगेट पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। अगस्त-सितंबर में आई बाढ़ के बाद एंटी-इनफिल्ट्रेशन ग्रिड को हुए भारी नुकसान के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने माना कि बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर पर असर पड़ा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि BSF ने 2014 और 1988 में भी ऐसी ही आपदाओं का सामना किया था, और यह ऐसी चुनौतियों का सामना करने के लिए काफी मजबूत है। आनंद ने कहा कि हमारे केंद्र सरकार के एक मंत्री ने 31 अगस्त और 1 सितंबर को बाढ़ से हुए नुकसान का रिव्यू किया और उन्हें एक डिटेल्ड ब्रीफिंग दी गई, जिसमें वादा किया गया था कि एक महीने के अंदर खराब हुए इंफ्रास्ट्रक्चर को फिर से बनाया जाएगा। IG BSF ने कहा कि फोर्स ने न सिर्फ अपना टारगेट हासिल किया बल्कि बॉर्डर ग्रिड को और मजबूत भी किया। आज, हम एक ऐसे सिस्टम में हैं जो दो या तीन गुना बेहतर है। इसलिए, जो नुकसान हुआ, हमने उसे एक चुनौती के रूप में लिया। हमें एक मौका मिला, और हमने देखा कि हम अपने सिस्टम को और कैसे बेहतर बना सकते हैं, आनंद ने कहा। उन्होंने रिपोर्टर्स को बताया कि बाढ़ के दौरान, मैनपावर की तैनाती और बढ़ी हुई निगरानी के साथ घुसपैठ के सभी संभावित रास्तों को बंद कर दिया गया था। नार्को-टेरर नेक्सस के बारे में बात करते हुए, BSF ऑफिसर ने कहा कि सरकार सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए 360-डिग्री टॉप-टू-बॉटम और बॉटम-टू-टॉप अप्रोच अपना रही है। यह बिल्कुल सही है कि कुछ लोग अपने देश को बेच देते हैं, और जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में भी यही सच है। और देश विरोधी ताकतें इसका फायदा उठाकर नारकोटिक स्मगलिंग करती हैं, उन्होंने कहा। आने वाले सर्दियों के महीनों में, खासकर कोहरे के दौरान बॉर्डर पर चुनौती के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा कि वहां तैनात सैनिक जरूरी हथियारों और इक्विपमेंट से लैस हैं। आनंद ने कहा, “हमारे पास ऐसी टेक्नोलॉजी भी है, जो कोहरे में बॉर्डर के आसपास हो रही गतिविधियों का पता लगा सकती है। इसलिए, मुझे लगता है कि हम किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।” अब पढ़ें.. ऑपरेशन सिंदूर पर दिए सेना से जुड़े अधिकारियों के बयान 29 नवंबर: साउथ-वेस्टर्न कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल बोले- PAK ने 19 घंटे में घुटने टेके साउथ-वेस्टर्न कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हम पर एक मुश्किल समय आया था। देश में आतंकवादी हमला हुआ। इसके बाद पूरा देश सेना की कार्रवाई की तरफ देख रहा था। हम लंबी लड़ाई की तैयारी कर रहे थे। हमने एक्स सर्विसमैन की लिस्ट तैयार कर ली थी, लेकिन हमने देखा कि लड़ाई बहुत जल्दी खत्म हो गई। 19 घंटे में दुश्मन ने घुटने टेक दिए थे। पूरी खबर पढ़ें… 22 नवंबर: आर्मी चीफ बोले- ऑपरेशन सिंदूर एक भरोसेमंद ऑर्केस्ट्रा जैसा था आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 22 नवंबर को कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर एक भरोसेमंद ऑर्केस्ट्रा की तरह था, जहां हर म्यूजिशियन ने एक साथ मिलकर काम करने वाली भूमिका निभाई, इसी तरह 22 मिनट में भारतीय सेना ने 9 आतंकी जगहों को तबाह कर दिया। उन्होंने कहा था कि मिलिट्री ऑपरेशन में हालात के बदलने के साथ बदलाव का अंदाजा लगाने की दूर की सोच दिखाई देती है। पूरी खबर पढ़ें… 18 सितंबर: CDS बोले- ऑपरेशन सिंदूर में हमने पाकिस्तान को हराया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने कहा था कि फौज ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां किसी भी तरह का भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) नहीं है। यहां किसी तरह का पक्षपात या सिफारिश भी नहीं होती। हमने ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान पर पहला हमला 7 मई की रात 1 बजे किया था, ताकि आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचे। पूरी खबर पढ़ें… ————————— ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… अमेरिकी रिपोर्ट- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान ने भारत को हराया: पहलगाम अटैक को भी आतंकी हमला नहीं माना; PAK बोला- हमारी जीत पर मुहर लगी एक अमेरिकी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मई 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 4 दिन की लड़ाई (ऑपरेशन सिंदूर) में पाकिस्तान को बड़ी सैन्य कामयाबी मिली थी। इस रिपोर्ट में पहलगाम अटैक को भी आतंकी हमला न मानकर ‘विद्रोही हमला’ माना गया है। 800 पन्नों की इस रिपोर्ट को यूएस-चाइना इकोनॉमिक एंड सिक्योरिटी रिव्यू कमीशन (USCC) ने जारी किया है। रिपोर्ट पर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने कहा- अमेरिकी संसद में पेश हुई इस रिपोर्ट ने भारत के साथ हुई सैन्य टकराव में पाकिस्तान की जीत पर मुहर लगा दी है। पूरी खबर पढ़ें..