ट्रेन के एसी कोच में इलेक्ट्रिक केतली में नूडल्स बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद सेंट्रल रेलवे ने सख्त रुख अपनाया है। रेलवे ने शनिवार को कहा है कि इसमें शामिल लोगों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। यह वीडियो 20 नवंबर का है। सरिता लिंगायत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इसके बाद वायरल हो गया। शनिवार दोपहर तक 6 लाख लोगों ने इसे देख चुके थे। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर नाराजगी दर्ज की और रेलवे को टैग कर सुरक्षा का खतरा बताया। वीडियो में एक महिला केतली में नूडल्स और चाय बना रही है। वह मजाक में कहती है कि वह कहीं भी किचन बना लेती है। अब तक 10-15 लोगों के लिए चाय भी बना चुकी है। हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह घटना किस ट्रेन और कब की है। सेंट्रल रेलवे ने शनिवार को X पर पोस्ट किया कि उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल की पहचान कर ली है। CCTV और ट्रैवल डिटेल्स से महिला को ढूंढ़ा जाएगा। रेलवे अधिनियम की धारा 147(1) के तहत कार्रवाई की तैयारी है। घटना से जुड़ी 2 तस्वीरें… ट्रेन के सॉकेट मोबाइल-लैपटॉप चार्जिंग के लिए रेलवे अधिकारियों ने कहा कि इलेक्ट्रिक केतली में 1000–2000 वाट तक बिजली इस्तेमाल होती है, जबकि ट्रेन के सॉकेट सिर्फ 15–20 वाट के होते हैं। ये मोबाइल-लैपटॉप जैसे छोटे उपकरण चार्ज करने के लिए बनाए गए हैं। इन सॉकेट में 110V AC करंट होता है, जो घरेलू 220V-240V से कम है। ओवरलोडिंग से शॉर्ट-सर्किट के चलते बोगी में आग लग सकती है। इससे लाइट, पंखे और एसी सिस्टम पर भी असर हो सकता है। ये अन्य यात्रियों के लिए खतरा पैदा कर सकती है। इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है और ट्रेन के एसी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक पोर्ट भी खराब हो सकते हैं। ———————————- ये खबर भी पढ़ें… चलती ट्रेन से कचरा फेंका, कर्मचारी को नौकरी से निकाला, VIDEO चलती ट्रेन से कचरा फेंकने पर संविदा कर्मचारी को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। दरअसल, अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12987) से कचरा बाहर ट्रैक पर फेंकने का वीडियो सामने आया था। वीडियो में ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग स्टाफ (OBHS) संजय सिंह चलती ट्रेन से कचरा फेंकते हुए नजर आ रहा है। मामला 4 नवंबर का है। पूरी खबर पढ़ें…
ट्रेन के एसी कोच में इलेक्ट्रिक केतली में नूडल्स बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद सेंट्रल रेलवे ने सख्त रुख अपनाया है। रेलवे ने शनिवार को कहा है कि इसमें शामिल लोगों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। यह वीडियो 20 नवंबर का है। सरिता लिंगायत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इसके बाद वायरल हो गया। शनिवार दोपहर तक 6 लाख लोगों ने इसे देख चुके थे। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर नाराजगी दर्ज की और रेलवे को टैग कर सुरक्षा का खतरा बताया। वीडियो में एक महिला केतली में नूडल्स और चाय बना रही है। वह मजाक में कहती है कि वह कहीं भी किचन बना लेती है। अब तक 10-15 लोगों के लिए चाय भी बना चुकी है। हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह घटना किस ट्रेन और कब की है। सेंट्रल रेलवे ने शनिवार को X पर पोस्ट किया कि उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल की पहचान कर ली है। CCTV और ट्रैवल डिटेल्स से महिला को ढूंढ़ा जाएगा। रेलवे अधिनियम की धारा 147(1) के तहत कार्रवाई की तैयारी है। घटना से जुड़ी 2 तस्वीरें… ट्रेन के सॉकेट मोबाइल-लैपटॉप चार्जिंग के लिए रेलवे अधिकारियों ने कहा कि इलेक्ट्रिक केतली में 1000–2000 वाट तक बिजली इस्तेमाल होती है, जबकि ट्रेन के सॉकेट सिर्फ 15–20 वाट के होते हैं। ये मोबाइल-लैपटॉप जैसे छोटे उपकरण चार्ज करने के लिए बनाए गए हैं। इन सॉकेट में 110V AC करंट होता है, जो घरेलू 220V-240V से कम है। ओवरलोडिंग से शॉर्ट-सर्किट के चलते बोगी में आग लग सकती है। इससे लाइट, पंखे और एसी सिस्टम पर भी असर हो सकता है। ये अन्य यात्रियों के लिए खतरा पैदा कर सकती है। इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है और ट्रेन के एसी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक पोर्ट भी खराब हो सकते हैं। ———————————- ये खबर भी पढ़ें… चलती ट्रेन से कचरा फेंका, कर्मचारी को नौकरी से निकाला, VIDEO चलती ट्रेन से कचरा फेंकने पर संविदा कर्मचारी को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। दरअसल, अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12987) से कचरा बाहर ट्रैक पर फेंकने का वीडियो सामने आया था। वीडियो में ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग स्टाफ (OBHS) संजय सिंह चलती ट्रेन से कचरा फेंकते हुए नजर आ रहा है। मामला 4 नवंबर का है। पूरी खबर पढ़ें…