
जम्मू : बडगाम के विधायक आगा सैयद मुंतज़िर मेहंदी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह जीत उन “मायूस दिलों” की है, जिनके साथ एनसी ने 2024 के चुनावों के बाद किए गए वादों से मज़ाक किया।
उन्होंने कहा कि लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को वन-साइडेड मैनडेट इसलिए दिया था, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि मुश्किल दौर से निकालने की क्षमता सिर्फ उसी पार्टी में है। लेकिन एक साल से अधिक बीत जाने के बाद भी—
- 200 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा
- 12 मुफ्त गैस सिलेंडरों का वादा
- आर्टिकल 370 से जुड़े राजनीतिक समाधान
- रिज़र्वेशन और अन्य अहम मुद्दों पर आश्वासन
एक भी वादा जमीन पर नहीं उतरा है।
MLA मेहंदी ने उमर अब्दुल्ला के बयानों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कभी जम्मू-कश्मीर के लोगों को “बिजली चोर” कहना और कभी “जमीन चोर” कहना, जनता के अपमान जैसा है।
उन्होंने कहा कि जनता का यह फैसला सरकार को अपने वादों पर दोबारा सोचने के लिए मजबूर करेगा, क्योंकि अब लोग खोखले दावों को स्वीकार करने के मूड में नहीं हैं।