अमेरिका में डेढ़ साल पहले पकड़े गए गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को भारत डिपोर्ट कर दिया गया है। अनमोल लॉरेंस का भाई है। वह पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान के घर फायरिंग समेत कई मामलों में आरोपी है। अनमोल के खिलाफ राजस्थान में 21 केस हैं। एनआईए ने 10 लाख रु. का इनाम घोषित कर रखा था। अनमोल को 200 उन भारतीयों के साथ डिपोर्ट कर भारत भेजा है, जो गलत तरीके और दस्तावेजों के साथ अमेरिका में घुसे थे। अनमोल विश्नोई पर डेढ़ साल से अमेरिकन पुलिस की नजर थी। पिछले डेढ़ साल से डिटेंशन सेंटर में अनमोल अमेरिकन पुलिस के सर्विलांस पर था। उसकी हर हरकत पर नजर थी। ऐसे में बड़ा सवाल है कि अनमोल अगर सर्विलांस में था तो डेढ़ साल में हुई कई बड़ी वारदातों में उसका नाम कैसे आया? अमेरिका में बैठकर उसने कैसे इन वारदातों को अंजाम दिलवाया? ऐसे ही सवालों के जवाब जानने के लिए सबसे पहले एनआईए अनमोल को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेगी। एनआईए ने बना ली है अनमोल के लिए सवालों की लिस्ट
NIA ने अनमोल के डिपोर्ट होने के 10 दिन पहले ही हर राज्य से उसके सभी अपराधों और एफआईआर का डेटा मांग लिया था। इन सभी केस के आधार पर एनआईए ने करीब 40 सवाल तैयार किए हैं। पहला महत्वपूर्ण सवाल सलमान खान के घर पर फायरिंग को लेकर है। साथ ही एक सवाल सलमान के घर के पास पार्क में चिट्ठी छोड़ने से भी जुड़ा है। बाबा सिद्धीकी की हत्या को लेकर भी एनआईए पूछताछ करेगी। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अनमोल के इनवॉल्वमेंट को लेकर भी पूछताछ की जाएगी, जबकि लॉरेंस ने एक प्राइवेट चैनल को दिए इंटरव्यू में साफ कहा था कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में उसका ही हाथ है। अनमोल का हत्याकांड में क्या सहयोग रहा? फायरिंग के लिए हथियार बदमाशों तक कैसे पहुंचाते थे? बदमाशों के लिए आगे की व्यवस्था कैसे और किन लोगों के माध्यम से होती है? कैसे ये लोग नकली पासपोर्ट के सहारे देश छोड़ कर भाग जाते हैं…ऐसे ही कई सवालों के जवाब एनआईए जानना चाहेगी। एनआईए के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच लेगी अनमोल का रिमांड
अनमोल को रिमांड पर लेने का मुंबई क्राइम ब्रांच के पास एक बड़ा ग्राउंड है। सलमान खान के घर फायरिंग और जान से मारने की धमकी। बाबा सिद्धीकी की हत्या में इस्तेमाल हथियार बदमाशों तक पहुंचाने के पूरे प्रोसेस के बारे में पुलिस जानना चाहती है। लॉरेंस और अनमोल विश्नोई के खिलाफ कई फिल्म निर्माता और निर्देशकों को रंगदारी के लिए धमकाने की भी शिकायतें दर्ज हैं। इन्हीं मामलों को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच को अनमोल से पूछताछ करनी है। हर प्रदेश की क्राइम ब्रांच भेजेगी रिमांड के लिए प्रस्ताव
एनआईए को अनमोल के खिलाफ करीब 13 राज्यों में क्राइम का रिकॉर्ड मिला है। हर राज्य में कई एफआईआर हैं। सभी राज्यों की क्राइम ब्रांच ने एनआईए के पास रिमांड के लिए प्रस्ताव भेजा है। अब एनआईए तय करेगी कि किस राज्य में संगीन अपराध और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर पूछताछ पहले जरूरी है। राजस्थान में अनमोल के खिलाफ हत्या, रंगदारी ओर फायरिंग से जुड़े 21 से ज्यादा केस दर्ज हैं। पंजाब में भी रंगदारी, हत्या, हथियारों की तस्करी, फायरिंग के मामले दर्ज हैं। एनआईए और मुंबई क्राइम ब्रांच के बाद पंजाब और फिर राजस्थान पुलिस अनमोल विश्नोई से पूछताछ करेगी। जानिए कौन है अनमोल विश्नोई
अनमोल विश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का छोटा भाई है। साल 2016 में लॉरेंस ने अनमोल को पढ़ाई के लिए जोधपुर भेजा था। उस समय अनमोल विश्नोई के खिलाफ मारपीट और अवैध हथियार रखने के तीन मामले दर्ज किए गए थे। लॉरेंस गैंग राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के व्यापारियों को डरा-धमकाकर फिरौती वसूल रहा था। अनमोल भी इस काले कारोबार में शामिल हो गया। लॉरेंस 2015 से जेल में है। लॉरेंस के निर्देश पर गोल्डी और अनमोल विश्नोई ही गैंग चला रहे हैं। आरोप है कि जेल में रहते हुए लॉरेंस राजस्थान, पंजाब, दिल्ली राज्यों के व्यापारियों, बिल्डरों और राजनेताओं को फिरौती के लिए धमकाता। फिरौती न मिलने पर गोल्डी बराड़ और अनमोल विश्नोई शूटर भेजकर मर्डर करा देते। इसके बाद सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेते। कई देशों में फैला है अनमोल का क्राइम नेटवर्क
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अनमोल बिश्नोई ने बड़ा क्राइम नेटवर्क बना रखा है। पुर्तगाल, इटली, अमेरिका, बुल्गारिया, तुर्की, दुबई में इसके सदस्य मौजूद हैं। इनका काम होता है वॉट्सऐप, सिग्नल ऐप और वीपीएन खातों के लिए इंटरनेशनल मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना। भगोड़ों के लिए छिपने के ठिकाने बनाना। हाई क्वालिटी हथियारों की सप्लाई। नए शार्प शूटर तैयार करना। ब्लैक मनी को व्हाइट करना। नकली आईडी बनवाना। नाबालिगों को गैंग में शामिल करना। जैसे गोल्डी बराड़ अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहकर भारत में क्राइम करा रहा है।
अमेरिका में डेढ़ साल पहले पकड़े गए गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को भारत डिपोर्ट कर दिया गया है। अनमोल लॉरेंस का भाई है। वह पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान के घर फायरिंग समेत कई मामलों में आरोपी है। अनमोल के खिलाफ राजस्थान में 21 केस हैं। एनआईए ने 10 लाख रु. का इनाम घोषित कर रखा था। अनमोल को 200 उन भारतीयों के साथ डिपोर्ट कर भारत भेजा है, जो गलत तरीके और दस्तावेजों के साथ अमेरिका में घुसे थे। अनमोल विश्नोई पर डेढ़ साल से अमेरिकन पुलिस की नजर थी। पिछले डेढ़ साल से डिटेंशन सेंटर में अनमोल अमेरिकन पुलिस के सर्विलांस पर था। उसकी हर हरकत पर नजर थी। ऐसे में बड़ा सवाल है कि अनमोल अगर सर्विलांस में था तो डेढ़ साल में हुई कई बड़ी वारदातों में उसका नाम कैसे आया? अमेरिका में बैठकर उसने कैसे इन वारदातों को अंजाम दिलवाया? ऐसे ही सवालों के जवाब जानने के लिए सबसे पहले एनआईए अनमोल को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेगी। एनआईए ने बना ली है अनमोल के लिए सवालों की लिस्ट
NIA ने अनमोल के डिपोर्ट होने के 10 दिन पहले ही हर राज्य से उसके सभी अपराधों और एफआईआर का डेटा मांग लिया था। इन सभी केस के आधार पर एनआईए ने करीब 40 सवाल तैयार किए हैं। पहला महत्वपूर्ण सवाल सलमान खान के घर पर फायरिंग को लेकर है। साथ ही एक सवाल सलमान के घर के पास पार्क में चिट्ठी छोड़ने से भी जुड़ा है। बाबा सिद्धीकी की हत्या को लेकर भी एनआईए पूछताछ करेगी। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अनमोल के इनवॉल्वमेंट को लेकर भी पूछताछ की जाएगी, जबकि लॉरेंस ने एक प्राइवेट चैनल को दिए इंटरव्यू में साफ कहा था कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में उसका ही हाथ है। अनमोल का हत्याकांड में क्या सहयोग रहा? फायरिंग के लिए हथियार बदमाशों तक कैसे पहुंचाते थे? बदमाशों के लिए आगे की व्यवस्था कैसे और किन लोगों के माध्यम से होती है? कैसे ये लोग नकली पासपोर्ट के सहारे देश छोड़ कर भाग जाते हैं…ऐसे ही कई सवालों के जवाब एनआईए जानना चाहेगी। एनआईए के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच लेगी अनमोल का रिमांड
अनमोल को रिमांड पर लेने का मुंबई क्राइम ब्रांच के पास एक बड़ा ग्राउंड है। सलमान खान के घर फायरिंग और जान से मारने की धमकी। बाबा सिद्धीकी की हत्या में इस्तेमाल हथियार बदमाशों तक पहुंचाने के पूरे प्रोसेस के बारे में पुलिस जानना चाहती है। लॉरेंस और अनमोल विश्नोई के खिलाफ कई फिल्म निर्माता और निर्देशकों को रंगदारी के लिए धमकाने की भी शिकायतें दर्ज हैं। इन्हीं मामलों को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच को अनमोल से पूछताछ करनी है। हर प्रदेश की क्राइम ब्रांच भेजेगी रिमांड के लिए प्रस्ताव
एनआईए को अनमोल के खिलाफ करीब 13 राज्यों में क्राइम का रिकॉर्ड मिला है। हर राज्य में कई एफआईआर हैं। सभी राज्यों की क्राइम ब्रांच ने एनआईए के पास रिमांड के लिए प्रस्ताव भेजा है। अब एनआईए तय करेगी कि किस राज्य में संगीन अपराध और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर पूछताछ पहले जरूरी है। राजस्थान में अनमोल के खिलाफ हत्या, रंगदारी ओर फायरिंग से जुड़े 21 से ज्यादा केस दर्ज हैं। पंजाब में भी रंगदारी, हत्या, हथियारों की तस्करी, फायरिंग के मामले दर्ज हैं। एनआईए और मुंबई क्राइम ब्रांच के बाद पंजाब और फिर राजस्थान पुलिस अनमोल विश्नोई से पूछताछ करेगी। जानिए कौन है अनमोल विश्नोई
अनमोल विश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का छोटा भाई है। साल 2016 में लॉरेंस ने अनमोल को पढ़ाई के लिए जोधपुर भेजा था। उस समय अनमोल विश्नोई के खिलाफ मारपीट और अवैध हथियार रखने के तीन मामले दर्ज किए गए थे। लॉरेंस गैंग राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के व्यापारियों को डरा-धमकाकर फिरौती वसूल रहा था। अनमोल भी इस काले कारोबार में शामिल हो गया। लॉरेंस 2015 से जेल में है। लॉरेंस के निर्देश पर गोल्डी और अनमोल विश्नोई ही गैंग चला रहे हैं। आरोप है कि जेल में रहते हुए लॉरेंस राजस्थान, पंजाब, दिल्ली राज्यों के व्यापारियों, बिल्डरों और राजनेताओं को फिरौती के लिए धमकाता। फिरौती न मिलने पर गोल्डी बराड़ और अनमोल विश्नोई शूटर भेजकर मर्डर करा देते। इसके बाद सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेते। कई देशों में फैला है अनमोल का क्राइम नेटवर्क
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अनमोल बिश्नोई ने बड़ा क्राइम नेटवर्क बना रखा है। पुर्तगाल, इटली, अमेरिका, बुल्गारिया, तुर्की, दुबई में इसके सदस्य मौजूद हैं। इनका काम होता है वॉट्सऐप, सिग्नल ऐप और वीपीएन खातों के लिए इंटरनेशनल मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना। भगोड़ों के लिए छिपने के ठिकाने बनाना। हाई क्वालिटी हथियारों की सप्लाई। नए शार्प शूटर तैयार करना। ब्लैक मनी को व्हाइट करना। नकली आईडी बनवाना। नाबालिगों को गैंग में शामिल करना। जैसे गोल्डी बराड़ अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहकर भारत में क्राइम करा रहा है।