गुना में रविवार रात बिहार के एक मजदूर की हत्या हो गई। पता चला है कि मृतक के दो मामाओं ने पहले उसके साथ मारपीट की, फिर गुस्से में कीचड़ में उसका मुंह तब तक डुबाए रखा, जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई। हत्या के बाद आरोपी उसे वहीं पर छोड़कर चले गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में हत्या की वजह बिहार चुनाव और नतीजे रहे। आरोपियों और मृतक के बीच इलेक्शन रिजल्ट को लेकर विवाद हुआ था। आरोपियों के RJD नेता तेजस्वी पर कमेंट से विवाद बढ़ा था। रात को साथियों के साथ पार्टी कर रहा था
पुलिस के मुताबिक घटना कैंट इलाके की है। सूचना मिली थी कि पुलिस लाइन में बन रहे क्वार्टर में एक मजदूर की लाश पड़ी है। मौके पर पहुंचे तो मृतक की पहचान शंकर पुत्र लल्लन मांझी (22) निवासी बिहार के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि वह रात में अपने दो परिचितों के साथ पार्टी कर रहा था। पुलिस ने शंकर को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन को इसकी सूचना दे दी गई है। आरोपी बोले- शंकर मांझी हमारा भांजा था
पुलिस ने शंकर मांझी के साथ मौजूद दो युवकों राजेश मांझी पुत्र सुखदेव (25) और तूफानी पुत्र कैलाश मांझी (27) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि हम बिहार के शिवहर जिले के रहने वाले हैं। हम दोनों शंकर के साथ दो-तीन दिन पहले ही बिहार से मजदूरी करने गुना आए थे। शंकर हमारा भांजा था। हम यहां पुलिस लाइन में बन रहे नए क्वार्टर्स में मजदूरी कर रहे थे। रविवार रात सभी लोगों ने साथ में खाना बनाया और फिर शराब पार्टी की। नशे में हम तीनों के बीच विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों ने शंकर के साथ मारपीट की। उसका मुंह कीचड़ में डूबा दिया। मुंह में पानी और कीचड़ भरने से उसका दम घुट गया। चुनाव के नतीजों पर तीनों के बीच हुई थी बहस
पुलिस सूत्रों की मानें तो तीनों में से राजेश और तूफानी दोनों JDU के समर्थक हैं। वहीं, शंकर RJD समर्थक था। हाल ही में आए बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर उनके बीच बहस हुई थी। राजेश और तूफानी ने तेजस्वी के बारे में कुछ बोल दिया। इसी बात को लेकर शंकर आक्रोशित हो गया और अपशब्द बोल दिए। इस पर बहस ज्यादा हो गई और मारपीट होने लगी।
गुना में रविवार रात बिहार के एक मजदूर की हत्या हो गई। पता चला है कि मृतक के दो मामाओं ने पहले उसके साथ मारपीट की, फिर गुस्से में कीचड़ में उसका मुंह तब तक डुबाए रखा, जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई। हत्या के बाद आरोपी उसे वहीं पर छोड़कर चले गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में हत्या की वजह बिहार चुनाव और नतीजे रहे। आरोपियों और मृतक के बीच इलेक्शन रिजल्ट को लेकर विवाद हुआ था। आरोपियों के RJD नेता तेजस्वी पर कमेंट से विवाद बढ़ा था। रात को साथियों के साथ पार्टी कर रहा था
पुलिस के मुताबिक घटना कैंट इलाके की है। सूचना मिली थी कि पुलिस लाइन में बन रहे क्वार्टर में एक मजदूर की लाश पड़ी है। मौके पर पहुंचे तो मृतक की पहचान शंकर पुत्र लल्लन मांझी (22) निवासी बिहार के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि वह रात में अपने दो परिचितों के साथ पार्टी कर रहा था। पुलिस ने शंकर को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन को इसकी सूचना दे दी गई है। आरोपी बोले- शंकर मांझी हमारा भांजा था
पुलिस ने शंकर मांझी के साथ मौजूद दो युवकों राजेश मांझी पुत्र सुखदेव (25) और तूफानी पुत्र कैलाश मांझी (27) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि हम बिहार के शिवहर जिले के रहने वाले हैं। हम दोनों शंकर के साथ दो-तीन दिन पहले ही बिहार से मजदूरी करने गुना आए थे। शंकर हमारा भांजा था। हम यहां पुलिस लाइन में बन रहे नए क्वार्टर्स में मजदूरी कर रहे थे। रविवार रात सभी लोगों ने साथ में खाना बनाया और फिर शराब पार्टी की। नशे में हम तीनों के बीच विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों ने शंकर के साथ मारपीट की। उसका मुंह कीचड़ में डूबा दिया। मुंह में पानी और कीचड़ भरने से उसका दम घुट गया। चुनाव के नतीजों पर तीनों के बीच हुई थी बहस
पुलिस सूत्रों की मानें तो तीनों में से राजेश और तूफानी दोनों JDU के समर्थक हैं। वहीं, शंकर RJD समर्थक था। हाल ही में आए बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर उनके बीच बहस हुई थी। राजेश और तूफानी ने तेजस्वी के बारे में कुछ बोल दिया। इसी बात को लेकर शंकर आक्रोशित हो गया और अपशब्द बोल दिए। इस पर बहस ज्यादा हो गई और मारपीट होने लगी।