पंजाब के कपूरथला की सरबजीत कौर के पाकिस्तान जाकर निकाह करने के मामले में नंबरदार का कनेक्शन सामने आया है। मामले में सुल्तानपुर लोधी की SGPC सदस्य बीबी गुरप्रीत कौर रूही ने बताया कि सरबजीत कौर ने ननकाना साहिब जाने के लिए गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में फाइल दी थी। इसी क्रम में अमानीपुर गांव की सरबजीत कौर ने अपना पासपोर्ट जमा करवाया। एसजीपीसी सदस्य ने बताया कि नंबरदार ने सरबजीत को पाकिस्तान भेजने की सिफारिश की थी और कहा था कि वो सरबजीत के गांव गए थे और गांव में रहने की पुष्टि की। इसके बाद फाइल SGPC को भेजी गई। SGPC सदस्य की 4 अहम बातें… सरबजीत 4 नवंबर को गई, 5 को किया निकाह
सरबजीत 4 नवंबर को 1932 श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ गुरु नानक प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान गई थी, लेकिन जत्थे की वापसी के समय वह लापता पाई गईं। बाद में आए वीडियो में उन्होंने इस्लाम कबूल कर नासिर हुसैन से निकाह करने और अपना नाम ‘नूर हुसैन’ रखने की पुष्टि की। चौंकाने वाली बात यह है कि पाक इमिग्रेशन फॉर्म में उन्होंने अपनी राष्ट्रीयता और पासपोर्ट नंबर खाली छोड़ा था, जिससे जांच एजेंसियों का शक और बढ़ गया। इधर, SGPC ने निर्णय लिया है कि अब अकेली महिला यात्रियों को पाकिस्तान के लिए वीजा जारी करने में सख्ती बरती जाएगी।
पंजाब के कपूरथला की सरबजीत कौर के पाकिस्तान जाकर निकाह करने के मामले में नंबरदार का कनेक्शन सामने आया है। मामले में सुल्तानपुर लोधी की SGPC सदस्य बीबी गुरप्रीत कौर रूही ने बताया कि सरबजीत कौर ने ननकाना साहिब जाने के लिए गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में फाइल दी थी। इसी क्रम में अमानीपुर गांव की सरबजीत कौर ने अपना पासपोर्ट जमा करवाया। एसजीपीसी सदस्य ने बताया कि नंबरदार ने सरबजीत को पाकिस्तान भेजने की सिफारिश की थी और कहा था कि वो सरबजीत के गांव गए थे और गांव में रहने की पुष्टि की। इसके बाद फाइल SGPC को भेजी गई। SGPC सदस्य की 4 अहम बातें… सरबजीत 4 नवंबर को गई, 5 को किया निकाह
सरबजीत 4 नवंबर को 1932 श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ गुरु नानक प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान गई थी, लेकिन जत्थे की वापसी के समय वह लापता पाई गईं। बाद में आए वीडियो में उन्होंने इस्लाम कबूल कर नासिर हुसैन से निकाह करने और अपना नाम ‘नूर हुसैन’ रखने की पुष्टि की। चौंकाने वाली बात यह है कि पाक इमिग्रेशन फॉर्म में उन्होंने अपनी राष्ट्रीयता और पासपोर्ट नंबर खाली छोड़ा था, जिससे जांच एजेंसियों का शक और बढ़ गया। इधर, SGPC ने निर्णय लिया है कि अब अकेली महिला यात्रियों को पाकिस्तान के लिए वीजा जारी करने में सख्ती बरती जाएगी।