पंजाब के लुधियाना में 11 साल का बच्चा करोड़पति बन गया है। अचानक किस्मत में आई इस दौलत से परिवार बेहद खुश है। घर में बैंडबाजा बज रहा है। हर कोई इस बच्चे को लक्की कह रहा है। कह रहा है कि इसकी वजह से ही घर बैठे-बैठे यह दौलत मिली है। इस बच्चे का नाम है आरव है, जो मूलरुप से होशियारपुर का रहने वाला है। वर्तमान में वह अपने मामा करण के साथ लुधियाना के हैबोवाल में रहता है। शुक्रवार शाम (31 अक्टूबर) को वह बाजार गया था। यहां लॉटरी की दुकान पर भीड़ देख उसने भी मामा को टिकट खरीदने के लिए कहा। मामा ने कहा कि ये खेल अच्छा नहीं होता। इससे दूर रहना चाहिए। मगर, जिद करने पर मामा ने आरव के नाम से एक टिकट ले लिया। यह दुकान का आखिरी टिकट था। अब इसका रिजल्ट घोषित हुआ तो आरव के नाम के टिकट पर एक करोड़ का इनाम निकला। बता दें कि पंजाब में लॉटरी खेलना वैध है। दिवाली बंपर लॉटरी में कुल ₹36 करोड़ 14 लाख 78 हजार की इनामी राशि वितरित की गई। यहां जानिए कैसे खुली आरव की किस्मत…. मामा से जिद की- मुझे लॉटरी डालनी है
आरव के मामा करण ने बताया कि वे प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते है। उसका भांजा उसके पास ही रहता है। दिवाली से पहले पंजाब स्टेट डियर दिवाली बंपर 2025 लॉटरी शुरू हुई थी। शुक्रवार को वह आरव के साथ बाजार गया था। यहां लाटरी की दुकान पर भीड़ देख आरव जिद करके कहा कि ‘मामू, लॉटरी डालनी है’। भांजे की जिद पर खरीदा लॉटरी का टिकट
करण ने बताया कि भांजे आरव की जिद पर हम घंटाघर पर आए और गांधी ब्रदर्स से 5 लॉटरी ली। यह दुकान की आखिरी लॉटरी ही थी। शुक्रवार की रात 8 बजे यूट्यूब पर लॉटरी के ड्रा के बाद विजेताओं के टिकट नंबर अनाउंस किए गए। उन्होंने भी अपने टिकट का नंबर मिलाया। पता चला कि आरव के नाम से खरीदे गए टिकट पर 1 करोड़ का इनाम निकला है। ढोल बजाकर मनाई खुशी, परिवार बेहद खुश
मामा करण ने बताया कि जैसे ही लॉटरी निकलने का पता चला, परिवार के मेंबर खुशी से झूम उठे। परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दुकान के बाहर तुरंत ढोल बजाया गया और आस-पड़ोस में मिठाइयां बांटी गईं। शनिवार को दिन लोग उनसे मिलकर बधाई देते रहे। कुल ₹36 करोड़ 14 लाख 78 हजार की इनामी राशि वितरित
पंजाब स्टेट डियर दिवाली बंपर 2025 लॉटरी के ड्रॉ में इस बार कुल ₹36 करोड़ 14 लाख 78 हजार की इनामी राशि वितरित की गई। इस बंपर में कुल 18,84,939 टिकट बेचे गए थे। लुधियाना, पटियाला, और जालंधर में भी छोटे-बड़े इनामों की बौछार हुई है। पहला इनाम 11 करोड़ का बठिंडा के नाम से निकला
बताया गया कि बंपर का पहला और सबसे बड़ा इनाम 11 करोड़ रुपए का रहा। यह टिकट नंबर A 438586 रहा, जिसे बठिंडा से बेचा गया था। हालांकि इस प्राइज के विजेता की पहचान अभी सामने नहीं आई है। लुधियाना का 11 साल के आरव ने एक करोड़ रुपए जीते हैं। 30 दिन में करना होता है इनामी रकम के लिए दावा
इस साल 200000 से 999999 तक नंबर्स में तीन सीरीज A, B और C में 24 लाख टिकट प्रिंट किए गए थे। इस साल सभी इनाम जीतने वाले टिकट को पंजाब स्टेट लॉटरीज के निदेशक कार्यालय, योजना भवन, प्लॉट नंबर 2B, सेक्टर-33A, चंडीगढ़ में परिणाम प्रकाशित होने की तारीख से 30 दिनों के भीतर जमा कराने होंगे। यह आवेदन निर्धारित फॉर्म पर या तो खुद जाकर या पोस्ट के जरिए भेजा जा सकता है। अगर विजेता का दावा 30 दिनों के अंदर निदेशालय तक नहीं पहुंचता है तो पंजाब स्टेट लॉटरी नियम 2015 के तहत उसका इनाम पाने का अधिकार खत्म हो जाएगा। इनाम की राशि जारी करते समय उस पर लागू टैक्स (TDS) पहले से काट लिया जाएगा। पंजाब में ऑनलाइन लॉटरी पर पूरी तरह से बैन
पंजाब में ऑनलाइन लॉटरी पर पूरी तरह से बैन है। पंजाब स्टेट लॉटरी विभाग न तो ऑनलाइन टिकट बेचता है और न ही चलाता है, हमेशा असली टिकट ही खरीदें और वो भी सिर्फ अधिकृत विक्रेताओं से। फोटो या ऑनलाइन कॉपी वाला टिकट मान्य नहीं होता। विभाग कभी भी विजेताओं से ऑनलाइन पेमेंट या टैक्स के नाम पर पैसे नहीं मांगता। अगर, आपको कोई संदिग्ध मैसेज मिले या ठगी का शिकार हो जाएं तो तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं।
—————-
लॉटरी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें भारतीय युवक ने कैसे जीती UAE में 240 करोड़ की लॉटरी; क्या कोई भी खरीद सकता है, भारत में कितना टैक्स कटेगा आंध्र प्रदेश के अनिल की 240 करोड़ की लॉटरी सुर्खियों में हैं। UAE में नौकरी करते हुए उन्होंने ‘द यूएई लॉटरी के टिकट खरीदे और अपनी मां की जन्म तारीख वाला नंबर चुना। 88 लाख लोगों में सिर्फ अनिल की लॉटरी के सारे नंबर मैच कर गए और उन्होंने जैकपॉट जीत लिया। पूरी खबर पढ़ें
पंजाब के लुधियाना में 11 साल का बच्चा करोड़पति बन गया है। अचानक किस्मत में आई इस दौलत से परिवार बेहद खुश है। घर में बैंडबाजा बज रहा है। हर कोई इस बच्चे को लक्की कह रहा है। कह रहा है कि इसकी वजह से ही घर बैठे-बैठे यह दौलत मिली है। इस बच्चे का नाम है आरव है, जो मूलरुप से होशियारपुर का रहने वाला है। वर्तमान में वह अपने मामा करण के साथ लुधियाना के हैबोवाल में रहता है। शुक्रवार शाम (31 अक्टूबर) को वह बाजार गया था। यहां लॉटरी की दुकान पर भीड़ देख उसने भी मामा को टिकट खरीदने के लिए कहा। मामा ने कहा कि ये खेल अच्छा नहीं होता। इससे दूर रहना चाहिए। मगर, जिद करने पर मामा ने आरव के नाम से एक टिकट ले लिया। यह दुकान का आखिरी टिकट था। अब इसका रिजल्ट घोषित हुआ तो आरव के नाम के टिकट पर एक करोड़ का इनाम निकला। बता दें कि पंजाब में लॉटरी खेलना वैध है। दिवाली बंपर लॉटरी में कुल ₹36 करोड़ 14 लाख 78 हजार की इनामी राशि वितरित की गई। यहां जानिए कैसे खुली आरव की किस्मत…. मामा से जिद की- मुझे लॉटरी डालनी है
आरव के मामा करण ने बताया कि वे प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते है। उसका भांजा उसके पास ही रहता है। दिवाली से पहले पंजाब स्टेट डियर दिवाली बंपर 2025 लॉटरी शुरू हुई थी। शुक्रवार को वह आरव के साथ बाजार गया था। यहां लाटरी की दुकान पर भीड़ देख आरव जिद करके कहा कि ‘मामू, लॉटरी डालनी है’। भांजे की जिद पर खरीदा लॉटरी का टिकट
करण ने बताया कि भांजे आरव की जिद पर हम घंटाघर पर आए और गांधी ब्रदर्स से 5 लॉटरी ली। यह दुकान की आखिरी लॉटरी ही थी। शुक्रवार की रात 8 बजे यूट्यूब पर लॉटरी के ड्रा के बाद विजेताओं के टिकट नंबर अनाउंस किए गए। उन्होंने भी अपने टिकट का नंबर मिलाया। पता चला कि आरव के नाम से खरीदे गए टिकट पर 1 करोड़ का इनाम निकला है। ढोल बजाकर मनाई खुशी, परिवार बेहद खुश
मामा करण ने बताया कि जैसे ही लॉटरी निकलने का पता चला, परिवार के मेंबर खुशी से झूम उठे। परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दुकान के बाहर तुरंत ढोल बजाया गया और आस-पड़ोस में मिठाइयां बांटी गईं। शनिवार को दिन लोग उनसे मिलकर बधाई देते रहे। कुल ₹36 करोड़ 14 लाख 78 हजार की इनामी राशि वितरित
पंजाब स्टेट डियर दिवाली बंपर 2025 लॉटरी के ड्रॉ में इस बार कुल ₹36 करोड़ 14 लाख 78 हजार की इनामी राशि वितरित की गई। इस बंपर में कुल 18,84,939 टिकट बेचे गए थे। लुधियाना, पटियाला, और जालंधर में भी छोटे-बड़े इनामों की बौछार हुई है। पहला इनाम 11 करोड़ का बठिंडा के नाम से निकला
बताया गया कि बंपर का पहला और सबसे बड़ा इनाम 11 करोड़ रुपए का रहा। यह टिकट नंबर A 438586 रहा, जिसे बठिंडा से बेचा गया था। हालांकि इस प्राइज के विजेता की पहचान अभी सामने नहीं आई है। लुधियाना का 11 साल के आरव ने एक करोड़ रुपए जीते हैं। 30 दिन में करना होता है इनामी रकम के लिए दावा
इस साल 200000 से 999999 तक नंबर्स में तीन सीरीज A, B और C में 24 लाख टिकट प्रिंट किए गए थे। इस साल सभी इनाम जीतने वाले टिकट को पंजाब स्टेट लॉटरीज के निदेशक कार्यालय, योजना भवन, प्लॉट नंबर 2B, सेक्टर-33A, चंडीगढ़ में परिणाम प्रकाशित होने की तारीख से 30 दिनों के भीतर जमा कराने होंगे। यह आवेदन निर्धारित फॉर्म पर या तो खुद जाकर या पोस्ट के जरिए भेजा जा सकता है। अगर विजेता का दावा 30 दिनों के अंदर निदेशालय तक नहीं पहुंचता है तो पंजाब स्टेट लॉटरी नियम 2015 के तहत उसका इनाम पाने का अधिकार खत्म हो जाएगा। इनाम की राशि जारी करते समय उस पर लागू टैक्स (TDS) पहले से काट लिया जाएगा। पंजाब में ऑनलाइन लॉटरी पर पूरी तरह से बैन
पंजाब में ऑनलाइन लॉटरी पर पूरी तरह से बैन है। पंजाब स्टेट लॉटरी विभाग न तो ऑनलाइन टिकट बेचता है और न ही चलाता है, हमेशा असली टिकट ही खरीदें और वो भी सिर्फ अधिकृत विक्रेताओं से। फोटो या ऑनलाइन कॉपी वाला टिकट मान्य नहीं होता। विभाग कभी भी विजेताओं से ऑनलाइन पेमेंट या टैक्स के नाम पर पैसे नहीं मांगता। अगर, आपको कोई संदिग्ध मैसेज मिले या ठगी का शिकार हो जाएं तो तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं।
—————-
लॉटरी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें भारतीय युवक ने कैसे जीती UAE में 240 करोड़ की लॉटरी; क्या कोई भी खरीद सकता है, भारत में कितना टैक्स कटेगा आंध्र प्रदेश के अनिल की 240 करोड़ की लॉटरी सुर्खियों में हैं। UAE में नौकरी करते हुए उन्होंने ‘द यूएई लॉटरी के टिकट खरीदे और अपनी मां की जन्म तारीख वाला नंबर चुना। 88 लाख लोगों में सिर्फ अनिल की लॉटरी के सारे नंबर मैच कर गए और उन्होंने जैकपॉट जीत लिया। पूरी खबर पढ़ें