बिहार के भागलपुर में सोमवार की सुबह छठ पूजा की तैयारी कर रहे एक ही गांव के 4 बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घाट बनाने के बाद सभी बच्चे नदी में नहाने गए थे। तभी गहरे पानी में जाने से सभी डूब गए। घटना नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में हुई। स्थानीय निवासी कैलाश मंडल ने बताया कि ‘बच्चे छठ घाट की तैयारी के लिए वहां मौजूद थे। जिसके बाद सभी स्नान कर रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। आज की अन्य बड़ी खबरें… अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर ट्रक सड़क पर खड़े लोगों को मारी टक्कर, 3 की मौत अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर सोमवार सुबह सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 घायल हो गए। घायलों में 4-5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हाईवे पर एक बस ने कार को पीछे से टक्कर मार दी थी। इसी के चलते बस और कार के ड्राइवर के बीच बहस होने लगी। विवाद के बीच बस से कुछ यात्री भी नीचे उतर आए। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सबको इन लोगों को कुचल दिया। SC ने डिजिटल अरेस्ट मामलों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजा नोटिस देशभर में बढ़ रहे डिजिटल अरेस्ट मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी किया है। SC ने कहा कि राज्यों को बताना होगा कि उनके यहां कितने साइबर गिरफ्तारी से जुड़े मामले जांच के अधीन हैं और उनमें क्या कार्रवाई हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने खुद इन घटनाओं पर संज्ञान लेकर यह कदम उठाया है। SC ने इस तरह के अपराधों को लोगों के डिजिटल ट्रस्ट और सुरक्षा पर सीधा हमला बताया। मामले की अगली सुनवाई 3 नवंबर को होगी। जम्मू-कश्मीर में 5.23 किलो हेरोइन जैसी सामग्री जब्त, पंजाब में भी कई ड्रोन पकड़े गए जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में BSF और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में 5.23 किलो हेरोइन जैसी सामग्री बरामद की है। रविवार रात ड्रोन से खेप गिराने की सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई। SHO रवि सिंह परिहार ने बताया कि तलाशी में दो पैकेट मिले, जिनमें हेरोइन जैसी सामग्री पाई गई। हाल के दिनों में पंजाब सीमा पर भी BSF ने कई ड्रोन बरामद किए हैं, जिनसे हथियार और नशा तस्करी की कोशिशें की गईं। BSF सीमापार से हो रही नशा तस्करी और ड्रोन गतिविधियों पर सख्त निगरानी रख रही है। पूर्व कर्नाटक DGP के लखनऊ वाले घर में चोरी, 2 लाख रुपये नकद और ज्वेलरी गायब
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के लखनऊ स्थित अलीगंज वाले घर में चोरी हुई है। जानकारी के मुताबिक यह चोरी 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच हुई। परिवार जब 26 अक्टूबर की सुबह करीब 9 से 9:30 बजे के बीच लौटा तो घर का ताला टूटा मिला और पूरा घर अस्त-व्यस्त था। पूर्व डीजीपी की पत्नी ने इस मामले में पुलिस में FIR दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि करीब 2 लाख रुपये नकद और ज्वेलरी गायब है। चोरी हुई ज्वेलरी में दो लॉकेट, 2 डायमंड सेट और 5 पेंडेंट समेत कई कीमती सामान शामिल हैं। मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट में जूते के शोरूम में आग लगी महाराष्ट्र के मुंबई में क्रॉफर्ड मार्केट में एक जूते के शोरूम में रविवार देर रात आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। दिल्ली पुलिस ने फर्जी iPhone बेचने वाली गैंग का भंडाफोड़ किया दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम पर फर्जी iPhone बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश किया और मास्टरमाइंड अमन को गिरफ्तार किया। आरोपी ने नकली अकाउंट ‘delhi_apple_store0’ के जरिए लोगों को भारी छूट का झांसा देकर ₹65,782 ठगे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल, तीन डेबिट कार्ड और फर्जी इंस्टाग्राम से जुड़े उपकरण बरामद किए। पूछताछ में पता चला कि गैंग सस्ते गैजेट्स खोजने वाले युवाओं को निशाना बनाती थी। भारत से चीन के लिए सीधी उड़ान 4 साल बाद शुरू, कोलकाता से ग्वांगझू के लिए फ्लाइट उड़ी भारत और चीन के बीच 4 साल बाद डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो गई है। रविवार रात 10 बजे कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से चीन के ग्वांगझू के लिए इंडिगो के ए320 नियो विमान ने उड़ान भरी। इस फ्लाइट में 176 यात्री मौजूद थे। कोविड-19 और सीमा विवाद के चलते 2020 में दोनों देशों के बीच हवाई सेवा बंद थी।
बिहार के भागलपुर में सोमवार की सुबह छठ पूजा की तैयारी कर रहे एक ही गांव के 4 बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घाट बनाने के बाद सभी बच्चे नदी में नहाने गए थे। तभी गहरे पानी में जाने से सभी डूब गए। घटना नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में हुई। स्थानीय निवासी कैलाश मंडल ने बताया कि ‘बच्चे छठ घाट की तैयारी के लिए वहां मौजूद थे। जिसके बाद सभी स्नान कर रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। आज की अन्य बड़ी खबरें… अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर ट्रक सड़क पर खड़े लोगों को मारी टक्कर, 3 की मौत अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर सोमवार सुबह सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 घायल हो गए। घायलों में 4-5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हाईवे पर एक बस ने कार को पीछे से टक्कर मार दी थी। इसी के चलते बस और कार के ड्राइवर के बीच बहस होने लगी। विवाद के बीच बस से कुछ यात्री भी नीचे उतर आए। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सबको इन लोगों को कुचल दिया। SC ने डिजिटल अरेस्ट मामलों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजा नोटिस देशभर में बढ़ रहे डिजिटल अरेस्ट मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी किया है। SC ने कहा कि राज्यों को बताना होगा कि उनके यहां कितने साइबर गिरफ्तारी से जुड़े मामले जांच के अधीन हैं और उनमें क्या कार्रवाई हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने खुद इन घटनाओं पर संज्ञान लेकर यह कदम उठाया है। SC ने इस तरह के अपराधों को लोगों के डिजिटल ट्रस्ट और सुरक्षा पर सीधा हमला बताया। मामले की अगली सुनवाई 3 नवंबर को होगी। जम्मू-कश्मीर में 5.23 किलो हेरोइन जैसी सामग्री जब्त, पंजाब में भी कई ड्रोन पकड़े गए जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में BSF और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में 5.23 किलो हेरोइन जैसी सामग्री बरामद की है। रविवार रात ड्रोन से खेप गिराने की सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई। SHO रवि सिंह परिहार ने बताया कि तलाशी में दो पैकेट मिले, जिनमें हेरोइन जैसी सामग्री पाई गई। हाल के दिनों में पंजाब सीमा पर भी BSF ने कई ड्रोन बरामद किए हैं, जिनसे हथियार और नशा तस्करी की कोशिशें की गईं। BSF सीमापार से हो रही नशा तस्करी और ड्रोन गतिविधियों पर सख्त निगरानी रख रही है। पूर्व कर्नाटक DGP के लखनऊ वाले घर में चोरी, 2 लाख रुपये नकद और ज्वेलरी गायब
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के लखनऊ स्थित अलीगंज वाले घर में चोरी हुई है। जानकारी के मुताबिक यह चोरी 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच हुई। परिवार जब 26 अक्टूबर की सुबह करीब 9 से 9:30 बजे के बीच लौटा तो घर का ताला टूटा मिला और पूरा घर अस्त-व्यस्त था। पूर्व डीजीपी की पत्नी ने इस मामले में पुलिस में FIR दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि करीब 2 लाख रुपये नकद और ज्वेलरी गायब है। चोरी हुई ज्वेलरी में दो लॉकेट, 2 डायमंड सेट और 5 पेंडेंट समेत कई कीमती सामान शामिल हैं। मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट में जूते के शोरूम में आग लगी महाराष्ट्र के मुंबई में क्रॉफर्ड मार्केट में एक जूते के शोरूम में रविवार देर रात आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। दिल्ली पुलिस ने फर्जी iPhone बेचने वाली गैंग का भंडाफोड़ किया दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम पर फर्जी iPhone बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश किया और मास्टरमाइंड अमन को गिरफ्तार किया। आरोपी ने नकली अकाउंट ‘delhi_apple_store0’ के जरिए लोगों को भारी छूट का झांसा देकर ₹65,782 ठगे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल, तीन डेबिट कार्ड और फर्जी इंस्टाग्राम से जुड़े उपकरण बरामद किए। पूछताछ में पता चला कि गैंग सस्ते गैजेट्स खोजने वाले युवाओं को निशाना बनाती थी। भारत से चीन के लिए सीधी उड़ान 4 साल बाद शुरू, कोलकाता से ग्वांगझू के लिए फ्लाइट उड़ी भारत और चीन के बीच 4 साल बाद डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो गई है। रविवार रात 10 बजे कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से चीन के ग्वांगझू के लिए इंडिगो के ए320 नियो विमान ने उड़ान भरी। इस फ्लाइट में 176 यात्री मौजूद थे। कोविड-19 और सीमा विवाद के चलते 2020 में दोनों देशों के बीच हवाई सेवा बंद थी।