इंदौर में आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का मुकाबला खेलने आई ऑस्ट्रेलियन टीम की दो खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने पांच थानों की टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की और उसे पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है। घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे खजराना रोड की बताई जा रही है। दोनों महिला खिलाड़ी होटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे (द नेबरहुड) की तरफ जा रही थीं। तभी सफेद शर्ट और काली टोपी पहने एक बाइक सवार युवक उनका पीछा करने लगा। कुछ ही देर में आरोपी ने इनमें से एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छुआ और मौके से भाग निकला। घबराई दोनों खिलाड़ियों ने तुरंत टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को मैसेज किया और अपनी लाइव लोकेशन भेजी। जानकारी मिलते ही डैनी सिमंस ने टीम के सुमित चंद्रा से संपर्क कर मदद के लिए कार रवाना कर दी और खिलाड़ियों को सुरक्षित होटल पहुंचाया। दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना-माना नाम हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपी अकील की पहचान
सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस की शिकायत पर एमआईजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने विजय नगर, एमआईजी, खजराना, परदेशीपुरा, कनाड़िया थाने की टीम गठित की। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। आरोपी की पहचान हुई और शुक्रवार शाम को पुलिस ने खजराना निवासी अकील को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि अकील पर पहले से भी आपराधिक केस दर्ज हैं। वह आजाद नगर में रह रहा था। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी क्रिकेट बोर्ड और जिला प्रशासन को भी दे दी है। होटल से मैदान के रूट पर सुरक्षा बढ़ाई गई
इस घटना के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। होटल से मैदान तक आने-जाने के रूट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने इस मामले में नाराजगी व्यक्त करते हुए इंटेलिजेंस विंग को फटकार भी लगाई है। खिलाड़ियों ने सुरक्षा अधिकारी को संदेश भेजा था
महिला खिलाड़ियों ने टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को संदेश भेजा था। यह संदेश इमरजेंसी के लिए होता है। यह तब दिया जाता है जब कोई पीछा कर रहा है या पकड़ने की कोशिश कर रहा हो। डैनी सिमंस संदेश पढ़ ही रहे थे कि एक महिला क्रिकेटर का फोन आ गया, जिसने उन्हें पूरी घटना बताई। उन्होंने बताया कि आरोपी की उम्र करीब 30 साल है। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने युवक की बाइक का नंबर नोट किया है। एडीसीपी बोले- प्रोटोकॉल में कहां कमी रही, जांच कर रहे
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि ऑस्ट्रेलियन टीम के सुरक्षा अधिकारी की ओर से शिकायत आई थी कि उनके दो प्लेयर के साथ गलत व्यवहार हुआ है। इस पर केस दर्ज किया है। आरोपी को आईडेंटिफाई कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मूल रूप से खजराना का है। उसका पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड है। हायर अथॉरिटी के साथ मीटिंग कर प्रोटोकॉल सेट किए गए थे। उसमें कहां कमी हुई है, उसकी जांच की जा रही है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- कड़ी कार्रवाई होगी बीसीसीआई सचिव बोले- दुर्भाग्यपूर्ण घटना
इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो सदस्यों के साथ कथित छेड़छाड़ की घटना पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस तरह की घटना से बदनामी होती है। हम अपराधी को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई करने के लिए राज्य पुलिस (मध्य प्रदेश) की सराहना करते हैं। अपराधी को दंडित करने के लिए कानून को अपना काम करना चाहिए।” खेल मंत्री बोले- ऐसी कार्रवाई होगी जो नजीर बनेगी इंदौर में विमेंस वर्ल्ड कप का आखिरी मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में आज (25 अक्टूबर) को विमेंस वर्ल्ड कप का पांचवां और आखिरी मैच खेल जा रहा है। यह वर्ल्ड कप 2025 का 26वां मैच है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत हो रही है। मैच दोपहर 3 बजे शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलिया पॉइंट टेबल में 6 मैचों के बाद 11 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। महाआर्यमन ने कहा- घटना से मन स्तब्ध और दुखी
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट महाआर्यमन सिंधिया ने एक्स पर लिखा कि मन अत्यंत व्यथित, स्तब्ध और दुखी है। किसी भी महिला को इस प्रकार के अनुचित व्यवहार का सामना नहीं करना चाहिए। प्रभावित खिलाड़ियों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं।यह घटना न केवल खिलाड़ियों बल्कि पूरे खेल जगत और हमारे राज्य एवं शहर के लिए अत्यंत पीड़ादायक है। कांग्रेस ने कहा- भाजपा सरकार की नाकामी का सबूत
प्रदेश कांग्रेस ने अपने X अकाउंट पर लिखा- यह घटना न केवल देश को शर्मसार करती है, बल्कि ‘अतिथि देवो भव’ के भाव की भी धज्जियां उड़ाती है। महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध यह दिखाती है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। BJP सरकार महिला सम्मान-सुरक्षा की बातें तो करती है, लेकिन ऐसी घटनाओं पर प्रधानमंत्री और BJP के नेता खामोश हो जाते हैं। ये भाजपा सरकार की नाकामी है। स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… विमेंस वर्ल्ड कप में AUS Vs SA:टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया से साउथ अफ्रीका कभी नहीं जीता; जीतने वाली टीम टॉप पर पहुंच जाएगी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का 26वां मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 3 बजे से इंदौर के होलकर स्टेडियम में होगा। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। मैच जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच जाएगी। पूरी खबर
इंदौर में आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का मुकाबला खेलने आई ऑस्ट्रेलियन टीम की दो खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने पांच थानों की टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की और उसे पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है। घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे खजराना रोड की बताई जा रही है। दोनों महिला खिलाड़ी होटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे (द नेबरहुड) की तरफ जा रही थीं। तभी सफेद शर्ट और काली टोपी पहने एक बाइक सवार युवक उनका पीछा करने लगा। कुछ ही देर में आरोपी ने इनमें से एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छुआ और मौके से भाग निकला। घबराई दोनों खिलाड़ियों ने तुरंत टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को मैसेज किया और अपनी लाइव लोकेशन भेजी। जानकारी मिलते ही डैनी सिमंस ने टीम के सुमित चंद्रा से संपर्क कर मदद के लिए कार रवाना कर दी और खिलाड़ियों को सुरक्षित होटल पहुंचाया। दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना-माना नाम हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपी अकील की पहचान
सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस की शिकायत पर एमआईजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने विजय नगर, एमआईजी, खजराना, परदेशीपुरा, कनाड़िया थाने की टीम गठित की। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। आरोपी की पहचान हुई और शुक्रवार शाम को पुलिस ने खजराना निवासी अकील को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि अकील पर पहले से भी आपराधिक केस दर्ज हैं। वह आजाद नगर में रह रहा था। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी क्रिकेट बोर्ड और जिला प्रशासन को भी दे दी है। होटल से मैदान के रूट पर सुरक्षा बढ़ाई गई
इस घटना के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। होटल से मैदान तक आने-जाने के रूट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने इस मामले में नाराजगी व्यक्त करते हुए इंटेलिजेंस विंग को फटकार भी लगाई है। खिलाड़ियों ने सुरक्षा अधिकारी को संदेश भेजा था
महिला खिलाड़ियों ने टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को संदेश भेजा था। यह संदेश इमरजेंसी के लिए होता है। यह तब दिया जाता है जब कोई पीछा कर रहा है या पकड़ने की कोशिश कर रहा हो। डैनी सिमंस संदेश पढ़ ही रहे थे कि एक महिला क्रिकेटर का फोन आ गया, जिसने उन्हें पूरी घटना बताई। उन्होंने बताया कि आरोपी की उम्र करीब 30 साल है। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने युवक की बाइक का नंबर नोट किया है। एडीसीपी बोले- प्रोटोकॉल में कहां कमी रही, जांच कर रहे
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि ऑस्ट्रेलियन टीम के सुरक्षा अधिकारी की ओर से शिकायत आई थी कि उनके दो प्लेयर के साथ गलत व्यवहार हुआ है। इस पर केस दर्ज किया है। आरोपी को आईडेंटिफाई कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मूल रूप से खजराना का है। उसका पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड है। हायर अथॉरिटी के साथ मीटिंग कर प्रोटोकॉल सेट किए गए थे। उसमें कहां कमी हुई है, उसकी जांच की जा रही है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- कड़ी कार्रवाई होगी बीसीसीआई सचिव बोले- दुर्भाग्यपूर्ण घटना
इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो सदस्यों के साथ कथित छेड़छाड़ की घटना पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस तरह की घटना से बदनामी होती है। हम अपराधी को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई करने के लिए राज्य पुलिस (मध्य प्रदेश) की सराहना करते हैं। अपराधी को दंडित करने के लिए कानून को अपना काम करना चाहिए।” खेल मंत्री बोले- ऐसी कार्रवाई होगी जो नजीर बनेगी इंदौर में विमेंस वर्ल्ड कप का आखिरी मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में आज (25 अक्टूबर) को विमेंस वर्ल्ड कप का पांचवां और आखिरी मैच खेल जा रहा है। यह वर्ल्ड कप 2025 का 26वां मैच है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत हो रही है। मैच दोपहर 3 बजे शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलिया पॉइंट टेबल में 6 मैचों के बाद 11 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। महाआर्यमन ने कहा- घटना से मन स्तब्ध और दुखी
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट महाआर्यमन सिंधिया ने एक्स पर लिखा कि मन अत्यंत व्यथित, स्तब्ध और दुखी है। किसी भी महिला को इस प्रकार के अनुचित व्यवहार का सामना नहीं करना चाहिए। प्रभावित खिलाड़ियों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं।यह घटना न केवल खिलाड़ियों बल्कि पूरे खेल जगत और हमारे राज्य एवं शहर के लिए अत्यंत पीड़ादायक है। कांग्रेस ने कहा- भाजपा सरकार की नाकामी का सबूत
प्रदेश कांग्रेस ने अपने X अकाउंट पर लिखा- यह घटना न केवल देश को शर्मसार करती है, बल्कि ‘अतिथि देवो भव’ के भाव की भी धज्जियां उड़ाती है। महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध यह दिखाती है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। BJP सरकार महिला सम्मान-सुरक्षा की बातें तो करती है, लेकिन ऐसी घटनाओं पर प्रधानमंत्री और BJP के नेता खामोश हो जाते हैं। ये भाजपा सरकार की नाकामी है। स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… विमेंस वर्ल्ड कप में AUS Vs SA:टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया से साउथ अफ्रीका कभी नहीं जीता; जीतने वाली टीम टॉप पर पहुंच जाएगी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का 26वां मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 3 बजे से इंदौर के होलकर स्टेडियम में होगा। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। मैच जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच जाएगी। पूरी खबर