महिला पार्टनर पर हमला, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

कठुआ, राजबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सतगुरु स्टोन क्रेशर में पार्टनरशिप विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है।
सूत्रों के अनुसार, क्रेशर में दो पार्टनर हैं, जिनमें से एक पर आरोप है कि वह व्यवसाय पर पूरा कब्ज़ा करना चाहता है और दूसरी पार्टनर — जो कि एक महिला बताई जा रही है — को क्रेशर परिसर में आने नहीं दिया जा रहा।
हमले का आरोप, जान बचाकर भागी पीड़िता
सूत्र बताते हैं कि जब महिला पार्टनर सोमवार को क्रेशर पहुंची तो वहां कुछ “गैर-समुदाय के गुंडे” पहले से मौजूद थे।
महिला का आरोप है कि इन लोगों ने उस पर हमला किया, उसकी गाड़ी तोड़ी और उसे धमकाया।
पीड़िता का कहना है कि वह बड़ी मुश्किल से जान बचाकर वहां से निकल पाई।


थाने में 8 घंटे बैठाए रखने का आरोप
हमले के बाद महिला सीधे राजबाग थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की। लेकिन पीड़िता का आरोप है कि “थानेदार ने दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक थाने में बैठाए रखा, लेकिन किसी भी कार्रवाई का आश्वासन नहीं दिया।”
पीड़िता ने कहा कि
“ऐसा लग रहा है दाल में कुछ काला है या पूरी ही दाल काली है।”
इंसाफ की गुहार
हमले से सहमी महिला अब न्याय की मांग कर रही है।
उसका कहना है कि वह सिर्फ अपना हक़ मांग रही थी, लेकिन उसके साथ हुई घटना और पुलिस की चुप्पी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।