पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर के रिश्वत केस में CBI के बाद अब ED की एंट्री होने वाली है। ED मंगलवार को चंडीगढ़ में CBI ऑफिस पहुंच रही है। जहां वह DIG भुल्लर समेत उन IAS और IPS अफसरों का रिकॉर्ड लेगी, जिन्होंने बेनामी प्रॉपर्टी बना रखी है। CBI की DIG भुल्लर और उनके साथ पकड़े गए बिचौलिया कृष्नु शारदा की जांच में अब तक पंजाब के 50 अफसरों के बारे में जानकारी मिल चुकी है। जिनके नाम की CBI ने लिस्ट भी तैयार कर रखी है। ED की एंट्री से अब पंजाब के अफसरों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि रिकॉर्ड लेते ही ED की टीम नोटिस भेजकर इन अफसरों को बेनामी प्रॉपर्टी के मामले में पूछताछ के लिए बुलाएगी। जानिए, CBI को पंजाब के अफसरों के बारे में क्या जानकारी मिली… ED के रिकॉर्ड लेते ही बाहर आएंगे नाम
CBI सोर्सेज के मुताबिक मंगलवार को ED को बेनामी प्रॉपर्टी को लेकर अब तक सामने आए तथ्यों से जुड़ा रिकॉर्ड सौंप दिया जाएगा। इसके बाद उन अफसरों के नाम सामने आ सकते हैं, जिनके लिंक स्क्रैप कारोबारी से 5 लाख रुपए रिश्वत केस में पकड़े गए DIG भुल्लर और बिचौलिया कृष्नु शारदा की जांच और पूछताछ में मिले हैं। —————–
यह खबर भी पढ़ें…
DIG भुल्लर केस, पंजाब के 50 अफसरों के लिंक मिले, CBI ने लिस्ट तैयार की, फिक्सर नेटवर्क चला रहे बिचौलिए के मोबाइल से मिले सबूत DIG हरचरन भुल्लर रिश्वत केस में पंजाब के 50 अफसर CBI के रडार पर आ गए हैं। इनमें कई IPS और IAS अफसर भी हैं। CBI ने इनकी लिस्ट तैयार कर ली है। इसका खुलासा जांच एजेंसी के चंडीगढ़ की स्पेशल CBI कोर्ट में दाखिल प्रोग्रेस रिपोर्ट से हुआ है। इन अफसरों के DIG के साथ पकड़े गए बिचौलिए कृष्नु शारदा से लिंक सामने आए हैं। (पूरी खबर पढ़ें)
पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर के रिश्वत केस में CBI के बाद अब ED की एंट्री होने वाली है। ED मंगलवार को चंडीगढ़ में CBI ऑफिस पहुंच रही है। जहां वह DIG भुल्लर समेत उन IAS और IPS अफसरों का रिकॉर्ड लेगी, जिन्होंने बेनामी प्रॉपर्टी बना रखी है। CBI की DIG भुल्लर और उनके साथ पकड़े गए बिचौलिया कृष्नु शारदा की जांच में अब तक पंजाब के 50 अफसरों के बारे में जानकारी मिल चुकी है। जिनके नाम की CBI ने लिस्ट भी तैयार कर रखी है। ED की एंट्री से अब पंजाब के अफसरों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि रिकॉर्ड लेते ही ED की टीम नोटिस भेजकर इन अफसरों को बेनामी प्रॉपर्टी के मामले में पूछताछ के लिए बुलाएगी। जानिए, CBI को पंजाब के अफसरों के बारे में क्या जानकारी मिली… ED के रिकॉर्ड लेते ही बाहर आएंगे नाम
CBI सोर्सेज के मुताबिक मंगलवार को ED को बेनामी प्रॉपर्टी को लेकर अब तक सामने आए तथ्यों से जुड़ा रिकॉर्ड सौंप दिया जाएगा। इसके बाद उन अफसरों के नाम सामने आ सकते हैं, जिनके लिंक स्क्रैप कारोबारी से 5 लाख रुपए रिश्वत केस में पकड़े गए DIG भुल्लर और बिचौलिया कृष्नु शारदा की जांच और पूछताछ में मिले हैं। —————–
यह खबर भी पढ़ें…
DIG भुल्लर केस, पंजाब के 50 अफसरों के लिंक मिले, CBI ने लिस्ट तैयार की, फिक्सर नेटवर्क चला रहे बिचौलिए के मोबाइल से मिले सबूत DIG हरचरन भुल्लर रिश्वत केस में पंजाब के 50 अफसर CBI के रडार पर आ गए हैं। इनमें कई IPS और IAS अफसर भी हैं। CBI ने इनकी लिस्ट तैयार कर ली है। इसका खुलासा जांच एजेंसी के चंडीगढ़ की स्पेशल CBI कोर्ट में दाखिल प्रोग्रेस रिपोर्ट से हुआ है। इन अफसरों के DIG के साथ पकड़े गए बिचौलिए कृष्नु शारदा से लिंक सामने आए हैं। (पूरी खबर पढ़ें)