
बसोहली, 22 जुलाई: खंड शिक्षा अधिकारी, बसोहली विजय कुमार ने बसोहली ज़ोन के अंतर्गत आने वाले कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया और स्कूलों में उपस्थिति व मध्याह्न भोजन आदि की जाँच के अलावा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
अधिकारी ने यूपीएस प्रोंगल, जीएमएस जंदरोटा, पीएस खब्बल, एनपीएस गुज्जर बस्ती, यूपीएस गनुईधार, यूपीएस जंदराली, जीपीएस भूंड
और एनपीएस कोला आदि स्कूलों के निरीक्षण के दौरान पाया कि स्कूलों में शिक्षक व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। उन्होंने स्कूलों की कक्षाओं का निरीक्षण किया और छात्रों से उनकी पढ़ाई से संबंधित प्रश्न पूछे। उन्होंने कई संस्थानों में खराब शैक्षणिक प्रदर्शन और शिक्षकों के छात्रों के साथ जुड़ाव पर चिंता व्यक्त की। खंड शिक्षा अधिकारी ने छात्रों के वर्तमान शिक्षण परिणामों पर असंतोष व्यक्त किया और संस्थानों के प्रमुखों को शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी सप्ताह में अपने समीक्षा दौरे से पहले सुधारात्मक उपाय लागू करने और स्पष्ट सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
स्कूल निरीक्षण के अलावा, खंड शिक्षा अधिकारी ने हाई स्कूल गलोड़ी में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और मध्याह्न भोजन (एमडीएम) योजना के तहत स्कूलों में चल रहे रसोईघरों और वहां परोसे जा रहे खाने की भी समीक्षा की। बुनियादी ढाँचे और पोषण संबंधी पहलों को समय पर पूरा करने और उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए मौके पर ही आवश्यक निर्देश जारी किए। खंड शिक्षा अधिकारी ने क्षेत्र के सभी शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षणिक स्तर को ऊँचा उठाने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए विभाग की प्रतिबद्धता पर भी ज़ोर दिया।