
अरुण त्रिसल
कठुआ 12 फरवरी, कठुआ जिले के साइकिलिंग क्लब साइकिल फॉर चेंज ने आज खेल मंत्री सतीश शर्मा से मुलाकात की और सुविधाओं की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। खेल मंत्री ने वरिष्ठ साइकिलिस्टों के समूह को कठुआ जिले में साइकिलिंग के लिए सुविधाओं पर जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया। क्लब की मांगों में समर्पित साइकिलिंग ट्रैक, प्रशिक्षण के दौरान बेहतर सड़क सुरक्षा उपाय शामिल थे। युवाओं को ध्यान में रखते हुए क्लब ने जम्मू और कश्मीर में प्रतिभाशाली और प्रतिस्पर्धी खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए एक स्वतंत्र साइकिलिंग अकादमी की मांग रखी। क्लब के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि क्लब ने कैबिनेट मंत्री से रेडियो स्टेशन से लेकर सावन चाक गुरुद्वारा, मूनलाइट थियेटर, मेन बाजार, कोर्ट रोड, महिला डिग्री कॉलेज, टांगरी तक नए साइकिलिंग ट्रैक बनाने और मौजूदा सड़कों के सुधार की मांग की। सुनील ने बताया कि मंत्री ने सदस्यों की बात ध्यान से सुनी और आश्वासन दिया कि जिले में आधुनिक तरीके से साइकिलिंग ट्रैक को प्राथमिकता के आधार पर विकसित किया जाएगा। बीएफसीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमांडर अमित खजूरिया ने मंत्री को बताया कि साइकिलिंग में पर्यटन को बढ़ावा देने, जन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम करने की अपार संभावनाएं हैं। वहीं साइकिलिंग क्लब के प्रवक्ता इंजीनियर मनिंदर सिंह ने खिलाड़ियों की शिकायतों के समाधान के लिए जिला स्तर पर पीआरओ कार्यालय खोलने का अनुरोध किया। जिले में साइकिलिंग की संभावनाओं पर चर्चा करने वालों में कमांडर अमित खजूरिया, मनिंदर सिंह राहुल शर्मा, नरिंदर, दीप शर्मा और विशाल शामिल थे।