राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) दिल्ली ब्लास्ट मामले से जुड़े व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल मामले में दिल्ली, हरियाणा और बिहार में गुरुवार को 22 जगहों पर छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, मामले को लेकर और जानकारी आना बाकी है। आज की अन्य बड़ी खबरें… जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों का आतंकी घुसपैठ को लेकर सर्च ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने सर्च आतंकी घुसपैठ को लेकर ऑपरेशन चलाया है। BSF और बॉर्डर पुलिस पोस्ट की जॉइंट टीमें मरहीन के चंदवान-भट्टल चक गांव में ये सर्चिंग कर रही हैं। यह गांव इंटरनेशनल बॉर्डर के करीब हैं। कफ सिरप से मौत मामले में ईडी ने श्रीसन फार्मा के मालिक की 2.04 करोड़ की संपत्ति जब्त की मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से 24 से ज्यादा बच्चों की मौत के मामले में ईडी ने चेन्नई में श्रीसन फार्मा के मालिक जी. रंगनाथन और उनके परिजनों की 2.04 करोड़ रुपए कीमत के 2 फ्लैट जब्त किए हैं। जांच में पाया गया कि कंपनी ने इंडस्ट्री में उपयोग होने वाले खतरनाक केमिकल को इन कफ सिरप में मिलाया। एमपी पुलिस की एफआईआर में सिरप में डाइइथिलीन ग्लाइकोल व एथिलीन ग्लाइकोल की खतरनाक मात्रा मिली। रंगनाथन की गिरफ्तारी के बाद तमिलनाडु व मप्र में कार्रवाई हुई। कंपनी को बंद किया गया। श्रीसन फार्मा की लापरवाह व मिलावटी निर्माण प्रक्रिया ने सिरप को घातक बना दिया। सुप्रीम कोर्ट बोला- तलाकशुदा मुस्लिम महिला को शादी में पति को दिए गए तोहफे वापस पाने का हक सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तलाकशुदा मुस्लिम महिला को शादी के समय उसके पिता द्वारा पति को दिए गए कैश और सोने के गहने वापस पाने का अधिकार है। कोर्ट ने यह फैसला मुस्लिम महिला (तलाक के बाद अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 1986 के तहत सुनाया। मामला बंगाल की एक महिला से जुड़ा है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने महिला की याचिका खारिज कर दी थी। नवी मुंबई में 11 महीने में 499 बच्चे लापता, पुलिस ने 458 बच्चों को ढूंढ़ा; 41 अब भी गुम नवी मुंबई से जनवरी से नवंबर 2025 के बीच 499 बच्चों के अपहरण/लापता होने की शिकायतें दर्ज हुईं। पुलिस ने इनमें से 458 बच्चों को ढूंढ़ निकाला है, जबकि 41 बच्चे अब भी गायब हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बरामद किए गए बच्चों के मामलों में अपराध की नीयत कम और व्यक्तिगत/भावनात्मक कारण ज्यादा सामने आए। 128 बच्चे प्रेम संबंधों के कारण और 114 बच्चे माता–पिता द्वारा डांटे जाने के बाद घर से निकल गए थे। इसके अलावा, 103 बच्चे रिश्तेदारों के यहां चले गए थे, 63 घूमने के लिए निकल पड़े और 48 अपने गर्लफ्रेंड के घर पहुंचे थे। एक मामला मानसिक अक्षमता और एक एडीआर से जुड़ा पाया गया। इन सभी मामलों में 25 प्रकरण पॉक्सो से संबंधित थे। आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी से 29 नवंबर के बीच लापता हुए 499 बच्चों में 349 लड़कियां शामिल थीं। पुलिस ने 458 बच्चों को ढूंढ़ निकाला, जिनमें से 315 लड़कियां थीं। अभी भी गायब 41 बच्चों में 34 लड़कियां और 7 लड़के हैं। पुलिस ने इन मामलों में कुल 483 एफआईआर दर्ज कीं और 442 मामलों को सुलझाया, जिससे 91.78% का डिटेक्शन रेट दर्ज हुआ।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) दिल्ली ब्लास्ट मामले से जुड़े व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल मामले में दिल्ली, हरियाणा और बिहार में गुरुवार को 22 जगहों पर छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, मामले को लेकर और जानकारी आना बाकी है। आज की अन्य बड़ी खबरें… जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों का आतंकी घुसपैठ को लेकर सर्च ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने सर्च आतंकी घुसपैठ को लेकर ऑपरेशन चलाया है। BSF और बॉर्डर पुलिस पोस्ट की जॉइंट टीमें मरहीन के चंदवान-भट्टल चक गांव में ये सर्चिंग कर रही हैं। यह गांव इंटरनेशनल बॉर्डर के करीब हैं। कफ सिरप से मौत मामले में ईडी ने श्रीसन फार्मा के मालिक की 2.04 करोड़ की संपत्ति जब्त की मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से 24 से ज्यादा बच्चों की मौत के मामले में ईडी ने चेन्नई में श्रीसन फार्मा के मालिक जी. रंगनाथन और उनके परिजनों की 2.04 करोड़ रुपए कीमत के 2 फ्लैट जब्त किए हैं। जांच में पाया गया कि कंपनी ने इंडस्ट्री में उपयोग होने वाले खतरनाक केमिकल को इन कफ सिरप में मिलाया। एमपी पुलिस की एफआईआर में सिरप में डाइइथिलीन ग्लाइकोल व एथिलीन ग्लाइकोल की खतरनाक मात्रा मिली। रंगनाथन की गिरफ्तारी के बाद तमिलनाडु व मप्र में कार्रवाई हुई। कंपनी को बंद किया गया। श्रीसन फार्मा की लापरवाह व मिलावटी निर्माण प्रक्रिया ने सिरप को घातक बना दिया। सुप्रीम कोर्ट बोला- तलाकशुदा मुस्लिम महिला को शादी में पति को दिए गए तोहफे वापस पाने का हक सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तलाकशुदा मुस्लिम महिला को शादी के समय उसके पिता द्वारा पति को दिए गए कैश और सोने के गहने वापस पाने का अधिकार है। कोर्ट ने यह फैसला मुस्लिम महिला (तलाक के बाद अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 1986 के तहत सुनाया। मामला बंगाल की एक महिला से जुड़ा है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने महिला की याचिका खारिज कर दी थी। नवी मुंबई में 11 महीने में 499 बच्चे लापता, पुलिस ने 458 बच्चों को ढूंढ़ा; 41 अब भी गुम नवी मुंबई से जनवरी से नवंबर 2025 के बीच 499 बच्चों के अपहरण/लापता होने की शिकायतें दर्ज हुईं। पुलिस ने इनमें से 458 बच्चों को ढूंढ़ निकाला है, जबकि 41 बच्चे अब भी गायब हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बरामद किए गए बच्चों के मामलों में अपराध की नीयत कम और व्यक्तिगत/भावनात्मक कारण ज्यादा सामने आए। 128 बच्चे प्रेम संबंधों के कारण और 114 बच्चे माता–पिता द्वारा डांटे जाने के बाद घर से निकल गए थे। इसके अलावा, 103 बच्चे रिश्तेदारों के यहां चले गए थे, 63 घूमने के लिए निकल पड़े और 48 अपने गर्लफ्रेंड के घर पहुंचे थे। एक मामला मानसिक अक्षमता और एक एडीआर से जुड़ा पाया गया। इन सभी मामलों में 25 प्रकरण पॉक्सो से संबंधित थे। आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी से 29 नवंबर के बीच लापता हुए 499 बच्चों में 349 लड़कियां शामिल थीं। पुलिस ने 458 बच्चों को ढूंढ़ निकाला, जिनमें से 315 लड़कियां थीं। अभी भी गायब 41 बच्चों में 34 लड़कियां और 7 लड़के हैं। पुलिस ने इन मामलों में कुल 483 एफआईआर दर्ज कीं और 442 मामलों को सुलझाया, जिससे 91.78% का डिटेक्शन रेट दर्ज हुआ।