उज्जैन के पास पीरझलार में युवक और युवती एक साथ चामला नदी में कूद गए। पुलिस ने नाव और स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्चिंग अभियान चलाया। रविवार देर रात तक दोनों की लाश मिली है। मौके पर युवक का मोबाइल और बाइक मिली थी। वहीं एक जोड़ी लेडीज चप्पल भी मिली। बड़नगर थाना पुलिस ने बताया कि युवक ने नदी में छलांग लगाने से पहले अपने चाचा को फोन किया था। उसने कहा था कि मोबाइल और बाइक पुल पर खड़ी करके जा रहा हूं, आप ले जाना। चाचा के बयान के आधार पर युवक की पहचान 19 वर्षीय वारिस के रूप में हुई है। युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। देखिए, 4 तस्वीरें… ये खबर भी पढ़ें…
68 घंटे बाद शिप्रा में मिला लेडी कॉन्स्टेबल का शव, उज्जैन में पुल से नीचे गिरी थी कार उज्जैन में नदी में बही कॉन्स्टेबल आरती पाल की कार शिप्रा में मिल गई है। आरती पाल का शव इसके पिछले हिस्से में मिला है। उन्हेल थाने के टीआई अशोक शर्मा और एसआई मदनलाल निमामा, आरती की कार से अपहरण केस में जांच के लिए उज्जैन के चिंतामन जा रहे थे। इस दौरान उनकी तेज रफ्तार कार ब्रिज पर सीधे शिप्रा नदी में गिर गई थी। पढ़ें पूरी खबर…
उज्जैन के पास पीरझलार में युवक और युवती एक साथ चामला नदी में कूद गए। पुलिस ने नाव और स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्चिंग अभियान चलाया। रविवार देर रात तक दोनों की लाश मिली है। मौके पर युवक का मोबाइल और बाइक मिली थी। वहीं एक जोड़ी लेडीज चप्पल भी मिली। बड़नगर थाना पुलिस ने बताया कि युवक ने नदी में छलांग लगाने से पहले अपने चाचा को फोन किया था। उसने कहा था कि मोबाइल और बाइक पुल पर खड़ी करके जा रहा हूं, आप ले जाना। चाचा के बयान के आधार पर युवक की पहचान 19 वर्षीय वारिस के रूप में हुई है। युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। देखिए, 4 तस्वीरें… ये खबर भी पढ़ें…
68 घंटे बाद शिप्रा में मिला लेडी कॉन्स्टेबल का शव, उज्जैन में पुल से नीचे गिरी थी कार उज्जैन में नदी में बही कॉन्स्टेबल आरती पाल की कार शिप्रा में मिल गई है। आरती पाल का शव इसके पिछले हिस्से में मिला है। उन्हेल थाने के टीआई अशोक शर्मा और एसआई मदनलाल निमामा, आरती की कार से अपहरण केस में जांच के लिए उज्जैन के चिंतामन जा रहे थे। इस दौरान उनकी तेज रफ्तार कार ब्रिज पर सीधे शिप्रा नदी में गिर गई थी। पढ़ें पूरी खबर…