अगर आप दोस्त बनाने के लिए ऑनलाइन डेटिंग एप का सहारा लेते हैं, तो सावधान होने की जरूरत है। पानीपत में 2 बच्चों का पिता ऐसे ही एप से एक गे (समलैंगिक पुरुष) के संपर्क में आया। उसे पानीपत बुलाकर कई बार अननेचुरल संबंध बनाए। कुछ दिन बाद पता चला कि वह HIV संक्रमित हो गया है। इस केस से सिविल अस्पताल के एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी (ART) सेंटर के डॉक्टर और काउंसलर भी हैरान हैं। उनका कहना है कि मेल टू मेल संबंध बनाने से HIV संक्रमण फैलने का हर महीने औसतन 1 केस आ रहा है। ऑनलाइन डेटिंग एप से जुड़ कर संक्रमण होने का यह पहला केस है। काउंसलिंग के दौरान पीड़ित ने बताया कि उसने ऑनलाइन डेटिंग एप टिंडर पर ‘गे’ से दोस्ती की। उसके बाद असुरक्षित यौन संबंध बनाए। कई बार एप से ‘गे’ को बुलाया। कुछ समय बाद उसे डायरिया की शिकायत हुई, जो ठीक नहीं हो रही थी। निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने HIV का टेस्ट किया तो पता लगा कि वह इस वायरस का शिकार हो चुका है। इसके बाद सरकारी अस्पताल के एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी (ART) सेंटर में मरीज को ट्रांसफर किया गया, जहां उसका उपचार और काउंसिलिंग चल रही है। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, पीड़ित ने क्या बताया… अब पढ़िए आर्ट सेंटर काउंसलर की 2 बातें..
अगर आप दोस्त बनाने के लिए ऑनलाइन डेटिंग एप का सहारा लेते हैं, तो सावधान होने की जरूरत है। पानीपत में 2 बच्चों का पिता ऐसे ही एप से एक गे (समलैंगिक पुरुष) के संपर्क में आया। उसे पानीपत बुलाकर कई बार अननेचुरल संबंध बनाए। कुछ दिन बाद पता चला कि वह HIV संक्रमित हो गया है। इस केस से सिविल अस्पताल के एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी (ART) सेंटर के डॉक्टर और काउंसलर भी हैरान हैं। उनका कहना है कि मेल टू मेल संबंध बनाने से HIV संक्रमण फैलने का हर महीने औसतन 1 केस आ रहा है। ऑनलाइन डेटिंग एप से जुड़ कर संक्रमण होने का यह पहला केस है। काउंसलिंग के दौरान पीड़ित ने बताया कि उसने ऑनलाइन डेटिंग एप टिंडर पर ‘गे’ से दोस्ती की। उसके बाद असुरक्षित यौन संबंध बनाए। कई बार एप से ‘गे’ को बुलाया। कुछ समय बाद उसे डायरिया की शिकायत हुई, जो ठीक नहीं हो रही थी। निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने HIV का टेस्ट किया तो पता लगा कि वह इस वायरस का शिकार हो चुका है। इसके बाद सरकारी अस्पताल के एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी (ART) सेंटर में मरीज को ट्रांसफर किया गया, जहां उसका उपचार और काउंसिलिंग चल रही है। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, पीड़ित ने क्या बताया… अब पढ़िए आर्ट सेंटर काउंसलर की 2 बातें..