पंजाब में खालिस्तान मूवमेंट को हवा देने और आतंकी वारदातों को अंजाम देने की नाकाम साजिश में जुटे गैंगस्टर गोपी घनश्यामपुरिया के गैंग और पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी के बीच अब दरार पड़ गई है। विवाद की शुरुआत टिकटॉक लाइव के दौरान तब हुई, जब भट्टी ने गैंगस्टर गोपी के भाई मन घनश्यामपुरिया पर नशा करने और ‘एक नंबर का नशेड़ी’ होने का आरोप लगाया। इस पर मन ने भट्टी को गाली देना शुरू कर दिया। भट्टी ने जवाब में कहा कि वह गोपी और डोनी बल की वजह से चुप था, लेकिन अब वह मन के नशेड़ी होने की बात पर चुप नहीं रहेगा। इसके बाद दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज हुई, जिसने दोनों गुटों के बीच की दूरियों को सार्वजनिक कर दिया। बता दें कि इन दोनों गैंग्स ने मिलकर पंजाब में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है, जिनमें थानों पर ग्रेनेड से हमला करवाना भी शामिल है। अब अलग होने के बाद दोनों एक-दूसरे पर ‘नशेड़ी’ कह रहे है। खास बात ये है कि पाकिस्तानी डॉन ने अपने गुर्गों को घनश्यामपुरिया गैंग से दूर रहने का आदेश दिया है। 5 पॉइंट में समझें, कौन है घनश्यामपुरिया गैंग अब जानिए कौन है पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी… —————————
पंजाब में भगवानपुरिया-घनश्यामपुरिया गैंग में छिड़ी जंग:4 महीने में 4 मर्डर, गैंगस्टर की मां मारी गई; बंबीहा गैंग के गुर्गे की हत्या से बढ़ा तनाव पंजाब के माझा क्षेत्र में गैंगवार एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। अमृतसर, गुरदासपुर, बटाला और तरन तारन जैसे जिलों में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। हाल ही में तरनतारन में 2 युवकों की हत्या हुई, जो जग्गू भगवानपुरिया गैंग के करीबी माने जा रहे थे। हालांकि उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। (पूरी खबर पढ़ें)
पंजाब में खालिस्तान मूवमेंट को हवा देने और आतंकी वारदातों को अंजाम देने की नाकाम साजिश में जुटे गैंगस्टर गोपी घनश्यामपुरिया के गैंग और पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी के बीच अब दरार पड़ गई है। विवाद की शुरुआत टिकटॉक लाइव के दौरान तब हुई, जब भट्टी ने गैंगस्टर गोपी के भाई मन घनश्यामपुरिया पर नशा करने और ‘एक नंबर का नशेड़ी’ होने का आरोप लगाया। इस पर मन ने भट्टी को गाली देना शुरू कर दिया। भट्टी ने जवाब में कहा कि वह गोपी और डोनी बल की वजह से चुप था, लेकिन अब वह मन के नशेड़ी होने की बात पर चुप नहीं रहेगा। इसके बाद दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज हुई, जिसने दोनों गुटों के बीच की दूरियों को सार्वजनिक कर दिया। बता दें कि इन दोनों गैंग्स ने मिलकर पंजाब में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है, जिनमें थानों पर ग्रेनेड से हमला करवाना भी शामिल है। अब अलग होने के बाद दोनों एक-दूसरे पर ‘नशेड़ी’ कह रहे है। खास बात ये है कि पाकिस्तानी डॉन ने अपने गुर्गों को घनश्यामपुरिया गैंग से दूर रहने का आदेश दिया है। 5 पॉइंट में समझें, कौन है घनश्यामपुरिया गैंग अब जानिए कौन है पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी… —————————
पंजाब में भगवानपुरिया-घनश्यामपुरिया गैंग में छिड़ी जंग:4 महीने में 4 मर्डर, गैंगस्टर की मां मारी गई; बंबीहा गैंग के गुर्गे की हत्या से बढ़ा तनाव पंजाब के माझा क्षेत्र में गैंगवार एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। अमृतसर, गुरदासपुर, बटाला और तरन तारन जैसे जिलों में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। हाल ही में तरनतारन में 2 युवकों की हत्या हुई, जो जग्गू भगवानपुरिया गैंग के करीबी माने जा रहे थे। हालांकि उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। (पूरी खबर पढ़ें)