पंजाब में जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के 2 विधायकों के बयान ने पार्टी के आगे मुश्किल खड़ी कर दी है। इनमें एक संगरूर से विधायक नरिंदर कौर भराज हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बीच के ही कुछ लोगों ने भुक्की और नाजायज शराब बेची। हमारे बीच खोटे सिक्के बैठे हैं। हमारे लोगों ने उनके काम कराए। वहीं दूसरे विधायक लुधियाना के समराला वाले जगतार सिंह दयालपुरा हैं। जिन्होंने AAP उम्मीदवारों को जिताने पर 5 लाख रुपए से लेकर 31 लाख रुपए तक इनाम का ऑफर दे दिया। विरोधी दल सीधे तौर पर लोगों को पैसे का लालच देने के आरोप लगा रहे हैं। सबसे पहले पढ़िए, विधायकों ने क्या कहा… MLA भराज बोलीं- आप नाजायज भुक्की-शराब बेचते हो
संगरूर से AAP विधायक नरिंदर कौर भराज ने कहा- आप भुक्की-नाजायज शराब बेचते हो। आपके कई नौकरों पर पर्चे हो गए। उसमें हमारा क्या कसूर है। हमारे ही सिक्के खोटे हैं, जो हमारे बीच में बैठे हैं। वह हमारी सरकार से दाएं-बाएं से काम लेते हैं। ये उनकी हिम्मत है। ये यहां बैठा। सरकार से काम लेकर आजाद चुनाव लड़ रहे। जो नाजायज भुक्की-शराब बेचते रहे हैं। ऐसे लोग जीतकर क्या करेंगे?। इन्होंने कल को बदमाशी ही करनी है। हालांकि, इसकी सफाई में MLA भराज ने कहा- मैं गांव में प्रचार के लिए गई थी। कुछ चीजें वहां निकलकर सामने आईं। उस गांव के कुछ मसले हैं, जिन्हें बिगाड़ा गया है, कुछ बंदे हैं, जिनका मैं नाम नहीं लेना चाहती। वह सरकार के आदमियों के नजदीक हैं। कामकाज लिए हैं। आज वह गुंडागर्दी के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। MLA दयालपुरा बोले- सबसे ज्यादा वोटों से जिताओ, 31 लाख इनाम पाओ
समराला के आम आदमी पार्टी के विधायक जगतार सिंह दयालपुरा की वीडियो सामने आई है। दयालपुरा ने कहा- मैं ये कहता हूं कि जो पंचायत विधानसभा हलका समराला में सबसे अधिक वोट से आम आदमी पार्टी को जिताएगी, मैं उस पंचायत को 31 लाख रुपए की सम्मान राशि दूंगा। वहीं, जो पंचायत 100 या 100 से अधिक वोट से जिताएगी उसे 11 लाख रुपए सम्मान राशि दी जाएगी। जो सिर्फ जिताएगी उन्हें 5 लाख रुपए दिए जाएंगे। अब फैसले लोगों ने लेना है कि उन्होंने 5 लाख रुपए लेने है, 11 लाख लेने या 31 लेने । मैं यही चाहूंगा कि लोग 31 लाख के हकदार बने और बढ़ चढ़ कर वोट डाले। भाजपा बोली- नशा विरोधी मुहिम दिखावा, वोट की बोली लगा रहे
भाजपा के प्रदेश महासचिव अनिल सरीन का कहना है कि आप की युद्ध नशा के विरुद्ध मुहिम सिर्फ दिखावा है सच वही है जो आप की विधायक कह रही हैं। उन्होंने कहा कि आप की विधायक खुद कह रही हैं कि सरकार की शय पर नशा बेचते रहे और अब आजाद चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले एक पूर्व मंत्री भी अमृतसर में नशा तस्करों को थाने से छुड़ाकर लाए। उनका कहना है कि विधायक दयालपुरा ने हद ही पार कर दी। उन्होंने बताया कि वो खुले आम मतदाताओं के वोट की बोली लगा रहे हैं। सरीन ने कहा कि कोई मतदाताओं के वोट की बोली लगा रहा है तो कोई कुर्सियां की बोली लगा रहा है। पंजाब में आप ऐसा ही बदलाव लेकर आई है।
पंजाब में जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के 2 विधायकों के बयान ने पार्टी के आगे मुश्किल खड़ी कर दी है। इनमें एक संगरूर से विधायक नरिंदर कौर भराज हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बीच के ही कुछ लोगों ने भुक्की और नाजायज शराब बेची। हमारे बीच खोटे सिक्के बैठे हैं। हमारे लोगों ने उनके काम कराए। वहीं दूसरे विधायक लुधियाना के समराला वाले जगतार सिंह दयालपुरा हैं। जिन्होंने AAP उम्मीदवारों को जिताने पर 5 लाख रुपए से लेकर 31 लाख रुपए तक इनाम का ऑफर दे दिया। विरोधी दल सीधे तौर पर लोगों को पैसे का लालच देने के आरोप लगा रहे हैं। सबसे पहले पढ़िए, विधायकों ने क्या कहा… MLA भराज बोलीं- आप नाजायज भुक्की-शराब बेचते हो
संगरूर से AAP विधायक नरिंदर कौर भराज ने कहा- आप भुक्की-नाजायज शराब बेचते हो। आपके कई नौकरों पर पर्चे हो गए। उसमें हमारा क्या कसूर है। हमारे ही सिक्के खोटे हैं, जो हमारे बीच में बैठे हैं। वह हमारी सरकार से दाएं-बाएं से काम लेते हैं। ये उनकी हिम्मत है। ये यहां बैठा। सरकार से काम लेकर आजाद चुनाव लड़ रहे। जो नाजायज भुक्की-शराब बेचते रहे हैं। ऐसे लोग जीतकर क्या करेंगे?। इन्होंने कल को बदमाशी ही करनी है। हालांकि, इसकी सफाई में MLA भराज ने कहा- मैं गांव में प्रचार के लिए गई थी। कुछ चीजें वहां निकलकर सामने आईं। उस गांव के कुछ मसले हैं, जिन्हें बिगाड़ा गया है, कुछ बंदे हैं, जिनका मैं नाम नहीं लेना चाहती। वह सरकार के आदमियों के नजदीक हैं। कामकाज लिए हैं। आज वह गुंडागर्दी के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। MLA दयालपुरा बोले- सबसे ज्यादा वोटों से जिताओ, 31 लाख इनाम पाओ
समराला के आम आदमी पार्टी के विधायक जगतार सिंह दयालपुरा की वीडियो सामने आई है। दयालपुरा ने कहा- मैं ये कहता हूं कि जो पंचायत विधानसभा हलका समराला में सबसे अधिक वोट से आम आदमी पार्टी को जिताएगी, मैं उस पंचायत को 31 लाख रुपए की सम्मान राशि दूंगा। वहीं, जो पंचायत 100 या 100 से अधिक वोट से जिताएगी उसे 11 लाख रुपए सम्मान राशि दी जाएगी। जो सिर्फ जिताएगी उन्हें 5 लाख रुपए दिए जाएंगे। अब फैसले लोगों ने लेना है कि उन्होंने 5 लाख रुपए लेने है, 11 लाख लेने या 31 लेने । मैं यही चाहूंगा कि लोग 31 लाख के हकदार बने और बढ़ चढ़ कर वोट डाले। भाजपा बोली- नशा विरोधी मुहिम दिखावा, वोट की बोली लगा रहे
भाजपा के प्रदेश महासचिव अनिल सरीन का कहना है कि आप की युद्ध नशा के विरुद्ध मुहिम सिर्फ दिखावा है सच वही है जो आप की विधायक कह रही हैं। उन्होंने कहा कि आप की विधायक खुद कह रही हैं कि सरकार की शय पर नशा बेचते रहे और अब आजाद चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले एक पूर्व मंत्री भी अमृतसर में नशा तस्करों को थाने से छुड़ाकर लाए। उनका कहना है कि विधायक दयालपुरा ने हद ही पार कर दी। उन्होंने बताया कि वो खुले आम मतदाताओं के वोट की बोली लगा रहे हैं। सरीन ने कहा कि कोई मतदाताओं के वोट की बोली लगा रहा है तो कोई कुर्सियां की बोली लगा रहा है। पंजाब में आप ऐसा ही बदलाव लेकर आई है।