पंजाब के जालंधर में मोबाइल पर लड़कियां सप्लाई करने का खुलासा हुआ है। इसकी एक कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है। जिसमें ज्योति नाम की महिला एक युवक से खुलकर लड़कियां सप्लाई करने की बात कह रही है। इसकी 34 सेकेंड की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो गई है। जिसमें ज्योति खुलकर लड़कियों की सौदेबाजी भी कर रही है। वह एक लड़की के 2 लोगों के ले जाने के बदले 4 हजार रुपए की डिमांड कर रही है। ज्योति को लम्मा पिंड चौक की रहने वाली बताया जा रहा है, लेकिन ज्योति कौन है और उससे लड़कियां की डिमांड करने वाला व्यक्ति कौन है, इसके बारे में औपचारिक तौर पर कुछ पता नहीं चल पाया है। इस मामले पर जालंधर के DCP मनप्रीत ढिल्लो ने कहा कि लम्मा पिंड एरिया वाले SHO को जांच के आदेश दिए जा रहे हैं। इसे ट्रेस कर कार्रवाई की जाएगी। सबसे पहले जानिए, वायरल कॉल रिकॉर्डिंग में क्या बात हो रही… ज्योति: बोलो
युवक: की हाल हैं ज्योति जी? ज्योति: बोलो
युवक: ज्योति मैडम बोलदे लम्मा पिंड चौक तों। ज्योति: हां जी, हां जी, आ जो
युवक: किद्दां, ठीक हों ज्योति: हांजी ठीक हां
युवक: मैडम रात वास्ते चाहीदी है लड़की, मिल जूगी ज्योति: मिल जूगी, मिल जूगी।
युवक: किन्ने पैसे जी ज्योति: कित्थे लैके जाणी है
युवक: आपां अपणे घर च ही रखणी है जी ज्योति: कोई ना, ले जायो, 4 हजार, 2 जणे।
युवक: 4 हजार च 2 जणे युवक: हुण अपने कोल लड़कियां हैगियां
ज्योति: हैगियां, आ जाे
(इसके बाद युवक और ज्योति की आगे भी बातचीत होती है लेकिन वायरल रिकॉर्डिंग यहीं खत्म हो जाती है। दैनिक भास्कर एप इसकी पुष्टि नहीं करता।) वायरल कॉल रिकॉर्डिंग से शहर में हड़कंप
वहीं, कॉल रिकॉर्डिंग बाहर आने से अब ज्योति पुलिस की टारगेट पर आ गई है। ऐसे में अगर वाकई DCP के कहे मुताबिक पुलिस ज्योति को ट्रेस कर पकड़ लेती है तो उससे पूछताछ में कई सफेदपोश चेहरों के भी नाम सामने आ सकते हैं, जो ज्योति के टच में हैं। पुलिस की नजर ज्योति के मोबाइल की कॉल डिटेल्स पर भी है, जिसके जरिए वह ग्राहकों से लड़कियों की सौदेबाजी करती है। इसके अलावा उसके पास कौन सी लड़कियां हैं, जिन्हें वह देह व्यापार के लिए भेजती है, इसको लेकर भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। एडवोकेट बोले- यह गैरकानूनी, 7 साल तक सजा संभव
इस बारे में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट करनजोत सिंह झिक्का ने कहा कि सेक्स वर्क के लिए दलाली करना गैरकानूनी है। इसके लिए 3 से 7 साल तक कैद की सजा हो सकती है। सेक्स वर्क के लिए भर्ती या सप्लाई करना अपराध है। इस 3 से 5 साल या अधिक सजा का प्रावधान है। क्या कहते डीसीपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों
इस बारे में जालंधर पुलिस कमिश्नरेट के DCP मनप्रीत सिंह ढिल्लो ने कहा- मामला मेरे ध्यान में आया है। जल्द ही लम्मा पिंड इलाके वाले SHO को जांच के लिए कहा जाएगा। जिसमें देह व्यापार का धंधा करा रही ज्योति को जल्द से जल्द ट्रेस कर उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा यह कॉल रिकॉर्डिंग किस नंबर से वायरल हुई है, इसकी जांच साइबर सैल को सौंपी जा रही है। इसके पीछे जो भी रैकेट चल रहा है, उसका पर्दाफाश किया जाएगा।
पंजाब के जालंधर में मोबाइल पर लड़कियां सप्लाई करने का खुलासा हुआ है। इसकी एक कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है। जिसमें ज्योति नाम की महिला एक युवक से खुलकर लड़कियां सप्लाई करने की बात कह रही है। इसकी 34 सेकेंड की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो गई है। जिसमें ज्योति खुलकर लड़कियों की सौदेबाजी भी कर रही है। वह एक लड़की के 2 लोगों के ले जाने के बदले 4 हजार रुपए की डिमांड कर रही है। ज्योति को लम्मा पिंड चौक की रहने वाली बताया जा रहा है, लेकिन ज्योति कौन है और उससे लड़कियां की डिमांड करने वाला व्यक्ति कौन है, इसके बारे में औपचारिक तौर पर कुछ पता नहीं चल पाया है। इस मामले पर जालंधर के DCP मनप्रीत ढिल्लो ने कहा कि लम्मा पिंड एरिया वाले SHO को जांच के आदेश दिए जा रहे हैं। इसे ट्रेस कर कार्रवाई की जाएगी। सबसे पहले जानिए, वायरल कॉल रिकॉर्डिंग में क्या बात हो रही… ज्योति: बोलो
युवक: की हाल हैं ज्योति जी? ज्योति: बोलो
युवक: ज्योति मैडम बोलदे लम्मा पिंड चौक तों। ज्योति: हां जी, हां जी, आ जो
युवक: किद्दां, ठीक हों ज्योति: हांजी ठीक हां
युवक: मैडम रात वास्ते चाहीदी है लड़की, मिल जूगी ज्योति: मिल जूगी, मिल जूगी।
युवक: किन्ने पैसे जी ज्योति: कित्थे लैके जाणी है
युवक: आपां अपणे घर च ही रखणी है जी ज्योति: कोई ना, ले जायो, 4 हजार, 2 जणे।
युवक: 4 हजार च 2 जणे युवक: हुण अपने कोल लड़कियां हैगियां
ज्योति: हैगियां, आ जाे
(इसके बाद युवक और ज्योति की आगे भी बातचीत होती है लेकिन वायरल रिकॉर्डिंग यहीं खत्म हो जाती है। दैनिक भास्कर एप इसकी पुष्टि नहीं करता।) वायरल कॉल रिकॉर्डिंग से शहर में हड़कंप
वहीं, कॉल रिकॉर्डिंग बाहर आने से अब ज्योति पुलिस की टारगेट पर आ गई है। ऐसे में अगर वाकई DCP के कहे मुताबिक पुलिस ज्योति को ट्रेस कर पकड़ लेती है तो उससे पूछताछ में कई सफेदपोश चेहरों के भी नाम सामने आ सकते हैं, जो ज्योति के टच में हैं। पुलिस की नजर ज्योति के मोबाइल की कॉल डिटेल्स पर भी है, जिसके जरिए वह ग्राहकों से लड़कियों की सौदेबाजी करती है। इसके अलावा उसके पास कौन सी लड़कियां हैं, जिन्हें वह देह व्यापार के लिए भेजती है, इसको लेकर भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। एडवोकेट बोले- यह गैरकानूनी, 7 साल तक सजा संभव
इस बारे में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट करनजोत सिंह झिक्का ने कहा कि सेक्स वर्क के लिए दलाली करना गैरकानूनी है। इसके लिए 3 से 7 साल तक कैद की सजा हो सकती है। सेक्स वर्क के लिए भर्ती या सप्लाई करना अपराध है। इस 3 से 5 साल या अधिक सजा का प्रावधान है। क्या कहते डीसीपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों
इस बारे में जालंधर पुलिस कमिश्नरेट के DCP मनप्रीत सिंह ढिल्लो ने कहा- मामला मेरे ध्यान में आया है। जल्द ही लम्मा पिंड इलाके वाले SHO को जांच के लिए कहा जाएगा। जिसमें देह व्यापार का धंधा करा रही ज्योति को जल्द से जल्द ट्रेस कर उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा यह कॉल रिकॉर्डिंग किस नंबर से वायरल हुई है, इसकी जांच साइबर सैल को सौंपी जा रही है। इसके पीछे जो भी रैकेट चल रहा है, उसका पर्दाफाश किया जाएगा।