प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने KIIFB मसाला बॉन्ड मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, पूर्व वित्त मंत्री थॉमस इसाक और मुख्यमंत्री के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेट्ररी के एम अब्राहम को 466 करोड़ रुपए का विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि यह नोटिस लगभग 10-12 दिन पहले जारी किया गया था। इसमें व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए नहीं कहा गया है। आज की अन्य बड़ी खबरें.. कश्मीर में 8 ठिकानों पर NIA की रेड, दिल्ली ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार मौलवी इरफान और डॉ.आदिल के घर पर तलाशी जारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को कश्मीर में लगभग 8 ठिकानों पर दिल्ली आतंकी ब्लास्ट में शामिल व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल के मामले में छापा मारा है। NIA की कार्रवाई पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों में हो रही है। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसी ने शोपियां में मौलवी इरफान अहमद वागे के घर पर छापेमारी की है। इरफान टेरर मॉड्यूल में आतंकियों की भर्ती का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे अक्टूबर में गिरफ्तार किया था। NIA ने दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद उसे अपनी हिरासत में लिया था। NIA की टीम पुलवामा जिले के कोइल, चंदगाम, मलंगपोरा और संबूरा इलाकों में भी तलाशी ले रही है। एजेंसी ने डॉ. आदील अहमद राठेर के आवास की भी तलाशी ली, जिसे नवंबर में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली कार ब्लास्ट में NIA ने मौलवी इरफान, डॉ. आदील समेत 7 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है। इनमें 5 लोग जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग जिलों से हैं। धमाके में खुद को उड़ाने वाले आतंकी डॉ. उमर नबी भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला था। वह फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर था। मणिपुर में सुरक्षा बलों ने तीन मिलिटेंट और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया , 57 लाख नकद भी बरामद किए मणिपुर में सुरक्षा बलों ने तीन अलग-अलग प्रतिबंधित संगठन के मिलिटेंट समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को कामजोंग जिले के फाइकोह चौकी पर रूटीन जांच में चार लोगों को 57 लाख रुपए नकद के साथ पकड़ा गया। सुरक्षा बलों ने रविवार को इम्फाल वेस्ट जिले में PREPAK (PRO) का सक्रिय सदस्य और दो PLA के सक्रिय सदस्य को इम्फाल ईस्ट व थौबाल जिले से गिरफ्तार किया। ये लोग कथित रूप से डॉक्टरों, स्कूल, बेकरी, जिम और आम जनता से उगाही में शामिल थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और जांच जारी है। भारत में A320 विमानों का सॉफ्टवेयर अपडेट पूरा हुआ; एअर इंडिया के 9 विमानों में अपडेशन की जरूरत नहीं पड़ी विमान नियामक डीजीसीए ने बताया कि भारत में A320 विमानों के सॉफ्टवेयर के अपडेट का काम पूरा हो गया है। भारत में इंडिगो, एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस के पास ऐसे कुल 338 विमान चिह्नित किए गए थे। 323 इस्तेमाल किए जा रहे हैं, 6 का रखरखाव चल रहा है। एअर इंडिया के 9 विमानों में सॉफ्टवेयर अपडेट की जरूरत नहीं पड़ी। पूर्वोत्तर के रेलवे ब्रिज की सेफ्टी के लिए पानी में रोबोटिक गार्ड तैनात पूर्वोत्तर भारत के रेल पुलों की सुरक्षा के लिए एनएफ रेलवे ने पहली बार अंडरवाटर रोबोटिक व्हीकल (आरओवी) तैनात किए हैं, जो नदी के तल तक जाकर पुलों की नींव, पायों और संरचना की गहराई से जांच कर रहे हैं। इसकी शुरुआत सराईघाट रेल-सह-सड़क पुल से हुई, जहां रोबोटों ने ब्रह्मपुत्र के नीचे हाई-रेजोल्यूशन इमेजिंग, 3डी मैपिंग और संरचनात्मक मजबूती का विश्लेषण किया। ये आरओवी लाइडर से 3डी मॉडल, थर्मल इमेजिंग, जीपीआर से मिट्टी-चट्टान जांच और यूपीवी से कंक्रीट की मजबूती मापते हैं। अब तक 13 पुल सुरक्षित पाए गए और 2025-26 में 34 पुलों की जांच का लक्ष्य है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने KIIFB मसाला बॉन्ड मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, पूर्व वित्त मंत्री थॉमस इसाक और मुख्यमंत्री के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेट्ररी के एम अब्राहम को 466 करोड़ रुपए का विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि यह नोटिस लगभग 10-12 दिन पहले जारी किया गया था। इसमें व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए नहीं कहा गया है। आज की अन्य बड़ी खबरें.. कश्मीर में 8 ठिकानों पर NIA की रेड, दिल्ली ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार मौलवी इरफान और डॉ.आदिल के घर पर तलाशी जारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को कश्मीर में लगभग 8 ठिकानों पर दिल्ली आतंकी ब्लास्ट में शामिल व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल के मामले में छापा मारा है। NIA की कार्रवाई पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों में हो रही है। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसी ने शोपियां में मौलवी इरफान अहमद वागे के घर पर छापेमारी की है। इरफान टेरर मॉड्यूल में आतंकियों की भर्ती का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे अक्टूबर में गिरफ्तार किया था। NIA ने दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद उसे अपनी हिरासत में लिया था। NIA की टीम पुलवामा जिले के कोइल, चंदगाम, मलंगपोरा और संबूरा इलाकों में भी तलाशी ले रही है। एजेंसी ने डॉ. आदील अहमद राठेर के आवास की भी तलाशी ली, जिसे नवंबर में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली कार ब्लास्ट में NIA ने मौलवी इरफान, डॉ. आदील समेत 7 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है। इनमें 5 लोग जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग जिलों से हैं। धमाके में खुद को उड़ाने वाले आतंकी डॉ. उमर नबी भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला था। वह फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर था। मणिपुर में सुरक्षा बलों ने तीन मिलिटेंट और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया , 57 लाख नकद भी बरामद किए मणिपुर में सुरक्षा बलों ने तीन अलग-अलग प्रतिबंधित संगठन के मिलिटेंट समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को कामजोंग जिले के फाइकोह चौकी पर रूटीन जांच में चार लोगों को 57 लाख रुपए नकद के साथ पकड़ा गया। सुरक्षा बलों ने रविवार को इम्फाल वेस्ट जिले में PREPAK (PRO) का सक्रिय सदस्य और दो PLA के सक्रिय सदस्य को इम्फाल ईस्ट व थौबाल जिले से गिरफ्तार किया। ये लोग कथित रूप से डॉक्टरों, स्कूल, बेकरी, जिम और आम जनता से उगाही में शामिल थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और जांच जारी है। भारत में A320 विमानों का सॉफ्टवेयर अपडेट पूरा हुआ; एअर इंडिया के 9 विमानों में अपडेशन की जरूरत नहीं पड़ी विमान नियामक डीजीसीए ने बताया कि भारत में A320 विमानों के सॉफ्टवेयर के अपडेट का काम पूरा हो गया है। भारत में इंडिगो, एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस के पास ऐसे कुल 338 विमान चिह्नित किए गए थे। 323 इस्तेमाल किए जा रहे हैं, 6 का रखरखाव चल रहा है। एअर इंडिया के 9 विमानों में सॉफ्टवेयर अपडेट की जरूरत नहीं पड़ी। पूर्वोत्तर के रेलवे ब्रिज की सेफ्टी के लिए पानी में रोबोटिक गार्ड तैनात पूर्वोत्तर भारत के रेल पुलों की सुरक्षा के लिए एनएफ रेलवे ने पहली बार अंडरवाटर रोबोटिक व्हीकल (आरओवी) तैनात किए हैं, जो नदी के तल तक जाकर पुलों की नींव, पायों और संरचना की गहराई से जांच कर रहे हैं। इसकी शुरुआत सराईघाट रेल-सह-सड़क पुल से हुई, जहां रोबोटों ने ब्रह्मपुत्र के नीचे हाई-रेजोल्यूशन इमेजिंग, 3डी मैपिंग और संरचनात्मक मजबूती का विश्लेषण किया। ये आरओवी लाइडर से 3डी मॉडल, थर्मल इमेजिंग, जीपीआर से मिट्टी-चट्टान जांच और यूपीवी से कंक्रीट की मजबूती मापते हैं। अब तक 13 पुल सुरक्षित पाए गए और 2025-26 में 34 पुलों की जांच का लक्ष्य है।