हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह का थार और बुलेट चलाने वालों पर दिए बयान से हरियाणा की राजनीति गरमा गई है। यह बयान सुर्खियों में छाया हुआ है। अब हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी इस विवाद में कूद गए हैं।रविवार शाम को उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर की। जिसे CM नायब सैनी को टैग करते हुए पूछा-क्या आपने भी कभी थार या बुलेट चलाई है? इस पोस्ट में दुष्यंत ने अपने और पूर्व CM एवं मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की बुलेट चलाते ही फोटो डाले हैं। तीसरी फोटो में कांग्रेस सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार के नेता तेजस्वी यादव एक ऑफ-रोड स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) में बैठे दिख रहे हैं। 3 फोटो के इस कोलाज के ऊपर दुष्यंत ने DGP का बयान लिखा है- “थार और बुलेट से बदमाश चलते हैं।” फोटो के नीचे सवाल लिखा है- “DGP साहब! तो क्या ये भी। असल में एक दिन पहले ही गुरुग्राम में DGP ने बयान दिया था कि थार और बुलेट से सारे बदमाश चलते हैं। दुष्यंत चौटाला की X पोस्ट… अब जानिए DGP ने क्या बयान दिया…जिस पर इतना विवाद थार गाड़ी नहीं, स्टेटमेंट है-हम ऐसे हैं
DGP ओपी सिंह ने शनिवार को गुरुग्राम में बयान दिया था कि ” पुलिस सारी गाड़ियों को नहीं पकड़ेगी केवल थार और बुलेट वालों को पकड़ेंगे। थार और बुलेट से सारे बदमाश चलते हैं। जिस तरह की गाड़ी का चॉइस है वो माइंड सेट शो करता है। थार लेंगे स्टंट करेंगे। हमारे एक एसीपी का बेटा था, थार चढ़ा दी उसने किसी पर। अब रिक्वेस्ट कर रहा है, हमारे बेटे को छोड़ो जी। हमने पूछा किसके नाम से थार है। बोला हमारे नाम से, मैंने कहा तू ही बदमाश है। लिस्ट निकालें कि पुलिस के कितने लोगों के पास थार होगी। जिसके पास भी थार होगी दिमाग घुमा हुआ होगा उसका। थार गाड़ी नहीं है एक स्टेटमेंट है, कि हम ऐसे हैं। ठीक है भुगतो जी। दोनों मजे थोड़ा ना होंगे, दादागिरी भी हो और फंसे भी ना, दोनों कैसे होगा”। ओपी सिंह की इसी साल 31 दिसंबर को रिटायरमेंट
ओमप्रकाश सिंह (ओपी सिंह) 1991 बैच के आईपीएस हैं। वह 26 दिन पहले ही हरियाणा के डीजीपी बने हैं। उनकी इसी साल 31 दिसंबर को रिटायरमेंट है। पहले उनकी रिटायरमेंट नजदीक होने के चलते 1993 बैच के आलोक मित्तल का नाम डीजीपी पद के लिए चर्चा में था। हालांकि एडिशनल चार्ज देते वक्त सरकार ने सिनियोरिटी लिस्ट को अनदेखा नहीं किया। मूलरूप से बिहार के जमुई जिले के नमून गांव के ओपी सिंह हरियाणा में नशे के खिलाफ राहगीरी का कॉन्सेप्ट लाकर चर्चा में आए थे। बाद में राहगीरी को सरकार ने एडॉप्ट किया और काफी पॉपुलर हुआ। यही नहीं CM व मंत्री तक इसमें भाग ले चुके हैं। ओपी सिंह तत्कालीन सीएम मनोहरलाल खट्टर के विशेष सलाहकार के तौर पर भी काम कर चुके हैं। ओपी सिंह दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई हैं l गैंगस्टरों से कह चुके, मां का दूध पिया है तो सामने आएं
DGP ओपी सिंह ने रोहतक में पत्रकारों से बातचीत में गैंगस्टरों पर बयान दिया था कि विदेश में छुपकर बैठे गैंगस्टर नहीं सियार हैं। मां का दूध पिया है तो सामने आएं। प्रदेश की जनता को डरने की जरूरत नहीं है। बाइक पर सवार युवक आते हैं और गोली चलाकर भाग जाते हैं। ऐसे लोग कायर होते हैं। DGP ने कहा था कि पुलिस प्रशासन को कह रखा है कि अगर कोई गोली चलाता है तो उसे जवाब देने के लिए फ्री हैं। यदि कोई सरेंडर करता है तो उसे गिरफ्तार करें, चाहे कितना ही बड़ा अपराध क्यों न हो। उन्होंने कहा कि आम लोग शिकायत करें। कोई अपराधी 20 या 40 दिन भाग लेगा। ऐसे कायर व गद्दार लोगों से डरने की जरूरत नहीं है। गैंगस्टर दलजीत पर भड़के, सोशल मीडिया अकाउंट बंद करवाया
हरियाणा की झज्जर जेल में बंद गैंगस्टर दलजीत पंघाल (सिसाय) पर DGP ओपी सिंह का गुस्सा भड़का Fkk। गैंगस्टर ने हरियाणा दिवस पर सफेद कपड़ों में पोस्ट डाली हुई थी, जिसमें वह हाथ जोड़कर बधाई देते हुए दिख रहा था। हांसी पुलिस ने डीजीपी ओपी सिंह के आदेशों के बाद एक्शन लेते हुए गैंगस्टर का सोशल मीडिया पेज चलाने वाले जींद के भिड़ताना निवासी रोहताश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इसके अलावा अन्य गैंगस्टरों की सोशल मीडिया पेजों की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है। हांसी एसपी अमित यशवर्धन ने बताया था कि “दलजीत सिसाय का सोशल मीडिया अकाउंट बंद किया जाएगा। इसके अलावा अन्य गैंगस्टरों के भी सोशल मीडिया अकाउंट देखे जा रहे हैं। उसकी पत्नी के अकाउंट को भी बंद किया जाएगा।” झज्जर जेल में टॉयलेट साफ करता है दलजीत
दलजीत पंघाल झज्जर जेल में बंद है, जहां उसे टॉयलेट सफाई का काम सौंपा गया है। उस पर 55 से अधिक केस दर्ज हैं। सोशल मीडिया हैंडलर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब मेटा, एक्स (ट्विटर) और इंस्टाग्राम को “गैंग कल्चर” को बढ़ावा देने वाले अकाउंट्स का विवरण मांगने के लिए नोटिस भेजे गए हैं। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा था “जो भी व्यक्ति वैध रास्ते पर लौटना चाहता है, उसे वापसी का रास्ता दें। लेकिन जो धमकी देते हैं, नुकसान पहुंचाते हैं या जबरन वसूली करते हैं, उन्हें मुंहतोड़ जवाब दें।”
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह का थार और बुलेट चलाने वालों पर दिए बयान से हरियाणा की राजनीति गरमा गई है। यह बयान सुर्खियों में छाया हुआ है। अब हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी इस विवाद में कूद गए हैं।रविवार शाम को उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर की। जिसे CM नायब सैनी को टैग करते हुए पूछा-क्या आपने भी कभी थार या बुलेट चलाई है? इस पोस्ट में दुष्यंत ने अपने और पूर्व CM एवं मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की बुलेट चलाते ही फोटो डाले हैं। तीसरी फोटो में कांग्रेस सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार के नेता तेजस्वी यादव एक ऑफ-रोड स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) में बैठे दिख रहे हैं। 3 फोटो के इस कोलाज के ऊपर दुष्यंत ने DGP का बयान लिखा है- “थार और बुलेट से बदमाश चलते हैं।” फोटो के नीचे सवाल लिखा है- “DGP साहब! तो क्या ये भी। असल में एक दिन पहले ही गुरुग्राम में DGP ने बयान दिया था कि थार और बुलेट से सारे बदमाश चलते हैं। दुष्यंत चौटाला की X पोस्ट… अब जानिए DGP ने क्या बयान दिया…जिस पर इतना विवाद थार गाड़ी नहीं, स्टेटमेंट है-हम ऐसे हैं
DGP ओपी सिंह ने शनिवार को गुरुग्राम में बयान दिया था कि ” पुलिस सारी गाड़ियों को नहीं पकड़ेगी केवल थार और बुलेट वालों को पकड़ेंगे। थार और बुलेट से सारे बदमाश चलते हैं। जिस तरह की गाड़ी का चॉइस है वो माइंड सेट शो करता है। थार लेंगे स्टंट करेंगे। हमारे एक एसीपी का बेटा था, थार चढ़ा दी उसने किसी पर। अब रिक्वेस्ट कर रहा है, हमारे बेटे को छोड़ो जी। हमने पूछा किसके नाम से थार है। बोला हमारे नाम से, मैंने कहा तू ही बदमाश है। लिस्ट निकालें कि पुलिस के कितने लोगों के पास थार होगी। जिसके पास भी थार होगी दिमाग घुमा हुआ होगा उसका। थार गाड़ी नहीं है एक स्टेटमेंट है, कि हम ऐसे हैं। ठीक है भुगतो जी। दोनों मजे थोड़ा ना होंगे, दादागिरी भी हो और फंसे भी ना, दोनों कैसे होगा”। ओपी सिंह की इसी साल 31 दिसंबर को रिटायरमेंट
ओमप्रकाश सिंह (ओपी सिंह) 1991 बैच के आईपीएस हैं। वह 26 दिन पहले ही हरियाणा के डीजीपी बने हैं। उनकी इसी साल 31 दिसंबर को रिटायरमेंट है। पहले उनकी रिटायरमेंट नजदीक होने के चलते 1993 बैच के आलोक मित्तल का नाम डीजीपी पद के लिए चर्चा में था। हालांकि एडिशनल चार्ज देते वक्त सरकार ने सिनियोरिटी लिस्ट को अनदेखा नहीं किया। मूलरूप से बिहार के जमुई जिले के नमून गांव के ओपी सिंह हरियाणा में नशे के खिलाफ राहगीरी का कॉन्सेप्ट लाकर चर्चा में आए थे। बाद में राहगीरी को सरकार ने एडॉप्ट किया और काफी पॉपुलर हुआ। यही नहीं CM व मंत्री तक इसमें भाग ले चुके हैं। ओपी सिंह तत्कालीन सीएम मनोहरलाल खट्टर के विशेष सलाहकार के तौर पर भी काम कर चुके हैं। ओपी सिंह दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई हैं l गैंगस्टरों से कह चुके, मां का दूध पिया है तो सामने आएं
DGP ओपी सिंह ने रोहतक में पत्रकारों से बातचीत में गैंगस्टरों पर बयान दिया था कि विदेश में छुपकर बैठे गैंगस्टर नहीं सियार हैं। मां का दूध पिया है तो सामने आएं। प्रदेश की जनता को डरने की जरूरत नहीं है। बाइक पर सवार युवक आते हैं और गोली चलाकर भाग जाते हैं। ऐसे लोग कायर होते हैं। DGP ने कहा था कि पुलिस प्रशासन को कह रखा है कि अगर कोई गोली चलाता है तो उसे जवाब देने के लिए फ्री हैं। यदि कोई सरेंडर करता है तो उसे गिरफ्तार करें, चाहे कितना ही बड़ा अपराध क्यों न हो। उन्होंने कहा कि आम लोग शिकायत करें। कोई अपराधी 20 या 40 दिन भाग लेगा। ऐसे कायर व गद्दार लोगों से डरने की जरूरत नहीं है। गैंगस्टर दलजीत पर भड़के, सोशल मीडिया अकाउंट बंद करवाया
हरियाणा की झज्जर जेल में बंद गैंगस्टर दलजीत पंघाल (सिसाय) पर DGP ओपी सिंह का गुस्सा भड़का Fkk। गैंगस्टर ने हरियाणा दिवस पर सफेद कपड़ों में पोस्ट डाली हुई थी, जिसमें वह हाथ जोड़कर बधाई देते हुए दिख रहा था। हांसी पुलिस ने डीजीपी ओपी सिंह के आदेशों के बाद एक्शन लेते हुए गैंगस्टर का सोशल मीडिया पेज चलाने वाले जींद के भिड़ताना निवासी रोहताश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इसके अलावा अन्य गैंगस्टरों की सोशल मीडिया पेजों की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है। हांसी एसपी अमित यशवर्धन ने बताया था कि “दलजीत सिसाय का सोशल मीडिया अकाउंट बंद किया जाएगा। इसके अलावा अन्य गैंगस्टरों के भी सोशल मीडिया अकाउंट देखे जा रहे हैं। उसकी पत्नी के अकाउंट को भी बंद किया जाएगा।” झज्जर जेल में टॉयलेट साफ करता है दलजीत
दलजीत पंघाल झज्जर जेल में बंद है, जहां उसे टॉयलेट सफाई का काम सौंपा गया है। उस पर 55 से अधिक केस दर्ज हैं। सोशल मीडिया हैंडलर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब मेटा, एक्स (ट्विटर) और इंस्टाग्राम को “गैंग कल्चर” को बढ़ावा देने वाले अकाउंट्स का विवरण मांगने के लिए नोटिस भेजे गए हैं। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा था “जो भी व्यक्ति वैध रास्ते पर लौटना चाहता है, उसे वापसी का रास्ता दें। लेकिन जो धमकी देते हैं, नुकसान पहुंचाते हैं या जबरन वसूली करते हैं, उन्हें मुंहतोड़ जवाब दें।”