कर्नाटक के बेंगलुरु में रहने वाली एक युवती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद के हैरेसमेंट का वीडियो शेयर किया है। युवती का आरोप है कि रैपिडो (ऑनलाइन राइड-हेलिंग सर्विस) के कैप्टन (बाइक राइ़डर) ने उसे राइड के दौरान गलत तरीके से छूने की कोशिश की। युवती के शेयर वीडियो में नजर आ रहा है कि कैप्टन अपनी कोहनी युवती के पैर टिकाता नजर आ रहा है। युवती ने अपने मोबाइल से इसका वीडियो रिकॉर्ड किया। युवती की आंखों में आंसू भी नजर आ रहे हैं। युवती के मुताबिक, उसने कैप्टन से कहा- भैया, क्या कर रहे हो, मत करो। इसके बाद भी कैप्टन ने हरकत करना नहीं रोका। घटना 6 नवंबर की है, इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। युवती के बनाए वीडियो की 3 तस्वीरें… s4dhnaa नाम के इंस्टा अकाउंट पर शेयर किए वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है… ट्रिगर चेतावनी- हैरेसमेंट
06.11.2025 को बेंगलुरु में मुझे कुछ ऐसा झेलना पड़ा जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था। चर्च स्ट्रीट से रैपिडो की राइड करके अपने पीजी लौटते समय कैप्टन (बाइक राइडर) ने मेरे पैर पकड़ने की कोशिश की। यह इतना अचानक हुआ कि मैं इसे समझ ही नहीं पाई, रिकॉर्ड करना तो दूर की बात है। जब उसने दोबारा ऐसा किया, तो मैंने उससे कहा- भैया, क्या कर रहे हो, मत करो, लेकिन वह नहीं रुका। मैं बहुत डरी हुई थी। मैं उससे बाइक रोकने के लिए नहीं कह सकती थी, क्योंकि मैं इस जगह पर नई थी और मुझे नहीं पता था कि मैं कहां हूं। जब तक हम अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंचे, मैं काँप रही थी और आंसू बहा रही थी। पास में खड़े एक व्यक्ति ने देखा और पूछा कि क्या हुआ। जब मैंने उसे बताया, तो उसने कैप्टन से बात की। कैप्टन ने माफी मांगी और कहा कि वह दोबारा ऐसा नहीं करेगा, लेकिन जाते समय उसने मेरी तरफ इस तरह उंगली उठाई (गंदा इशारा) जिससे मुझे और भी असुरक्षित महसूस हुआ। मैं ये इसलिए शेयर कर रही हूं क्योंकि किसी भी महिला को ऐसा कुछ नहीं सहना चाहिए, न टैक्सी में, न बाइक पर, न कहीं और। ये पहली बार नहीं है जब मेरे साथ ऐसा कुछ हुआ हो, लेकिन आज मैं चुप नहीं रह सकी क्योंकि मैं खुद को बहुत असुरक्षित महसूस कर रही थी। कृपया सतर्क रहें, अपनी अंतरात्मा पर भरोसा रखें और चुप न रहें। …………………………… छेड़छाड़ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…. गुरुग्राम में रैपिडो ऑटो में लेडी HR से छेड़छाड़: ड्राइवर ने लैपटॉप छीनने की कोशिश की; चलते ऑटो से कूदी, अश्लील मैसेज भेजे-कई कॉल्स की हरियाणा में गुरुग्राम की सड़कों पर रैपिडो ऑटो चालक ने एक कंपनी की HR हेड के साथ छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं, आरोपी ने उसका लेपटॉप भी छीनने का प्रयास किया। घटना उस समय हुई जब महिला रैपिडो ऐप के जरिए बुक किए गए ऑटो से अपने घर लौट रही थी। पूरी खबर पढ़ें…
कर्नाटक के बेंगलुरु में रहने वाली एक युवती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद के हैरेसमेंट का वीडियो शेयर किया है। युवती का आरोप है कि रैपिडो (ऑनलाइन राइड-हेलिंग सर्विस) के कैप्टन (बाइक राइ़डर) ने उसे राइड के दौरान गलत तरीके से छूने की कोशिश की। युवती के शेयर वीडियो में नजर आ रहा है कि कैप्टन अपनी कोहनी युवती के पैर टिकाता नजर आ रहा है। युवती ने अपने मोबाइल से इसका वीडियो रिकॉर्ड किया। युवती की आंखों में आंसू भी नजर आ रहे हैं। युवती के मुताबिक, उसने कैप्टन से कहा- भैया, क्या कर रहे हो, मत करो। इसके बाद भी कैप्टन ने हरकत करना नहीं रोका। घटना 6 नवंबर की है, इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। युवती के बनाए वीडियो की 3 तस्वीरें… s4dhnaa नाम के इंस्टा अकाउंट पर शेयर किए वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है… ट्रिगर चेतावनी- हैरेसमेंट
06.11.2025 को बेंगलुरु में मुझे कुछ ऐसा झेलना पड़ा जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था। चर्च स्ट्रीट से रैपिडो की राइड करके अपने पीजी लौटते समय कैप्टन (बाइक राइडर) ने मेरे पैर पकड़ने की कोशिश की। यह इतना अचानक हुआ कि मैं इसे समझ ही नहीं पाई, रिकॉर्ड करना तो दूर की बात है। जब उसने दोबारा ऐसा किया, तो मैंने उससे कहा- भैया, क्या कर रहे हो, मत करो, लेकिन वह नहीं रुका। मैं बहुत डरी हुई थी। मैं उससे बाइक रोकने के लिए नहीं कह सकती थी, क्योंकि मैं इस जगह पर नई थी और मुझे नहीं पता था कि मैं कहां हूं। जब तक हम अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंचे, मैं काँप रही थी और आंसू बहा रही थी। पास में खड़े एक व्यक्ति ने देखा और पूछा कि क्या हुआ। जब मैंने उसे बताया, तो उसने कैप्टन से बात की। कैप्टन ने माफी मांगी और कहा कि वह दोबारा ऐसा नहीं करेगा, लेकिन जाते समय उसने मेरी तरफ इस तरह उंगली उठाई (गंदा इशारा) जिससे मुझे और भी असुरक्षित महसूस हुआ। मैं ये इसलिए शेयर कर रही हूं क्योंकि किसी भी महिला को ऐसा कुछ नहीं सहना चाहिए, न टैक्सी में, न बाइक पर, न कहीं और। ये पहली बार नहीं है जब मेरे साथ ऐसा कुछ हुआ हो, लेकिन आज मैं चुप नहीं रह सकी क्योंकि मैं खुद को बहुत असुरक्षित महसूस कर रही थी। कृपया सतर्क रहें, अपनी अंतरात्मा पर भरोसा रखें और चुप न रहें। …………………………… छेड़छाड़ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…. गुरुग्राम में रैपिडो ऑटो में लेडी HR से छेड़छाड़: ड्राइवर ने लैपटॉप छीनने की कोशिश की; चलते ऑटो से कूदी, अश्लील मैसेज भेजे-कई कॉल्स की हरियाणा में गुरुग्राम की सड़कों पर रैपिडो ऑटो चालक ने एक कंपनी की HR हेड के साथ छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं, आरोपी ने उसका लेपटॉप भी छीनने का प्रयास किया। घटना उस समय हुई जब महिला रैपिडो ऐप के जरिए बुक किए गए ऑटो से अपने घर लौट रही थी। पूरी खबर पढ़ें…