‘मेरे बेटे-बहू हमें तलाश रहे हैं कृपया उन्हें हमारा लोकेशन न बताना, वे हमें सुख-चैन से नहीं रहने देंगे। हमारे गुजर जाने के बाद तो यह इनकी ही है लेकिन ये अभी से धन-संपत्ति बर्बाद कर रहे हैं। इसलिए हम छुपकर रह रहे हैं, सकुशल हैं।’ ये गुजरात हाईकोर्ट में बुजुर्ग दंपती का कहना है। वजह, बेटे बहू की नजर उनकी संपत्ति पर है। बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका (हैबियस कॉर्पस पिटीशन) के संदर्भ में बुजुर्ग दंपती ने हाईकोर्ट से यह गुजारिश की है। बेटे-बहू से खुद को दूर रखने का प्रयास कर रहे पिता की उम्र 82 वर्ष है, जीवन संगिनी भी हम उम्र हैं। मामला नडियाद निवासी 36 साल अमेरिका में रहे परिवार का है। गुजरात हाईकोर्ट में 3 नवंबर को इस मामले की सुनवाई संभव है। बेटे ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका 36 साल अमेरिका में रहे बुजुर्ग दंपती ने बताया- ‘अमेरिका में पुलिस को फोन करके भी हमें परेशान करवाया।’ बुजुर्ग जोड़ा गुजरात में एक वृद्धाश्रम में शरण लिए हुए है। हालांकि वे बुजुर्गों के लाभार्थ अमेरिका में सीनियर सिटीजन होम का निर्माण करवा चुके हैं। अब पुत्र-पुत्रवधू से तंग आकर छुप कर रह रहे हैं। इन्हें तलाशने के लिए ही बेटे ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाई है। बुजुर्ग दंपती का विनती बुजुर्ग जोड़े ने हाईकोर्ट से विनती की है कि हमने तनतोड़ मेहनत कर अमेरिका में सीनियर सिटीजन होम बनवाया। अपनी कमाई से पैतृक गांव नडियाद में चल-अचल संपत्ति खरीदी, जिसे बेटे-पुत्रवधू अपने नाम करवाने के लिए भांति-भांति के दांव चल रहे हैं। अमेरिका तक पुलिस को फोन कर हमें तंग किया। पुत्र-पुत्रवधू के व्यवहार के चलते हमें अमेरिका में दो बार लॉक-अप में जाना पड़ा। इस प्रताड़ना से तंग आकर हम स्वदेश लौटे हैं। कृपया हमें सुख-चैन से रहने दीजिए-हम जहां हैं शांति से रह रहे हैं-सकुशल है। बेटे-पुत्रवधू को हमारा लोकेशन न बताएं। बुजुर्ग दंपती ने बताया- बेटे-बहू ने कैसे अत्याचार किए गुजरात हाई कोर्ट को बुजुर्ग जोड़े ने सिलसिलेवार ढंग से बेटे और पुत्रवधू के अंधे लालच और प्रताड़ना पूर्ण व्यवहार की जानकारी दी है। पुत्रवधू ने अमेरिका में सब-बे स्टेशन शुरू करने के लिए पैसे की मदद मांगी। हमने सब-वे सहित तमाम सैट-उप करवाकर सौंप दिया। पुत्रवधू ने अमेरिका स्थित इस सब-वे को 4 महीने में ही अन्य किसी को सौंपकर पूरे इन्वेस्टमेंट-सैटअप बर्बाद कर दिया। हमने अमेरिका में मोटल शुरू किए, जिन्हें बेचने का दबाव बेटा-बहू हम पर डाल रहे हैं। ——— यह खबर भी पढ़िए… वर्चुअल सुनवाई के दौरान सीनियर एडवोकेट ने बीयर पी:गुजरात हाईकोर्ट का मामला, वकील पर कोर्ट की अवमानना का मामला शुरू गुजरात हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक सीनियर एडवोकेट के बीयर पीने का वीडियो सामने आया है। मामले का नोटिस लेते हुए हाईकोर्ट ने सोमवार को वकील के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्यवाही शुरू कर दी। पढ़ें पूरी खबर…
‘मेरे बेटे-बहू हमें तलाश रहे हैं कृपया उन्हें हमारा लोकेशन न बताना, वे हमें सुख-चैन से नहीं रहने देंगे। हमारे गुजर जाने के बाद तो यह इनकी ही है लेकिन ये अभी से धन-संपत्ति बर्बाद कर रहे हैं। इसलिए हम छुपकर रह रहे हैं, सकुशल हैं।’ ये गुजरात हाईकोर्ट में बुजुर्ग दंपती का कहना है। वजह, बेटे बहू की नजर उनकी संपत्ति पर है। बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका (हैबियस कॉर्पस पिटीशन) के संदर्भ में बुजुर्ग दंपती ने हाईकोर्ट से यह गुजारिश की है। बेटे-बहू से खुद को दूर रखने का प्रयास कर रहे पिता की उम्र 82 वर्ष है, जीवन संगिनी भी हम उम्र हैं। मामला नडियाद निवासी 36 साल अमेरिका में रहे परिवार का है। गुजरात हाईकोर्ट में 3 नवंबर को इस मामले की सुनवाई संभव है। बेटे ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका 36 साल अमेरिका में रहे बुजुर्ग दंपती ने बताया- ‘अमेरिका में पुलिस को फोन करके भी हमें परेशान करवाया।’ बुजुर्ग जोड़ा गुजरात में एक वृद्धाश्रम में शरण लिए हुए है। हालांकि वे बुजुर्गों के लाभार्थ अमेरिका में सीनियर सिटीजन होम का निर्माण करवा चुके हैं। अब पुत्र-पुत्रवधू से तंग आकर छुप कर रह रहे हैं। इन्हें तलाशने के लिए ही बेटे ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाई है। बुजुर्ग दंपती का विनती बुजुर्ग जोड़े ने हाईकोर्ट से विनती की है कि हमने तनतोड़ मेहनत कर अमेरिका में सीनियर सिटीजन होम बनवाया। अपनी कमाई से पैतृक गांव नडियाद में चल-अचल संपत्ति खरीदी, जिसे बेटे-पुत्रवधू अपने नाम करवाने के लिए भांति-भांति के दांव चल रहे हैं। अमेरिका तक पुलिस को फोन कर हमें तंग किया। पुत्र-पुत्रवधू के व्यवहार के चलते हमें अमेरिका में दो बार लॉक-अप में जाना पड़ा। इस प्रताड़ना से तंग आकर हम स्वदेश लौटे हैं। कृपया हमें सुख-चैन से रहने दीजिए-हम जहां हैं शांति से रह रहे हैं-सकुशल है। बेटे-पुत्रवधू को हमारा लोकेशन न बताएं। बुजुर्ग दंपती ने बताया- बेटे-बहू ने कैसे अत्याचार किए गुजरात हाई कोर्ट को बुजुर्ग जोड़े ने सिलसिलेवार ढंग से बेटे और पुत्रवधू के अंधे लालच और प्रताड़ना पूर्ण व्यवहार की जानकारी दी है। पुत्रवधू ने अमेरिका में सब-बे स्टेशन शुरू करने के लिए पैसे की मदद मांगी। हमने सब-वे सहित तमाम सैट-उप करवाकर सौंप दिया। पुत्रवधू ने अमेरिका स्थित इस सब-वे को 4 महीने में ही अन्य किसी को सौंपकर पूरे इन्वेस्टमेंट-सैटअप बर्बाद कर दिया। हमने अमेरिका में मोटल शुरू किए, जिन्हें बेचने का दबाव बेटा-बहू हम पर डाल रहे हैं। ——— यह खबर भी पढ़िए… वर्चुअल सुनवाई के दौरान सीनियर एडवोकेट ने बीयर पी:गुजरात हाईकोर्ट का मामला, वकील पर कोर्ट की अवमानना का मामला शुरू गुजरात हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक सीनियर एडवोकेट के बीयर पीने का वीडियो सामने आया है। मामले का नोटिस लेते हुए हाईकोर्ट ने सोमवार को वकील के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्यवाही शुरू कर दी। पढ़ें पूरी खबर…