रोहतक में ASI संदीप लाठर के सुसाइड का मामला हरियाणा के सीनियर IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड से जुड़ा होने की वजह से हाईप्रोफाइल बना हुआ है। इस मामले में जांच टीम सभी साइंटिफिक सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है। यह सुसाइड ही था या कुछ और, इसको कंफर्म करने के लिए फिंगर वेबिंग जांच कराई जा रही है। इसके लिए ASI के शव की स्किन से लिए गए सैंपल को मधुबन स्थित फोरेंसिक लैब में भेजा गया है। इससे यह पता चलेगा कि गोली कितनी दूरी से चलाई गई थी। यह रिपोर्ट इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अभी तक उस गोली का खोल बरामद नहीं हुआ है, जो ASI के सिर के आर-पार हो गई थी। फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने खेत में बने कोठड़े से लेकर खड़ी फसल तक खंगाली थी। रविवार को हरियाणा के गवर्नर अशीम घोष ने जुलाना में ASI संदीप सिंह के परिवार से मुलाकात की। परिवार ने गवर्नर से केस में इंसाफ की मांग की। PGI के 3 डॉक्टरों के पैनल ने किया था पोस्टमॉर्टम अब पढ़िए स्किन वेबिंग अहम क्यों… अभी खेत के नौकर और ममेरे भाई से ही पूछताछ हुई
संदीप लाठर के केस में DSP दिलीप सिंह के नेतृत्व में स्पेशल इनवेस्टिीगेशन टीम (SIT) बना रखी है। SIT ने अभी तक खेत में काम करने वाले नौकर जिलेदार, संदीप लाठर के मामा के लड़के संजय के ही बयान दर्ज किए हैं। इस केस में दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार की IAS पत्नी अमनीत पी कुमार, उनके साले पंजाब के विधायक अमित रतन (FIR में अमन रतन), पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार, आईजी दफ्तर के सिक्योरिटी इंचार्ज सुनील व एक अन्य को आरोपी बनाया है। IAS व पंजाब MLA को अभी नोटिस नहीं
SIT ने अभी नामजद आरोपियों को जांच में शामिल होने का नोटिस जारी नहीं किया है। 6 अक्टूबर को रोहतक के अर्बन एस्टेट थाने में शराब कारोबारी प्रवीण बंसल की शिकायत पर दर्ज करप्शन के केस में गनमैन सुशील कुमार की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। बताया जा रहा है कि SIT सरकार की ओर से जरूरी मंजूरी मिलने के बाद IAS अफसर को पूछताछ में शामिल होने का नोटिस देगी। 14 अक्टूबर को मामा के खेत में सुसाइड किया
ASI संदीप लाठर ने 14 अक्टूबर दोपहर करीब एक बजे लाढ़ौत गांव में धामड़ रोड पर अपने मामा के खेतों में बने कोठड़े की छत पर जाकर सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। सुसाइड से पहले संदीप लाठर ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और 4 पेज का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें IPS वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने इस मामले में परिवार की शिकायत पर 4 को नामजद करते हुए 5 के खिलाफ केस दर्ज कर रखा है।
रोहतक में ASI संदीप लाठर के सुसाइड का मामला हरियाणा के सीनियर IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड से जुड़ा होने की वजह से हाईप्रोफाइल बना हुआ है। इस मामले में जांच टीम सभी साइंटिफिक सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है। यह सुसाइड ही था या कुछ और, इसको कंफर्म करने के लिए फिंगर वेबिंग जांच कराई जा रही है। इसके लिए ASI के शव की स्किन से लिए गए सैंपल को मधुबन स्थित फोरेंसिक लैब में भेजा गया है। इससे यह पता चलेगा कि गोली कितनी दूरी से चलाई गई थी। यह रिपोर्ट इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अभी तक उस गोली का खोल बरामद नहीं हुआ है, जो ASI के सिर के आर-पार हो गई थी। फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने खेत में बने कोठड़े से लेकर खड़ी फसल तक खंगाली थी। रविवार को हरियाणा के गवर्नर अशीम घोष ने जुलाना में ASI संदीप सिंह के परिवार से मुलाकात की। परिवार ने गवर्नर से केस में इंसाफ की मांग की। PGI के 3 डॉक्टरों के पैनल ने किया था पोस्टमॉर्टम अब पढ़िए स्किन वेबिंग अहम क्यों… अभी खेत के नौकर और ममेरे भाई से ही पूछताछ हुई
संदीप लाठर के केस में DSP दिलीप सिंह के नेतृत्व में स्पेशल इनवेस्टिीगेशन टीम (SIT) बना रखी है। SIT ने अभी तक खेत में काम करने वाले नौकर जिलेदार, संदीप लाठर के मामा के लड़के संजय के ही बयान दर्ज किए हैं। इस केस में दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार की IAS पत्नी अमनीत पी कुमार, उनके साले पंजाब के विधायक अमित रतन (FIR में अमन रतन), पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार, आईजी दफ्तर के सिक्योरिटी इंचार्ज सुनील व एक अन्य को आरोपी बनाया है। IAS व पंजाब MLA को अभी नोटिस नहीं
SIT ने अभी नामजद आरोपियों को जांच में शामिल होने का नोटिस जारी नहीं किया है। 6 अक्टूबर को रोहतक के अर्बन एस्टेट थाने में शराब कारोबारी प्रवीण बंसल की शिकायत पर दर्ज करप्शन के केस में गनमैन सुशील कुमार की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। बताया जा रहा है कि SIT सरकार की ओर से जरूरी मंजूरी मिलने के बाद IAS अफसर को पूछताछ में शामिल होने का नोटिस देगी। 14 अक्टूबर को मामा के खेत में सुसाइड किया
ASI संदीप लाठर ने 14 अक्टूबर दोपहर करीब एक बजे लाढ़ौत गांव में धामड़ रोड पर अपने मामा के खेतों में बने कोठड़े की छत पर जाकर सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। सुसाइड से पहले संदीप लाठर ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और 4 पेज का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें IPS वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने इस मामले में परिवार की शिकायत पर 4 को नामजद करते हुए 5 के खिलाफ केस दर्ज कर रखा है।