सिवनी जिले में 3 करोड़ रुपए के हवाला कांड में पुलिस ने एसडीओपी (CSP) पूजा पांडे समेत 6 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीजीपी कैलाश मकवाना के निर्देश के बाद 11 पुलिस कर्मियों के खिलाफ डकैती, अवैध रूप से रोकना, अपहरण और आपराधिक षडयंत्र की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इधर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिवनी प्रकरण में कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट कहा है कि कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि डीएसपी स्तर के अधिकारी की भी गिरफ्तारी की गई है। अन्य पुलिस कर्मचारियों की गिरफ्तारी के साथ थी एफआईआर भी दर्ज की गई है। वहीं इस मामले में एएसपी दीपक मिश्रा, निलंबित एसडीओपी पूजा पांडे और हवाला कारोबारी सोहन परमार का एक ऑडियो सामने आया है। हालांकि दैनिक भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता। गलती करने वालों को छोड़ेंगे नहीं ASP, SDOP और हवाला कारोबारी के बीच हुई बातचीत एएसपी- ये जो पैसे ज़ब्त हुए हैं ये केवल जांच है, कोर्ट में जाने वाले
हवाला कारोबारी- इनकम टैक्स में जाएंगे तो एएसपी- नहीं जाएंगे। मेरी अभी एसपी साहब से बात हुई। उन्होंने कहा– तुम तो केवल ये दिखाओ कि 1.45 हैं। पूजा और अर्पित से ले जाकर कोतवाली में रख दो ।
हवाला कारोबारी- आप तो मेरे दस्तखत ले रहे हैं।
एएसपी- अभी मेरी बात हुई केवल पुलिस की जांच हो रही है। पुलिस ने क्या हड़बड़ की। ये पैसे आपको मिल जाएंगे। आप उतना ही बोलो जो सच है। हवाला कारोबारी- हम झूठ बोल रहे हैं क्या साहब?
एएसपी- नहीं, आप सच नहीं बोल रहे हो। आपने उस दिन 25 लाख 60 हज़ार का लिखाया था। कुछ तो भगवान से डरो।
हवाला कारोबारी- हम तो सर सबसे डरते हैं।
एएसपी- जो भगवान से नहीं डरता तो वो ऐसा दंड देता है कि समझ में तो आता है, मैंने क्या किया और क्यों किया? हवाला कारोबारी- और सर जो आपने किया?
एएसपी- हमने कुछ नहीं किया। हम तो थे ही नहीं। हम तो गए ही नहीं। क्या दीपक मिश्रा नाम का आदमी वहां गया था ?
हवाला कारोबारी- ये सब साथ में थे।
एएसपी- ये जो लोग साथ में थे उनके नाम हैं ? हवाला कारोबारी- 20 लोग थे सर।
एएसपी- अरे 3 गाड़ी थीं।
हवाला कारोबारी- 4 गाड़ी थीं। एएसपी- क्यों 3 गाड़ी थीं ना, एक पूजा लोग की गाड़ी
हवाला कारोबारी- आप तो गए नहीं थे ना? बोले ना
एएसपी- क्यों पूजा कितनी गाड़ी थीं? पूजा पांडे- 4 थीं सर, एक इनकी थी…।
एएसपी- अर्पित को बुलाओ जरा, 4 गाड़ी थीं ना टोटल…एक इनकी गाड़ी थी।
अर्पित भैरम- एक थाने की गाड़ी, एक मैडम की गाड़ी और एक स्टाफ की गाड़ी।
हवाला कारोबारी- एक वैगन आर थी । पूजा पांडे- कौन सी वैगन आर थी, पुलिस की तीन गाड़ी थीं ।
हवाला कारोबारी- ब्लैक।
पूजा पांडे- अच्छा ब्लैक, पुलिस की तीन गाड़ी थी सर
हवाला कारोबारी- एक गाड़ी में सर हमारे आदमी को बहुत मारे हैं, जो आए थे पुलिस की नहीं थी गाड़ी, उन्होंने पूरा खोल कर दिए डिब्बा
पूजा पांडे- नहीं सर, नहीं थी कोई
हवाला कारोबारी- हमको जितना बताया साहब, आपको बता रहा हूं । एएसपी- उनको बुलाना पड़ेगा, सच वो भी बोलेगा, झूठ तो नहीं बोलेगा, जिसने मारा है। पहचानेगा भी कि साहब इसने मारा है। अभी जो मेरी एसपी साहब से बात हुई है। अभी उन्होंने कहा है कि तुम केवल एसडीओपी कार्यालय से 1.45 लेकर कोतवाली में जमा कर दो और इनके और इनके दस्तख़त ले लो। खत्म बात। आपके दोनों के दस्तख़त नहीं होंगे और कहा है कि हम पैसे आपको थाने से दिलवाएंगे हवाला कारोबारी- अगर थाने से पैसे मिल गए तो हमारा विषय ही खत्म हो गया।
एएसपी- आप बैठो, फिर तो…।
हवाला कारोबारी- हां बैठ रहे हैं। 11 पुलिसकर्मी पहले हो चुके हैं सस्पेंड
आरोपी पुलिसकर्मियों पर लखनवाड़ा थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 310 (2) (डकैती), 126 (2) (गलत तरीके से रोकना), 140 (3) (अपहरण) और 61(2) (आपराधिक षडयंत्र) के अंतर्गत आरोप लगाए गए हैं। घटना के तुरंत बाद ही सभी 11 पुलिसकर्मी निलंबित हो चुके थे। मंगलवार को एसडीओपी पूजा पांडे, एसआई अर्पित भैरम, एसडीओपी कार्यालय के आरक्षक माखन इनवाती, योगेंद्र चौरसिया, जगदीश यादव और बंडोल थाने के आरक्षक नीरज राजपूत को गिरफ्तार किया है। कल नागपुर से दो आरोपियों को किया था गिरफ्तार
बता दें कि सोमवार को सिवनी हवाला केस में एमपी पुलिस ने नागपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आकाश जैन से 1 करोड़ और अमन गुरनानी से 25 लाख रुपए जब्त किए हैं। कार्रवाई में पुलिस ने अब तक कुल 2 करोड़ 70 लाख रुपए जब्त कर लिए हैं। हालांकि बचा पैसा कहां है, इसकी जांच अभी भी जारी है। रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा के निर्देश पर जबलपुर सिटी एएसपी आयुष गुप्ता ने जांच की तो पाया कि एसडीओपी पूजा पांडे के साथ अन्य पुलिसकर्मी दोषी थे, जिन्होंने कटनी के व्यापारी से रुपए लिए थे। आईजी ने कहा-बाकी आरोपी भी जल्द होंगे गिरफ्तार यह था पूरा मामला
सिवनी पुलिस ने नागपुर के शख्स सोहन परमार से करीब 3 करोड़ रुपए जब्त किए थे। पुलिस पर आरोप है कि रिपोर्ट में जब्ती सिर्फ एक करोड़ 45 लाख रुपए की दिखाई। इतना ही नहीं, आरोपी को भी बिना कार्रवाई छोड़ दिया। इसकी जानकारी वरिष्ठ अफसरों को भी नहीं दी। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। 9 अक्टूबर को सीएसपी पूजा पांडे और एसआई अर्पित भैरम ने यह 1.45 करोड़ रुपए की रकम जमा कराई थी। मामला सामने आने के बाद 9 अक्टूबर की रात को आईजी प्रमोद वर्मा ने थाना प्रभारी अर्पित भैरम समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद 10 अक्टूबर को डीजीपी कैलाश मकवाना ने एसडीओपी पूजा पाण्डेय को भी सस्पेंड कर दिया था। यह खबर भी पढ़ें SDOP के केबिन में 3 करोड़ की डील..बंटवारे में बेइमानी ‘3 करोड़ में से 1.50 करोड़ तुम्हारे और 1.50 करोड़ हमारे।’ सिवनी की निलंबित एसडीओपी पूजा पाण्डेय और हवाला कारोबारी के बीच इसी तरह की डील हुई थी। मगर, कारोबारी इस बात पर अड़ गया कि वो केवल 45 लाख रुपए ही देगा। इस डील के बीच मीडिया को इस बात की भनक लग गई और पूरे मामले का खुलासा हो गया। पढ़ें पूरी खबर 3 करोड़ पकड़े, आरोप-1.5 करोड़ खुद रखे…SDOP-टीआई समेत 10 सस्पेंड
सिवनी के बंडोल एसडीओपी और थाना प्रभारी पर हवाला के डेढ़ करोड़ रुपए दबाने का आरोप लगा है। आरोप है कि अफसरों ने नागपुर के शख्स से करीब 3 करोड़ रुपए जब्त किए थे। रिपोर्ट में जब्ती सिर्फ एक करोड़ 45 लाख रुपए दिखाए। यही नहीं, आरोपी को भी बिना कार्रवाई छोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर…
सिवनी जिले में 3 करोड़ रुपए के हवाला कांड में पुलिस ने एसडीओपी (CSP) पूजा पांडे समेत 6 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीजीपी कैलाश मकवाना के निर्देश के बाद 11 पुलिस कर्मियों के खिलाफ डकैती, अवैध रूप से रोकना, अपहरण और आपराधिक षडयंत्र की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इधर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिवनी प्रकरण में कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट कहा है कि कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि डीएसपी स्तर के अधिकारी की भी गिरफ्तारी की गई है। अन्य पुलिस कर्मचारियों की गिरफ्तारी के साथ थी एफआईआर भी दर्ज की गई है। वहीं इस मामले में एएसपी दीपक मिश्रा, निलंबित एसडीओपी पूजा पांडे और हवाला कारोबारी सोहन परमार का एक ऑडियो सामने आया है। हालांकि दैनिक भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता। गलती करने वालों को छोड़ेंगे नहीं ASP, SDOP और हवाला कारोबारी के बीच हुई बातचीत एएसपी- ये जो पैसे ज़ब्त हुए हैं ये केवल जांच है, कोर्ट में जाने वाले
हवाला कारोबारी- इनकम टैक्स में जाएंगे तो एएसपी- नहीं जाएंगे। मेरी अभी एसपी साहब से बात हुई। उन्होंने कहा– तुम तो केवल ये दिखाओ कि 1.45 हैं। पूजा और अर्पित से ले जाकर कोतवाली में रख दो ।
हवाला कारोबारी- आप तो मेरे दस्तखत ले रहे हैं।
एएसपी- अभी मेरी बात हुई केवल पुलिस की जांच हो रही है। पुलिस ने क्या हड़बड़ की। ये पैसे आपको मिल जाएंगे। आप उतना ही बोलो जो सच है। हवाला कारोबारी- हम झूठ बोल रहे हैं क्या साहब?
एएसपी- नहीं, आप सच नहीं बोल रहे हो। आपने उस दिन 25 लाख 60 हज़ार का लिखाया था। कुछ तो भगवान से डरो।
हवाला कारोबारी- हम तो सर सबसे डरते हैं।
एएसपी- जो भगवान से नहीं डरता तो वो ऐसा दंड देता है कि समझ में तो आता है, मैंने क्या किया और क्यों किया? हवाला कारोबारी- और सर जो आपने किया?
एएसपी- हमने कुछ नहीं किया। हम तो थे ही नहीं। हम तो गए ही नहीं। क्या दीपक मिश्रा नाम का आदमी वहां गया था ?
हवाला कारोबारी- ये सब साथ में थे।
एएसपी- ये जो लोग साथ में थे उनके नाम हैं ? हवाला कारोबारी- 20 लोग थे सर।
एएसपी- अरे 3 गाड़ी थीं।
हवाला कारोबारी- 4 गाड़ी थीं। एएसपी- क्यों 3 गाड़ी थीं ना, एक पूजा लोग की गाड़ी
हवाला कारोबारी- आप तो गए नहीं थे ना? बोले ना
एएसपी- क्यों पूजा कितनी गाड़ी थीं? पूजा पांडे- 4 थीं सर, एक इनकी थी…।
एएसपी- अर्पित को बुलाओ जरा, 4 गाड़ी थीं ना टोटल…एक इनकी गाड़ी थी।
अर्पित भैरम- एक थाने की गाड़ी, एक मैडम की गाड़ी और एक स्टाफ की गाड़ी।
हवाला कारोबारी- एक वैगन आर थी । पूजा पांडे- कौन सी वैगन आर थी, पुलिस की तीन गाड़ी थीं ।
हवाला कारोबारी- ब्लैक।
पूजा पांडे- अच्छा ब्लैक, पुलिस की तीन गाड़ी थी सर
हवाला कारोबारी- एक गाड़ी में सर हमारे आदमी को बहुत मारे हैं, जो आए थे पुलिस की नहीं थी गाड़ी, उन्होंने पूरा खोल कर दिए डिब्बा
पूजा पांडे- नहीं सर, नहीं थी कोई
हवाला कारोबारी- हमको जितना बताया साहब, आपको बता रहा हूं । एएसपी- उनको बुलाना पड़ेगा, सच वो भी बोलेगा, झूठ तो नहीं बोलेगा, जिसने मारा है। पहचानेगा भी कि साहब इसने मारा है। अभी जो मेरी एसपी साहब से बात हुई है। अभी उन्होंने कहा है कि तुम केवल एसडीओपी कार्यालय से 1.45 लेकर कोतवाली में जमा कर दो और इनके और इनके दस्तख़त ले लो। खत्म बात। आपके दोनों के दस्तख़त नहीं होंगे और कहा है कि हम पैसे आपको थाने से दिलवाएंगे हवाला कारोबारी- अगर थाने से पैसे मिल गए तो हमारा विषय ही खत्म हो गया।
एएसपी- आप बैठो, फिर तो…।
हवाला कारोबारी- हां बैठ रहे हैं। 11 पुलिसकर्मी पहले हो चुके हैं सस्पेंड
आरोपी पुलिसकर्मियों पर लखनवाड़ा थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 310 (2) (डकैती), 126 (2) (गलत तरीके से रोकना), 140 (3) (अपहरण) और 61(2) (आपराधिक षडयंत्र) के अंतर्गत आरोप लगाए गए हैं। घटना के तुरंत बाद ही सभी 11 पुलिसकर्मी निलंबित हो चुके थे। मंगलवार को एसडीओपी पूजा पांडे, एसआई अर्पित भैरम, एसडीओपी कार्यालय के आरक्षक माखन इनवाती, योगेंद्र चौरसिया, जगदीश यादव और बंडोल थाने के आरक्षक नीरज राजपूत को गिरफ्तार किया है। कल नागपुर से दो आरोपियों को किया था गिरफ्तार
बता दें कि सोमवार को सिवनी हवाला केस में एमपी पुलिस ने नागपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आकाश जैन से 1 करोड़ और अमन गुरनानी से 25 लाख रुपए जब्त किए हैं। कार्रवाई में पुलिस ने अब तक कुल 2 करोड़ 70 लाख रुपए जब्त कर लिए हैं। हालांकि बचा पैसा कहां है, इसकी जांच अभी भी जारी है। रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा के निर्देश पर जबलपुर सिटी एएसपी आयुष गुप्ता ने जांच की तो पाया कि एसडीओपी पूजा पांडे के साथ अन्य पुलिसकर्मी दोषी थे, जिन्होंने कटनी के व्यापारी से रुपए लिए थे। आईजी ने कहा-बाकी आरोपी भी जल्द होंगे गिरफ्तार यह था पूरा मामला
सिवनी पुलिस ने नागपुर के शख्स सोहन परमार से करीब 3 करोड़ रुपए जब्त किए थे। पुलिस पर आरोप है कि रिपोर्ट में जब्ती सिर्फ एक करोड़ 45 लाख रुपए की दिखाई। इतना ही नहीं, आरोपी को भी बिना कार्रवाई छोड़ दिया। इसकी जानकारी वरिष्ठ अफसरों को भी नहीं दी। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। 9 अक्टूबर को सीएसपी पूजा पांडे और एसआई अर्पित भैरम ने यह 1.45 करोड़ रुपए की रकम जमा कराई थी। मामला सामने आने के बाद 9 अक्टूबर की रात को आईजी प्रमोद वर्मा ने थाना प्रभारी अर्पित भैरम समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद 10 अक्टूबर को डीजीपी कैलाश मकवाना ने एसडीओपी पूजा पाण्डेय को भी सस्पेंड कर दिया था। यह खबर भी पढ़ें SDOP के केबिन में 3 करोड़ की डील..बंटवारे में बेइमानी ‘3 करोड़ में से 1.50 करोड़ तुम्हारे और 1.50 करोड़ हमारे।’ सिवनी की निलंबित एसडीओपी पूजा पाण्डेय और हवाला कारोबारी के बीच इसी तरह की डील हुई थी। मगर, कारोबारी इस बात पर अड़ गया कि वो केवल 45 लाख रुपए ही देगा। इस डील के बीच मीडिया को इस बात की भनक लग गई और पूरे मामले का खुलासा हो गया। पढ़ें पूरी खबर 3 करोड़ पकड़े, आरोप-1.5 करोड़ खुद रखे…SDOP-टीआई समेत 10 सस्पेंड
सिवनी के बंडोल एसडीओपी और थाना प्रभारी पर हवाला के डेढ़ करोड़ रुपए दबाने का आरोप लगा है। आरोप है कि अफसरों ने नागपुर के शख्स से करीब 3 करोड़ रुपए जब्त किए थे। रिपोर्ट में जब्ती सिर्फ एक करोड़ 45 लाख रुपए दिखाए। यही नहीं, आरोपी को भी बिना कार्रवाई छोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर…