
श्री अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। देशभर से रोजाना हजारों भक्त जम्मू पहुंच रहे हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए टोकन कोटा बढ़ाकर प्रतिदिन 5000 कर दिया गया है। साथ ही, तीन पंजीकरण केंद्रों पर चार नए काउंटर स्थापित किए गए हैं, जिससे कुल काउंटरों की संख्या 24 हो गई है। इससे यात्रियों को सुविधा मिल रही है।
गत 3 जुलाई को 2000 टोकन जारी किए गए थे, लेकिन श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण इसे लगातार बढ़ाया गया। अब रविवार को यह संख्या 5000 तक पहुंच गई। एक प्रशासनिक अधिकारी के अनुसार, टोकन बढ़ाने का उद्देश्य अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को तत्काल पंजीकरण की सुविधा देकर उन्हें बालटाल और पहलगाम के लिए रवाना करना है।
हमने महाजन हाल शालामार रोड पर दो, रेलवे स्टेशन के पास वैष्णवी धाम और पंचायत भवन में एक-एक पंजीकरण काउंटर बढ़ा दिया है। अब महाजन हाल में आठ, वैष्णवी धाम में सात काउंटर हो गए हैं।यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और मौसम ने भी अभी तक पूरा साथ दिया है।
लखनपुर से लेकर कश्मीर तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है और अभी तक एक भी दिन यात्रा प्रभावित नहीं हुई है। जम्मू शहर में श्रद्धालु ‘बम-बम भोले’ और ‘जय शिव संकर’ के जयघोष से भक्तिमय माहौल बना रहे हैं। टोकन और पंजीकरण केंद्रों पर रोजाना हजारों श्रद्धालु जमा हो रहे हैं। इनमें कई यात्री निवास भगवती नगर से जत्थे के साथ रवाना हो रहे हैं, तो बड़ी संख्या में सीधे ही बालटाल और पहलगाम पहुंच रहे हैं।