फरीदाबाद से भाजपा सांसद और मोदी सरकार में राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और कांग्रेस के पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना के बीच कंट्रोवर्सी और तेज हो गई है। दोनों नेता अब खुलकर एक-दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी कर रहे हैं। पहले भड़ाना ने कहा था कि वक्त आने दो कृष्णपाल गुर्जर से मंदिर में नाक रगड़वाकर माफी मंगवाऊंगा। इस पर पलटवार करते हुए गुर्जर ने कहा- ‘अब मैं क्या उसके (भड़ाना) बारे में टिप्पणी करूं। मैं समझता हूं कोई ठीक आदमी हो तो उसके बारे में टिप्पणी करने का कोई फायदा है। भड़ाना रिश्ते में भले मेरे चाचा लगते हैं, लेकिन जब चाचा का दिमाग खराब हो जाए तो भतीजा क्या करेगा।’ गुर्जर के इस बयान के बाद वहां पर मौजूद बड़खल विधायक धनेश अदलखा समेत अन्य वर्कर जोर से हंसने लगे। इसका वीडियो भी सामने आया है। असल में पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ने 16 दिसंबर को बडोली गांव में घर बचाओ संघर्ष समिति के धरना स्थल पर कहा था कि कृष्णपाल गुर्जर यूं तो भला आदमी है। उसको पैसा कमाने से फुर्सत ही नहीं है। मैं जब भी उसको मिलता हूं तो वो बोलता है, चाचा तुम्हारी कृपा है मुझ पर, इसको बनाए रखना। अब जानिए विवाद कहां से शुरू हुआ…. नाक न रगड़वाई तो भड़ाना मेरा नाम नहीं
16 दिसंबर को पूर्व सांसद अवतार भड़ाना बडोली गांव में घर बचाओ संघर्ष समिति के धरना स्थल पर पहुंचे। यहां भड़ाना ने कहा- इसी कृष्णपाल गुर्जर ने बाबा के मंदिर पर गांव बस्ती से हाथ जोड़कर एक साथ होकर चुनाव तो जिताने की बात कही थी। तब हमारे समाज ने इसका साथ दिया था। मगर, आज वो सब कुछ भूल चुका है। उसी मंदिर में अगर इसकी नाक नहीं रगड़वाई तो मेरा नाम अवतार भड़ाना नहीं। गुर्जर चौथी बार जीतने की न सोचे
तब भड़ाना ने कहा- कृष्णपाल गुर्जर को सबसे पहले हमने पार्षद बनाया था। इसके बाद विधायक भी हमने ही बनाया और सांसद भी बनाया। इसने लोगों को झूठे भरोसे दिए। हमने सोचा था अबकी बार कुछ करेगा, लेकिन कुछ नहीं किया। लोगों ने वोट देकर कृष्णपाल गुर्जर को एक बार बनाया, दूसरी बार बनाया, तीसरी बार बनाया, लेकिन अब वह चौथी बार बनने का इंतजार न करें। कभी चौथी बार भी सांसद बनने की राह देख रहा हो। रामचंद्र बैंदा भी यहां से तीन बार ही जीत पाया था। चौथी बार में पता नहीं चला, कहां चले गए। मुझे तो जनता ने 4 बार वोट देकर जिताया है। भड़ाना और गुर्जर का चाचा-भतीजे का रिश्ता
अवतार सिंह भड़ाना और कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद में गुर्जर समाज का बड़ा चेहरा हैं। सामाजिक मंच पर कृष्णपाल गुर्जर अवतार भड़ाना को चाचा बोलते हैं, तो भड़ाना उनको भतीजा बुलाते हैं, लेकिन दोनों राजनीतिक मंच पर एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अरावली में हुई तोड़फोड़ के दौरान अवतार भड़ाना ने मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर कई आरोप लगाए थे। अवतार भड़ाना और कृष्णपाल गुर्जर के बारे में जानिए… ——————————– ये खबर भी पढ़ें :- केंद्रीय राज्यमंत्री ने जिलाध्यक्ष को डांटा,VIDEO:पलवल में गुर्जर बोले- चुप बैठिए, मीटिंग मैं ले रहा हूं, आप नहीं; चेहरा छिपाते नजर आए बैंसला हरियाणा के पलवल में सोमवार को लघु सचिवालय में दिशा की मीटिंग के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला जमकर लताड़ लगाई। मंत्री ने मीटिंग में जिला अध्यक्ष को यहां तक बोल दिया कि बैठक मैं ले रहा हूं, आप नहीं ले रहे, इसलिए आप मत बोलिए। इसके बाद जिला अध्यक्ष हाथ से अपना चेहरा छिपाते रहे। पढ़ें पूरी खबर…
फरीदाबाद से भाजपा सांसद और मोदी सरकार में राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और कांग्रेस के पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना के बीच कंट्रोवर्सी और तेज हो गई है। दोनों नेता अब खुलकर एक-दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी कर रहे हैं। पहले भड़ाना ने कहा था कि वक्त आने दो कृष्णपाल गुर्जर से मंदिर में नाक रगड़वाकर माफी मंगवाऊंगा। इस पर पलटवार करते हुए गुर्जर ने कहा- ‘अब मैं क्या उसके (भड़ाना) बारे में टिप्पणी करूं। मैं समझता हूं कोई ठीक आदमी हो तो उसके बारे में टिप्पणी करने का कोई फायदा है। भड़ाना रिश्ते में भले मेरे चाचा लगते हैं, लेकिन जब चाचा का दिमाग खराब हो जाए तो भतीजा क्या करेगा।’ गुर्जर के इस बयान के बाद वहां पर मौजूद बड़खल विधायक धनेश अदलखा समेत अन्य वर्कर जोर से हंसने लगे। इसका वीडियो भी सामने आया है। असल में पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ने 16 दिसंबर को बडोली गांव में घर बचाओ संघर्ष समिति के धरना स्थल पर कहा था कि कृष्णपाल गुर्जर यूं तो भला आदमी है। उसको पैसा कमाने से फुर्सत ही नहीं है। मैं जब भी उसको मिलता हूं तो वो बोलता है, चाचा तुम्हारी कृपा है मुझ पर, इसको बनाए रखना। अब जानिए विवाद कहां से शुरू हुआ…. नाक न रगड़वाई तो भड़ाना मेरा नाम नहीं
16 दिसंबर को पूर्व सांसद अवतार भड़ाना बडोली गांव में घर बचाओ संघर्ष समिति के धरना स्थल पर पहुंचे। यहां भड़ाना ने कहा- इसी कृष्णपाल गुर्जर ने बाबा के मंदिर पर गांव बस्ती से हाथ जोड़कर एक साथ होकर चुनाव तो जिताने की बात कही थी। तब हमारे समाज ने इसका साथ दिया था। मगर, आज वो सब कुछ भूल चुका है। उसी मंदिर में अगर इसकी नाक नहीं रगड़वाई तो मेरा नाम अवतार भड़ाना नहीं। गुर्जर चौथी बार जीतने की न सोचे
तब भड़ाना ने कहा- कृष्णपाल गुर्जर को सबसे पहले हमने पार्षद बनाया था। इसके बाद विधायक भी हमने ही बनाया और सांसद भी बनाया। इसने लोगों को झूठे भरोसे दिए। हमने सोचा था अबकी बार कुछ करेगा, लेकिन कुछ नहीं किया। लोगों ने वोट देकर कृष्णपाल गुर्जर को एक बार बनाया, दूसरी बार बनाया, तीसरी बार बनाया, लेकिन अब वह चौथी बार बनने का इंतजार न करें। कभी चौथी बार भी सांसद बनने की राह देख रहा हो। रामचंद्र बैंदा भी यहां से तीन बार ही जीत पाया था। चौथी बार में पता नहीं चला, कहां चले गए। मुझे तो जनता ने 4 बार वोट देकर जिताया है। भड़ाना और गुर्जर का चाचा-भतीजे का रिश्ता
अवतार सिंह भड़ाना और कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद में गुर्जर समाज का बड़ा चेहरा हैं। सामाजिक मंच पर कृष्णपाल गुर्जर अवतार भड़ाना को चाचा बोलते हैं, तो भड़ाना उनको भतीजा बुलाते हैं, लेकिन दोनों राजनीतिक मंच पर एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अरावली में हुई तोड़फोड़ के दौरान अवतार भड़ाना ने मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर कई आरोप लगाए थे। अवतार भड़ाना और कृष्णपाल गुर्जर के बारे में जानिए… ——————————– ये खबर भी पढ़ें :- केंद्रीय राज्यमंत्री ने जिलाध्यक्ष को डांटा,VIDEO:पलवल में गुर्जर बोले- चुप बैठिए, मीटिंग मैं ले रहा हूं, आप नहीं; चेहरा छिपाते नजर आए बैंसला हरियाणा के पलवल में सोमवार को लघु सचिवालय में दिशा की मीटिंग के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला जमकर लताड़ लगाई। मंत्री ने मीटिंग में जिला अध्यक्ष को यहां तक बोल दिया कि बैठक मैं ले रहा हूं, आप नहीं ले रहे, इसलिए आप मत बोलिए। इसके बाद जिला अध्यक्ष हाथ से अपना चेहरा छिपाते रहे। पढ़ें पूरी खबर…