हरियाणा के गुरुग्राम क्षेत्र के मानेसर में बाघनकी रोड पर युवती का मर्डर करके अर्धनग्न हालत में लाश फेंकने के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच से पता चला है कि लव अफेयर में युवती की गला दबा कर हत्या की गई और शव को घसीट कर ईंटों के मलबे में डाल दिया। चौकाने वाली बात ये है कि जिस मुस्लिम युवक को वह कई साल से राखी बांधती थी, उसी युवक ने उसे प्यार में फंसाया। हत्या से दो दिन पहले युवती यूपी के एटा से अपने घर से भागकर मानेसर में युवक के पास आ गई थी। पुलिस को उसी युवक पर हत्या का शक है। उसकी तलाश चल रही है। मानेसर पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम इस केस की पड़ताल कर रही है। आशंका है कि युवती अब शादी का दबाव बना रही थी, जिसकी वजह से उसका मर्डर हुआ। अब पढ़िए पुलिस की जांच में क्या सामने आया… ईंटों के मलबे में मिला था शव
मानेसर थाना के अधिकार क्षेत्र गांव ग्वालियर (पंचगांव) के पास 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे 19 साल की युवती का शव मिला था। उसका शव धीरज धर्मकांटा के पास ईंटों के मलबे में पड़ा था। युवती की गर्दन पर गला घोंटने के निशान थे। युवती के दाहिने हाथ पर गुड़िया लिखा हुआ था। सीन ऑफ क्राइम की टीम को मौके से रेप संबंधित कोई साक्ष्य नहीं मिले थे। शुक्रवार को युवती की पहचान हो गई, तो पुलिस कड़ियां जोड़ रही है। कई एंगल पर जांच चल रही
क्राइम ब्रांच द्वारा अब अफेयर के साथ ही रेप एंड मर्डर के एंगल पर भी इन्वेस्टिगेशन किया जा रहा है। पुलिस ने बॉयफ्रेंड का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया है, जो हत्या के समय मानेसर के आसपास था। कॉल डिटेल्स और मैसेज भी खंगाले जा रहे हैं। मानेसर क्राइम ब्रांच के प्रभारी मनोज के मुताबिक उनकी टीम एटा जिले में युवती के परिवार और बॉयफ्रेंड के परिचितों से पूछताछ कर रही है। मानेसर में भी संदिग्ध ठिकानों पर छापे मारकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। कुछ लोकल लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछा जा रहा है। इस मामले में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। कई एंगल पर जांच की जा रही है। जिसमें अफेयर का एंगल सबसे मजबूत है। ॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… हरियाणा की साइको किलर छोटे-छोटे सवाल नहीं बता पाई:MA-Bed पास पूनम ने हर बार बयान बदले, जांच के बाद डॉक्टर का साइको मानने से इनकार सोनीपत और पानीपत में 4 मासूम बच्चों को पानी में डुबोकर मारने की आरोपी पूनम को अब जेल भेज दिया गया है। सोनीपत पुलिस पूनम को मनोरोग विशेषज्ञ के पास लेकर आई थी, ताकि पता चल सके कि क्या वह सच में ही साइको (मनोरोगी) है या अपराध छिपाने के लिए जानबूझकर नाटक कर रही है। पूरी खबर पढ़ें…
हरियाणा के गुरुग्राम क्षेत्र के मानेसर में बाघनकी रोड पर युवती का मर्डर करके अर्धनग्न हालत में लाश फेंकने के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच से पता चला है कि लव अफेयर में युवती की गला दबा कर हत्या की गई और शव को घसीट कर ईंटों के मलबे में डाल दिया। चौकाने वाली बात ये है कि जिस मुस्लिम युवक को वह कई साल से राखी बांधती थी, उसी युवक ने उसे प्यार में फंसाया। हत्या से दो दिन पहले युवती यूपी के एटा से अपने घर से भागकर मानेसर में युवक के पास आ गई थी। पुलिस को उसी युवक पर हत्या का शक है। उसकी तलाश चल रही है। मानेसर पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम इस केस की पड़ताल कर रही है। आशंका है कि युवती अब शादी का दबाव बना रही थी, जिसकी वजह से उसका मर्डर हुआ। अब पढ़िए पुलिस की जांच में क्या सामने आया… ईंटों के मलबे में मिला था शव
मानेसर थाना के अधिकार क्षेत्र गांव ग्वालियर (पंचगांव) के पास 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे 19 साल की युवती का शव मिला था। उसका शव धीरज धर्मकांटा के पास ईंटों के मलबे में पड़ा था। युवती की गर्दन पर गला घोंटने के निशान थे। युवती के दाहिने हाथ पर गुड़िया लिखा हुआ था। सीन ऑफ क्राइम की टीम को मौके से रेप संबंधित कोई साक्ष्य नहीं मिले थे। शुक्रवार को युवती की पहचान हो गई, तो पुलिस कड़ियां जोड़ रही है। कई एंगल पर जांच चल रही
क्राइम ब्रांच द्वारा अब अफेयर के साथ ही रेप एंड मर्डर के एंगल पर भी इन्वेस्टिगेशन किया जा रहा है। पुलिस ने बॉयफ्रेंड का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया है, जो हत्या के समय मानेसर के आसपास था। कॉल डिटेल्स और मैसेज भी खंगाले जा रहे हैं। मानेसर क्राइम ब्रांच के प्रभारी मनोज के मुताबिक उनकी टीम एटा जिले में युवती के परिवार और बॉयफ्रेंड के परिचितों से पूछताछ कर रही है। मानेसर में भी संदिग्ध ठिकानों पर छापे मारकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। कुछ लोकल लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछा जा रहा है। इस मामले में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। कई एंगल पर जांच की जा रही है। जिसमें अफेयर का एंगल सबसे मजबूत है। ॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… हरियाणा की साइको किलर छोटे-छोटे सवाल नहीं बता पाई:MA-Bed पास पूनम ने हर बार बयान बदले, जांच के बाद डॉक्टर का साइको मानने से इनकार सोनीपत और पानीपत में 4 मासूम बच्चों को पानी में डुबोकर मारने की आरोपी पूनम को अब जेल भेज दिया गया है। सोनीपत पुलिस पूनम को मनोरोग विशेषज्ञ के पास लेकर आई थी, ताकि पता चल सके कि क्या वह सच में ही साइको (मनोरोगी) है या अपराध छिपाने के लिए जानबूझकर नाटक कर रही है। पूरी खबर पढ़ें…