हरियाणा के गुरुग्राम में रेप की FIR करवाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने एक युवती को अरेस्ट किया है। इस युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ ही रेप का केस दर्ज करवाकर जेल भिजवाया था। जब उसे पैसे की जरूरत पड़ी तो उसने बॉयफ्रेंड के दोस्त की मदद ली। उस दोस्त ने ही अपने दुश्मन से बदला लेने के लिए युवती का इस्तेमाल किया। उसने युवती के जरिए अपने दुश्मन के खिलाफ रेप केस दर्ज करवाया। इससे पहले कि ये लोग आरोपी से पैसे की डिमांड करते, उससे पहले पुलिस ने केस की जांच करते हुए इसे झूठा बता दिया और उल्टा युवती को ही गिरफ्तार कर लिया। जबकि, युवती के बॉयफ्रेंड का दोस्त फरार है। युवती मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली है। फिलहाल, कापसहेड़ा में किराए के मकान में रह रही थी। वह एक एयरलाइंस में ग्राउंड स्टाफ के रूप में काम करती थी, लेकिन 6 महीने से बेरोजगार थी। 3 पॉइंट में समझिए रेप की उलझी हुई कहानी… युवती ने रची झूठी कहानी
युवती ने 11 दिसंबर 2025 को DLF फेज-2 थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसने ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर प्रोफाइल बनाई। इसके बाद एक मोबाइल नंबर से संपर्क हुआ। 15 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे नौकरी इंटरव्यू के बहाने MG रोड मेट्रो स्टेशन पर उसे बुलाया गया। युवती ने बताया- एक युवक ने ऑफिस की गाड़ी बताकर मुझे कार में बैठाया। इस कार को अजय नाम का व्यक्ति चला रहा था। वह मुझे पहले MGF मेट्रोपोलिटन मॉल ले गए। फिर वापस छोड़ते समय गाड़ी में मेरे साथ रेप किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। तकनीकी जांच में फंसी युवती
पुलिस ने शिकायत की जांच शुरू की तो घटनास्थल MG रोड मेट्रो, MGF मॉल, कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स, तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया। जांच में कोई सबूत नहीं मिला। न तो गाड़ी और न आरोपी युवक की मौजूदगी वहां मिली। शिकायत में बताई कहानी की पुष्टि नहीं हुई। उपलब्ध सबूतों से साजिश साफ हो गई कि यह झूठी कहानी पैसे ऐंठने और दबाव बनाने के लिए रची गई थी। जब युवती से पूछताछ की गई तो उसने बिट्टू से मिलकर योजना बनाने की बात कबूल कर ली। इससे वह खुद फंस गई।
हरियाणा के गुरुग्राम में रेप की FIR करवाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने एक युवती को अरेस्ट किया है। इस युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ ही रेप का केस दर्ज करवाकर जेल भिजवाया था। जब उसे पैसे की जरूरत पड़ी तो उसने बॉयफ्रेंड के दोस्त की मदद ली। उस दोस्त ने ही अपने दुश्मन से बदला लेने के लिए युवती का इस्तेमाल किया। उसने युवती के जरिए अपने दुश्मन के खिलाफ रेप केस दर्ज करवाया। इससे पहले कि ये लोग आरोपी से पैसे की डिमांड करते, उससे पहले पुलिस ने केस की जांच करते हुए इसे झूठा बता दिया और उल्टा युवती को ही गिरफ्तार कर लिया। जबकि, युवती के बॉयफ्रेंड का दोस्त फरार है। युवती मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली है। फिलहाल, कापसहेड़ा में किराए के मकान में रह रही थी। वह एक एयरलाइंस में ग्राउंड स्टाफ के रूप में काम करती थी, लेकिन 6 महीने से बेरोजगार थी। 3 पॉइंट में समझिए रेप की उलझी हुई कहानी… युवती ने रची झूठी कहानी
युवती ने 11 दिसंबर 2025 को DLF फेज-2 थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसने ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर प्रोफाइल बनाई। इसके बाद एक मोबाइल नंबर से संपर्क हुआ। 15 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे नौकरी इंटरव्यू के बहाने MG रोड मेट्रो स्टेशन पर उसे बुलाया गया। युवती ने बताया- एक युवक ने ऑफिस की गाड़ी बताकर मुझे कार में बैठाया। इस कार को अजय नाम का व्यक्ति चला रहा था। वह मुझे पहले MGF मेट्रोपोलिटन मॉल ले गए। फिर वापस छोड़ते समय गाड़ी में मेरे साथ रेप किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। तकनीकी जांच में फंसी युवती
पुलिस ने शिकायत की जांच शुरू की तो घटनास्थल MG रोड मेट्रो, MGF मॉल, कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स, तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया। जांच में कोई सबूत नहीं मिला। न तो गाड़ी और न आरोपी युवक की मौजूदगी वहां मिली। शिकायत में बताई कहानी की पुष्टि नहीं हुई। उपलब्ध सबूतों से साजिश साफ हो गई कि यह झूठी कहानी पैसे ऐंठने और दबाव बनाने के लिए रची गई थी। जब युवती से पूछताछ की गई तो उसने बिट्टू से मिलकर योजना बनाने की बात कबूल कर ली। इससे वह खुद फंस गई।