पंजाब के मोहाली में टूर्नामेंट के दौरान कत्ल किए गए कबड्डी प्लेयर व प्रमोटर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया का आज (16 दिसंबर) बलाचौर के पास गांव चनकोया के श्मशान में अंतिम संस्कार हो गया। उनके छोटे भाई रणविजय ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। पता चला कि हमलावरों ने उनके पीछे से पॉइंट ब्लैंक रेंज से सिर में गोली मारी, जो उनके मुंह के रास्ते बाहर निकली। इसी वजह से अस्पताल पहुंचने तक उनकी मौत हो गई।। मोहाली के SSP हरमनदीप हंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अमृतसर के आदित्य और करण ने राणा को गोलियां मारीं। राणा को सेल्फी के बहाने रोककर वारदात की गई। राणा के गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से लिंक के शक के चलते बंबीहा गैंग के लक्की पटियाल और डोनी बल ने यह हत्या कराई। इसका सिद्धू मूसेवाला से कोई लेना-देना नहीं है। यह भी सामने आया कि हत्या से पहले कोई राणा बलाचौरिया को बुलाकर साइड में ले गया, जहां शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सोमवार देर शाम सोहाना में यह हत्या की गई थी। 2 से 3 हमलावर फैन बनकर उनके करीब पहुंचे। उनके साथ सेल्फी लेने के बहाने राणा को गोली मार दी। जिसके बाद उन्हें फोर्टिस में भर्ती कराया गया। मंगलवार सुबह उनकी डेडबॉडी मोहाली के सरकारी अस्पताल में लाई गई, जहां उनका पोस्टमॉर्टम हुआ। राणा की 6 दिसंबर को ही देहरादून की युवती से लव मैरिज हुई थी। एक अन्य युवक भी घायल
वारदात के दौरान रोपड़ के रहने वाले युवक जगप्रीत सिंह को भी गोली लगी है। वह गोली लगने के बाद जमीन पर गिरे राणा की मदद के लिए दौड़ा था। हालांकि राणा की हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात शूटर दविंदर बंबीहा के गैंग ने ली है, जिसे अब आर्मेनिया बैठा गैंगस्टर लक्की पटियाल चला रहा है। बंबीहा गैंग का कहना है कि राणा को मारकर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया गया। राणा ने मूसेवाला के कातिलों के ठहरने का इंतजाम किया था। राणा के परिजनों के PHOTOS… मर्डर को लेकर मोहाली SSP हरमनदीप हंस ने क्या बताया फायरिंग के दौरान के PHOTOS… यही भी पढ़ें- कबड्डी प्लेयर हत्याकांड, 11 दिन पहले हुई थी शादी:हिमाचल के शाही परिवार से नाता; सिखों के दसवें गुरू ने इनके घर 100 साखियां लिखीं मामले में पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
पंजाब के मोहाली में टूर्नामेंट के दौरान कत्ल किए गए कबड्डी प्लेयर व प्रमोटर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया का आज (16 दिसंबर) बलाचौर के पास गांव चनकोया के श्मशान में अंतिम संस्कार हो गया। उनके छोटे भाई रणविजय ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। पता चला कि हमलावरों ने उनके पीछे से पॉइंट ब्लैंक रेंज से सिर में गोली मारी, जो उनके मुंह के रास्ते बाहर निकली। इसी वजह से अस्पताल पहुंचने तक उनकी मौत हो गई।। मोहाली के SSP हरमनदीप हंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अमृतसर के आदित्य और करण ने राणा को गोलियां मारीं। राणा को सेल्फी के बहाने रोककर वारदात की गई। राणा के गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से लिंक के शक के चलते बंबीहा गैंग के लक्की पटियाल और डोनी बल ने यह हत्या कराई। इसका सिद्धू मूसेवाला से कोई लेना-देना नहीं है। यह भी सामने आया कि हत्या से पहले कोई राणा बलाचौरिया को बुलाकर साइड में ले गया, जहां शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सोमवार देर शाम सोहाना में यह हत्या की गई थी। 2 से 3 हमलावर फैन बनकर उनके करीब पहुंचे। उनके साथ सेल्फी लेने के बहाने राणा को गोली मार दी। जिसके बाद उन्हें फोर्टिस में भर्ती कराया गया। मंगलवार सुबह उनकी डेडबॉडी मोहाली के सरकारी अस्पताल में लाई गई, जहां उनका पोस्टमॉर्टम हुआ। राणा की 6 दिसंबर को ही देहरादून की युवती से लव मैरिज हुई थी। एक अन्य युवक भी घायल
वारदात के दौरान रोपड़ के रहने वाले युवक जगप्रीत सिंह को भी गोली लगी है। वह गोली लगने के बाद जमीन पर गिरे राणा की मदद के लिए दौड़ा था। हालांकि राणा की हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात शूटर दविंदर बंबीहा के गैंग ने ली है, जिसे अब आर्मेनिया बैठा गैंगस्टर लक्की पटियाल चला रहा है। बंबीहा गैंग का कहना है कि राणा को मारकर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया गया। राणा ने मूसेवाला के कातिलों के ठहरने का इंतजाम किया था। राणा के परिजनों के PHOTOS… मर्डर को लेकर मोहाली SSP हरमनदीप हंस ने क्या बताया फायरिंग के दौरान के PHOTOS… यही भी पढ़ें- कबड्डी प्लेयर हत्याकांड, 11 दिन पहले हुई थी शादी:हिमाचल के शाही परिवार से नाता; सिखों के दसवें गुरू ने इनके घर 100 साखियां लिखीं मामले में पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…