जम्मू में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही तीर्थयात्रियों की एक बस मंगलवार को सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस घटना में बस सवार 13 लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक घायलों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे के नगरोटा में हुई। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज की अन्य बड़ी खबरें… यूपी के कानपुर में घर में ब्लास्ट, कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति की मौत उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार दोपहर को कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति के घर में धमाका हो गया। घटना रेलबाजार के फेथफुलगंज इलाके की है। विस्फोट इतना तेज था कि कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति मोहम्मद रऊफ (65) के चीथड़े उड़ गए। उसका पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही रेलबाजार थाने की पुलिस, फोरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर जांच करने पहुंचा है। पूरी खबर पढ़ें… सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जम्मू संभाग में 20 से ज्यादा सर्च ऑपरेशन जारी भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू संभाग के ऊपरी इलाकों में आतंकवाद के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। डोडा, किश्तवाड़, रामबन, राजौरी, पुंछ, उधमपुर, रियासी और जम्मू सहित क्षेत्रों में 20 से ज्यादा ऑपरेशन चलाए हैं। जम्मू-कश्मीर के बधाल गांव की 3 बहनों की हालत में सुधार, GMC राजौरी में सेपरेट एरिया में रखी गईं जम्मू-कश्मीर के बधाल से रहस्यमयी बीमारी ( संभावित जहर) के कारण तीन बहनों तज़ीम अख्तर (23), खालिदा बेगम (18), नाजिया कौसर (16) को 6 दिन पहले एयर लिफ्ट किया गया था। उन्हें GMC राजौरी लाया गया था। जानकारी के मुताबिक तीनों बहनों की हालत में सुधार है। इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि तीनों को जीएमसी राजौरी में तैयार किए गए सेपरेट एरिया में रखा गया है। मणिपुर पुलिस ने अलग-अलग संगठनों के 2 उग्रवादी गिरफ्तार किए, पिस्टल-कारतूस और वायरलेस सेट बरामद
मणिपुर के थौबल और इंफाल पश्चिम जिलों में अलग-अलग ऑपरेशन में पुलिस ने दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (ताइबांगनगांबा) के मेंबर सापम पैखोम्बा मीतेई (26) को सोमवार को थौबल के वेथौ-थियम आईवीआर से गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से एक वायरलेस हैंडसेट और छह 9 एमएम के कारतूस बरामद हुए हैं। इसके अलावा बैन संगठन KPC के सदस्य समोम डेविडसन मीतेई उर्फ लोया (32) को इंफाल पश्चिम जिले के थोंगजू पेचुलमपाक पुखरी से गिरफ्तार किया गया। ये सिंगजामेई-थोंगजू और आसपास के इलाके में मौजूद दुकानदारों से जबरन वसूली करता था। दिल्ली के बुराड़ी में 4 मंजिला बिल्डिंग गिरी, 2 की मौत 12 रेस्क्यू किए गए, बचाव कार्य जारी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार शाम 7 बजे एक 4 मंजिला बिल्डिंग गिर गई थी। पुलिस का कहना था कि मलबे में 20-22 लोग फंसे हुए हैं, जो यहां काम करने वाले मजदूर हैं। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। 12 लोगों को अबतक रेस्क्यू किया जा चुका है। ये बिल्डिंग ऑस्कर पब्लिक स्कूल के पास कौशिक एन्क्लेव में थी। घटनास्थल पर पुलिस, फायर बिग्रेड की 10 के करीब गाड़ियां और NDRF की टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं। भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी हादसे वाली जगह पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग का निर्माण पूरा हो चुका था। फिनिशिंग के लिए पीओपी का काम चल रहा था। इंफोसिस को-फाउंडर क्रिस गोपालकृष्णन समेत 18 लोगों पर SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज इंफोसिस के को-फाउंडर क्रिस गोपालकृष्णन समेत 18 लोगों पर एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें आईआईएससी के पूर्व निदेशक बलराम का नाम भी शामिल है
। बेंगलुर के 71वें सिटी सिविल और सेशन कोर्ट (सीसीएच) के निर्देश पर सदाशिव नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। आदिवासी बोवी समुदाय के शिकायतकर्ता दुर्गाप्पा ने दावा किया कि 2014 में उन्हें हनी ट्रैप मामले में झूठा फंसाया गया और बाद में IISC के फैकल्टी मेंबर की सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि उन्हें जातिवादी गाली और धमकियां दी गईं। इस मामले में आरोपी अन्य व्यक्तियों में गोविंदन रंगराजन, श्रीधर वारियर, संध्या विश्वेश्वरैया, हरि केवीएस, दासप्पा, बलराम पी, हेमलता मिशी, चट्टोपाध्याय के, प्रदीप डी सावकर और मनोहरन शामिल हैं।
जम्मू में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही तीर्थयात्रियों की एक बस मंगलवार को सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस घटना में बस सवार 13 लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक घायलों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे के नगरोटा में हुई। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज की अन्य बड़ी खबरें… यूपी के कानपुर में घर में ब्लास्ट, कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति की मौत उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार दोपहर को कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति के घर में धमाका हो गया। घटना रेलबाजार के फेथफुलगंज इलाके की है। विस्फोट इतना तेज था कि कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति मोहम्मद रऊफ (65) के चीथड़े उड़ गए। उसका पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही रेलबाजार थाने की पुलिस, फोरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर जांच करने पहुंचा है। पूरी खबर पढ़ें… सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जम्मू संभाग में 20 से ज्यादा सर्च ऑपरेशन जारी भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू संभाग के ऊपरी इलाकों में आतंकवाद के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। डोडा, किश्तवाड़, रामबन, राजौरी, पुंछ, उधमपुर, रियासी और जम्मू सहित क्षेत्रों में 20 से ज्यादा ऑपरेशन चलाए हैं। जम्मू-कश्मीर के बधाल गांव की 3 बहनों की हालत में सुधार, GMC राजौरी में सेपरेट एरिया में रखी गईं जम्मू-कश्मीर के बधाल से रहस्यमयी बीमारी ( संभावित जहर) के कारण तीन बहनों तज़ीम अख्तर (23), खालिदा बेगम (18), नाजिया कौसर (16) को 6 दिन पहले एयर लिफ्ट किया गया था। उन्हें GMC राजौरी लाया गया था। जानकारी के मुताबिक तीनों बहनों की हालत में सुधार है। इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि तीनों को जीएमसी राजौरी में तैयार किए गए सेपरेट एरिया में रखा गया है। मणिपुर पुलिस ने अलग-अलग संगठनों के 2 उग्रवादी गिरफ्तार किए, पिस्टल-कारतूस और वायरलेस सेट बरामद
मणिपुर के थौबल और इंफाल पश्चिम जिलों में अलग-अलग ऑपरेशन में पुलिस ने दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (ताइबांगनगांबा) के मेंबर सापम पैखोम्बा मीतेई (26) को सोमवार को थौबल के वेथौ-थियम आईवीआर से गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से एक वायरलेस हैंडसेट और छह 9 एमएम के कारतूस बरामद हुए हैं। इसके अलावा बैन संगठन KPC के सदस्य समोम डेविडसन मीतेई उर्फ लोया (32) को इंफाल पश्चिम जिले के थोंगजू पेचुलमपाक पुखरी से गिरफ्तार किया गया। ये सिंगजामेई-थोंगजू और आसपास के इलाके में मौजूद दुकानदारों से जबरन वसूली करता था। दिल्ली के बुराड़ी में 4 मंजिला बिल्डिंग गिरी, 2 की मौत 12 रेस्क्यू किए गए, बचाव कार्य जारी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार शाम 7 बजे एक 4 मंजिला बिल्डिंग गिर गई थी। पुलिस का कहना था कि मलबे में 20-22 लोग फंसे हुए हैं, जो यहां काम करने वाले मजदूर हैं। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। 12 लोगों को अबतक रेस्क्यू किया जा चुका है। ये बिल्डिंग ऑस्कर पब्लिक स्कूल के पास कौशिक एन्क्लेव में थी। घटनास्थल पर पुलिस, फायर बिग्रेड की 10 के करीब गाड़ियां और NDRF की टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं। भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी हादसे वाली जगह पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग का निर्माण पूरा हो चुका था। फिनिशिंग के लिए पीओपी का काम चल रहा था। इंफोसिस को-फाउंडर क्रिस गोपालकृष्णन समेत 18 लोगों पर SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज इंफोसिस के को-फाउंडर क्रिस गोपालकृष्णन समेत 18 लोगों पर एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें आईआईएससी के पूर्व निदेशक बलराम का नाम भी शामिल है
। बेंगलुर के 71वें सिटी सिविल और सेशन कोर्ट (सीसीएच) के निर्देश पर सदाशिव नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। आदिवासी बोवी समुदाय के शिकायतकर्ता दुर्गाप्पा ने दावा किया कि 2014 में उन्हें हनी ट्रैप मामले में झूठा फंसाया गया और बाद में IISC के फैकल्टी मेंबर की सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि उन्हें जातिवादी गाली और धमकियां दी गईं। इस मामले में आरोपी अन्य व्यक्तियों में गोविंदन रंगराजन, श्रीधर वारियर, संध्या विश्वेश्वरैया, हरि केवीएस, दासप्पा, बलराम पी, हेमलता मिशी, चट्टोपाध्याय के, प्रदीप डी सावकर और मनोहरन शामिल हैं।