बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के इंडिया हेड व पाकिस्तान में बैठे कुख्यात आतंकी गैंगस्टर हरविंदर रिंदा ने पंजाब में फिरौती मांगने वाले गैंगस्टरों को धमकाया है। इस संबंध में रिंदा की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। जिसमें वह फिरौती मांगने वालों को नैतिकता का पाठ पढ़ा रहा है। रिंदा कह रहा है कि गरीब और मिडिल क्लास परिवारों से फिरौतियां मांगनी बंद करो। किसी बिल्डर, माइनिंग माफिया, शराब ठेकेदार से फिरौती मांगो। किसी MP या MLA से मांगो, जिनकी सेलरी 2-3 लाख रुपए होती है लेकिन वह 5 साल में ही करोड़ों की प्रॉपर्टी बना लेते हैं। रिंदा ने यह भी चेतावनी दी कि अगर किसी ने गरीब या मिडिल क्लास परिवार से फिरौती मांगी या धमकाया तो फिर वह समझ ले कि रिंदा के परिवार से रुपए मांगे हैं। वह इसे ऐलान ए जंग समझ ले। पुलिस के पास लिमिट है, लेकिन मेरे पास नहीं। रिंदा की 10 मिनट की ऑडियो वायरल हुई है। हालांकि दैनिक भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता। जानें आतंकी रिंदा की ऑडियो की अहम बातें… ऑडियो में सुझाव के साथ चेतावनी भी दी छोटे दुकानदारों को परेशान मत करो
रिंदा ने कहा- मैं सिर्फ सिख भाइयों की ही बात नहीं कर रहा, जो दुकान चलाता है। वह कपड़े प्रेस करके डालता है तो इसका ये मतलब नहीं कि उसके पास बहुत पैसे हैं। सभी कारोबार मॉल में चले गए हैं। जो छोटे दुकानदार हैं, उन्हें मत परेशान करो। बड़े कारोबारियों को लूटो। लोग भी खुश होंगे। आपके जानकार भी कहेंगे कि मर्दों वाला काम किया। कोई किश्तों पर चीजें ले रहा है, आप उन्हें भी फोन कर रहे हैं, कि तुम्हारा बच्चा मार देना है, कोई कहता है तुम्हारा परिवार मार देना है। मेरी विनती है सभी को ऐसा ना करो। पंजाब में नए बागी पैदा नहीं हुए। पंजाब में बागी पैदा होते रहे हैं और होते रहेंगे। गरीब को फोन किया तो समझना रिंदा से फिरौती मांगी
रिंदा ने कहा- जितना समय सरकारें जुल्म करेंगी, बागी होंगे। हमारा खून ही ऐसा है कि हम जुल्म बरदाश्त नहीं करते। इसकी गर्मी उबाले मारती है। पहले बागी अमीरों से लूट गरीबों में बांटते थे। ये हमारे राज्य की रीत है, इसे खराब ना करो। लोग अब गालियां निकालने लग गए हैं कि ये क्या काम करने लग गए हो। अगर किसी को पैसों की जरूरत है तो उन्हें लूटो, जिन्होंने गरीबों को लूटा है। अगर कोई गरीब को फोन कर लूटेगा, तो उन्हें मेरी विनती है, अगर फिर भी न समझे तो उन्हें वार्निंग है, कि अगर किसी गरीब को फोन करेगा, तो समझ लो उसे फोन नहीं गया, मेरा ही परिवार है। पैसे फिर उनसे ना लेना, मेरे से लेना। जैसे हथियार तुमने उठाए हैं, वैसे ही मैंने उठाए हैं। पहले इक्का-दुक्का होते थे, अब हर किसी ने काम पकड़ लिया
रिंदा ने कहा- पहले फोन इक्का-दुक्का होते थे, लेकिन अब तो हर किसी ने काम पकड़ लिया है। पहले तो जिले में भगौड़े थे, अब तो हर 4-5 गांव में कोई भगौड़ा है। अगर कोई सरपंच बना है तो उसके पास कितने पैसे होंगे। उसने अगर हेराफेरी भी कर ली तो कितने पैसे खा गया होगा, 5-7 लाख की ग्रांट खा गया होगा। एक अब ये देखा-देखी दौड़ लग गई है। इसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई गरीब को परेशान करेगा तो ये लड़ाई जो सरकार के साथ है और आपसी दुश्मनी में हम कभी पड़े नहीं। जिस रास्ते पर तुम चले हो, उसी पर मैं भी हूं
रिंदा ने कहा- अगर अब धक्का करोगे, गरीबों को परेशान करेगा, अगर कोई ऐसा करेगा तो उसके सामने हम खड़े हैं। ये वार्निंग है, फिर ना कहना पता नहीं चला। जिस रास्ते तुम चले हो, हम उसी रास्ते पर चल रहे हैं। जवाब भी उसी तरह से आएगा। तुम फोन करके कहते हो कि परिवार मार देना, ये याद रखना कि तुम्हारे भी परिवार पीछे हैं। पुलिस के पास तो लिमिट है, जिस तरह तुम्हारे पास लिमिट नहीं, तो हमारे पास भी लिमिट नहीं है। अगर किसी के बच्चे के बारे में कहते हैं तो अपने परिवारों के बच्चों को भी देख लेना। अगर तुम्हारे घर कोई नहीं तो तुम्हारे रिश्तेदार भी हैं। बस ये मेरी विनती है। ये ऐलान इसलिए है कि जिसे समझ नहीं आ रहा, वे समझ ले। ये ऐलान है जंग का। कौन है आतंकी रिंदा, जो फिरौती मांगने वालों के पीछे पड़ा
बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के इंडिया हेड व पाकिस्तान में बैठे कुख्यात आतंकी गैंगस्टर हरविंदर रिंदा ने पंजाब में फिरौती मांगने वाले गैंगस्टरों को धमकाया है। इस संबंध में रिंदा की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। जिसमें वह फिरौती मांगने वालों को नैतिकता का पाठ पढ़ा रहा है। रिंदा कह रहा है कि गरीब और मिडिल क्लास परिवारों से फिरौतियां मांगनी बंद करो। किसी बिल्डर, माइनिंग माफिया, शराब ठेकेदार से फिरौती मांगो। किसी MP या MLA से मांगो, जिनकी सेलरी 2-3 लाख रुपए होती है लेकिन वह 5 साल में ही करोड़ों की प्रॉपर्टी बना लेते हैं। रिंदा ने यह भी चेतावनी दी कि अगर किसी ने गरीब या मिडिल क्लास परिवार से फिरौती मांगी या धमकाया तो फिर वह समझ ले कि रिंदा के परिवार से रुपए मांगे हैं। वह इसे ऐलान ए जंग समझ ले। पुलिस के पास लिमिट है, लेकिन मेरे पास नहीं। रिंदा की 10 मिनट की ऑडियो वायरल हुई है। हालांकि दैनिक भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता। जानें आतंकी रिंदा की ऑडियो की अहम बातें… ऑडियो में सुझाव के साथ चेतावनी भी दी छोटे दुकानदारों को परेशान मत करो
रिंदा ने कहा- मैं सिर्फ सिख भाइयों की ही बात नहीं कर रहा, जो दुकान चलाता है। वह कपड़े प्रेस करके डालता है तो इसका ये मतलब नहीं कि उसके पास बहुत पैसे हैं। सभी कारोबार मॉल में चले गए हैं। जो छोटे दुकानदार हैं, उन्हें मत परेशान करो। बड़े कारोबारियों को लूटो। लोग भी खुश होंगे। आपके जानकार भी कहेंगे कि मर्दों वाला काम किया। कोई किश्तों पर चीजें ले रहा है, आप उन्हें भी फोन कर रहे हैं, कि तुम्हारा बच्चा मार देना है, कोई कहता है तुम्हारा परिवार मार देना है। मेरी विनती है सभी को ऐसा ना करो। पंजाब में नए बागी पैदा नहीं हुए। पंजाब में बागी पैदा होते रहे हैं और होते रहेंगे। गरीब को फोन किया तो समझना रिंदा से फिरौती मांगी
रिंदा ने कहा- जितना समय सरकारें जुल्म करेंगी, बागी होंगे। हमारा खून ही ऐसा है कि हम जुल्म बरदाश्त नहीं करते। इसकी गर्मी उबाले मारती है। पहले बागी अमीरों से लूट गरीबों में बांटते थे। ये हमारे राज्य की रीत है, इसे खराब ना करो। लोग अब गालियां निकालने लग गए हैं कि ये क्या काम करने लग गए हो। अगर किसी को पैसों की जरूरत है तो उन्हें लूटो, जिन्होंने गरीबों को लूटा है। अगर कोई गरीब को फोन कर लूटेगा, तो उन्हें मेरी विनती है, अगर फिर भी न समझे तो उन्हें वार्निंग है, कि अगर किसी गरीब को फोन करेगा, तो समझ लो उसे फोन नहीं गया, मेरा ही परिवार है। पैसे फिर उनसे ना लेना, मेरे से लेना। जैसे हथियार तुमने उठाए हैं, वैसे ही मैंने उठाए हैं। पहले इक्का-दुक्का होते थे, अब हर किसी ने काम पकड़ लिया
रिंदा ने कहा- पहले फोन इक्का-दुक्का होते थे, लेकिन अब तो हर किसी ने काम पकड़ लिया है। पहले तो जिले में भगौड़े थे, अब तो हर 4-5 गांव में कोई भगौड़ा है। अगर कोई सरपंच बना है तो उसके पास कितने पैसे होंगे। उसने अगर हेराफेरी भी कर ली तो कितने पैसे खा गया होगा, 5-7 लाख की ग्रांट खा गया होगा। एक अब ये देखा-देखी दौड़ लग गई है। इसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई गरीब को परेशान करेगा तो ये लड़ाई जो सरकार के साथ है और आपसी दुश्मनी में हम कभी पड़े नहीं। जिस रास्ते पर तुम चले हो, उसी पर मैं भी हूं
रिंदा ने कहा- अगर अब धक्का करोगे, गरीबों को परेशान करेगा, अगर कोई ऐसा करेगा तो उसके सामने हम खड़े हैं। ये वार्निंग है, फिर ना कहना पता नहीं चला। जिस रास्ते तुम चले हो, हम उसी रास्ते पर चल रहे हैं। जवाब भी उसी तरह से आएगा। तुम फोन करके कहते हो कि परिवार मार देना, ये याद रखना कि तुम्हारे भी परिवार पीछे हैं। पुलिस के पास तो लिमिट है, जिस तरह तुम्हारे पास लिमिट नहीं, तो हमारे पास भी लिमिट नहीं है। अगर किसी के बच्चे के बारे में कहते हैं तो अपने परिवारों के बच्चों को भी देख लेना। अगर तुम्हारे घर कोई नहीं तो तुम्हारे रिश्तेदार भी हैं। बस ये मेरी विनती है। ये ऐलान इसलिए है कि जिसे समझ नहीं आ रहा, वे समझ ले। ये ऐलान है जंग का। कौन है आतंकी रिंदा, जो फिरौती मांगने वालों के पीछे पड़ा